UPMSP UP Board Exam 2025 : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर नहीं अपडेट जारी कर दी है। हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षार्थी की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए कुछ आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिसकी विस्तृत जानकारी इस लेख के माध्यम से दी जा रही है।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों के प्रश्न पत्र 12 फरवरी 2025 से माध्यमिक शिक्षा परिषद सभी जिलों में भेजने वाला है। यूपी बोर्ड की तरफ से माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने सभी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशकों, उप शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक को यह निर्देश 16 जनवरी 2025 को दिए गए है।
बोर्ड ने अधिकारियों, केंद्र व्यवस्थापक, डीआईओएस सहित विद्यार्थियों के लिए भी सूचना जारी कर दी है। अगर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको भी जानकारी अवश्य होनी चाहिए अन्यथा बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक नहीं की जाएगी। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट बता दिया है कि बोर्ड के निर्देश का पालन न करने वाले विद्यार्थी यो के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

UPMSP UP Board Exam 2025 : नकल करने पर नहीं चेक होगी कॉपी
माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 24 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ा जाता है तो बोर्ड उस विद्यार्थी की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं करेगा। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया तथा अन्य प्लेटफार्म पर भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही है।
जिसे बोर्ड द्वारा स्पष्ट किया जाना आवश्यक है। इसी पर बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा की संशोधित नियमावली के अनुसार दंड व जुर्माना उन पर नहीं लगाया जाएगा जो शैक्षणिक, व्यवसायिक, तकनीकी या अन्य योग्यता के लिए परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। परीक्षार्थी उत्तर देने के लिए अनुचित साधनों का प्रयोग करने या निकल में लिप्त पाए जाते हैं, तो उनके उत्तर पुस्तिका चेक नहीं की जाएगी।
इसलिए विद्यार्थियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि परीक्षा के समय बिल्कुल भी नकल न करें और ना ही किसी अन्य विद्यार्थी को नकल कराएं। अन्यथा माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से सख्त कार्रवाई करते हुए विद्यार्थी की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। नकल कराने वाले व्यक्ति पर एक करोड़ का जुर्माना तथा कारावास का प्रावधान बोर्ड द्वारा किया गया है।
12 से 16 फरवरी के बीच सभी जिलों में पहुंच जाएंगे प्रश्न पत्र
24 फरवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से सही 75 जिलों में 12 फरवरी से 16 फरवरी 2025 के बीच पहुंचा दिए जाएंगे। प्रश्न पत्र की सुरक्षा एवं रखरखाव के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डीआईओएस को भी निर्देश दे दिया गया है। सभी जिम्मेदार अधिकारियों को प्रश्न पत्र पहुंचने पर कड़ी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में रखना होगा।

सभी 75 जिलों में प्रश्न पत्र पहुंचने से पहले जिला विद्यालय निरीक्षकों DIOS को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थापित करनी होगी। साथ ही स्ट्रांग रूम पर सशस्त्र पुलिस पर भी मौजूद होनी चाहिए। स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र रखने से पहले दरवाजे खिड़की अच्छी तरीके से चेक करें। नमी, चूहों, वर्षा, दीमक आदि का भी ध्यान रखना होगा।
परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र पहुंचने से 3 दिन पहले स्ट्रांग रूम में व्यवस्थापित कर लेने होंगे। प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम में पहुंचने पर उसकी निगरानी 24 घंटे एवं सातों दिन सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। पेपर लीक की आशंका को खत्म करने के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र पहुंचने की तिथि से आवश्यकता अनुसार टीम गठित कर उसकी निगरानी की जाएगी।
जब तक यूपी बोर्ड परीक्षा समाप्त नहीं हो जाती किसी भी जिले के DIOS को जिला छोड़ने की अनुमति अवकाश के दिन भी नहीं दी जाएगी। विशेष स्थितियों में ही यह अवकाश दिया जा सकता है। जिला विद्यालय निरीक्षा के पास प्रश्न पत्र पहुंचने पर स्ट्रांग रूम के पास हमेशा कोई ना कोई राजपत्रिक अधिकारी का मौजूद होना आवश्यक है।
प्रश्न पत्र ले जाने वाले वाहक से नहीं पूछा जाएगा नाम और पता
प्रश्न पत्र ले जाने वाले वाहक से कोई भी अधिकारी या व्यक्ति उसका नाम या पता नहीं पूछ सकते हैं। प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका पर लगाने वाली बंडल स्लिप वह सभी जनपदों में लेकर पहुंचेंगे। वाहक के पहुंचने पर अनलोडिंग का काम जिले में उपलब्ध राजकीय कर्मचारियों से कराया जाएगा।