Up Scholarship Suspected List 2025 : Enrollment/Roll Number/Marks Not Matched With University Upload Data, जल्दी करें ये काम

Up Scholarship Suspected List 2025 : छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करने वाले Post Matric Other Than Inter स्टूडेंट उनका यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस आ गया है। विद्यार्थी fresh तथा renewal के लिए अलग-अलग जारी की गई लिंक से लॉगिन कर स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस वर्ष विद्यार्थियों के स्टेटस में अलग-अलग समस्याएं देखने को मिल रही हैं।

समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी की गई यूपी स्कॉलरशिप सस्पेक्टेड लिस्ट में विद्यार्थियों को उनके स्टेटस की जानकारी दी जा रही है। हालांकि विद्यार्थी स्वयं से वेबसाइट से लॉगिन कर अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस वर्ष विद्यार्थियों को Enrollment/Roll Number/Marks Not Matched With University Upload Data जैसी समस्या अधिक देखने को मिल रही है।

अगर आपके भी करंट स्टेटस में एनरोलमेंट नंबर, रोल नंबर या मार्क नॉट मैच, जैसी समस्याएं देखने को मिल रही है तो आपको क्या करना है, इसकी जानकारी आगे दी जा रही है। यदि इन समस्याओं को सही नहीं करते हैं तो यूपी स्कॉलरशिप आपके बैंक खाते में नहीं भेजी जाएगी। इस समस्या का समाधान विद्यार्थियों को यहां स्टेप बाई स्टेप बताया जा रहा है, घर बैठे अपने अपनी स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन कर स्टेटस वेरीफाई करवा सकते हैं।

Up Scholarship Suspected List 2025 : Overview

छात्रवृत्तियूपी छात्रवृत्ति 2024-25
कैटिगरीGeneral / OBC / SC / ST / Minority तथा EWS
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2025Released
Current StatusEnrollment/Roll Number/Marks Not Matched With University Upload Data
करेक्शन डेट5 फरवरी से 10 फरवरी 2025
आधिकारिक वेबसाइटscholarship.up.gov.in
Up Scholarship Suspected List
Up Scholarship Suspected List

Up Scholarship Suspected List 2025

यूपी छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण करने वाले विद्यार्थियों के एप्लीकेशन फॉर्म समाज कल्याण विभाग द्वारा वेरीफाई किया जा रहे हैं। इसी क्रम में जिन विद्यार्थियों की एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ गड़बड़ी हुई है उनके नाम सस्पेक्टेड लिस्ट में शामिल करके जारी कर दिए गए हैं। आपका नाम इस लिस्ट में आया है या नहीं इसकी जानकारी अपने एप्लीकेशन फॉर्म में लॉगिन करके चेक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर लोगिन करने के करंट स्टेटस में यह देखने को मिलेगा कि आपके एप्लीकेशन फॉर्म में किस प्रकार की त्रुटि हुई है। यदि करंट स्टेटस में किसी प्रकार का एरर देखने को मिलता है तो वह स्पष्ट हो जाएगा कि आपका नाम भी यूपी स्कॉलरशिप की सस्पेक्ट लिस्ट में शामिल कर दिया गया है।

एप्लीकेशन फॉर्म में हुई त्रुटि के अनुसार आप 10 फरवरी तक ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं। समाज कल्याण विभाग में विद्यार्थियों को अपने स्तर पर करेक्शन करने के लिए 10 फरवरी 2025 तक का समय दिया है। इस लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को अधिकतर Enrollment/Roll Number/Marks Not Matched With University Upload Data या caste certificate not matched with revenue data की एरर मिल रही है।

Up Scholarship Suspected List 2025
Up Scholarship Suspected List 2025

Enrollment/Roll Number/Marks Not Matched With University Upload Data

यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले पोस्ट मैट्रिक Other than inter के जिन विद्यार्थियों के करंट स्टेटस में Enrollment/Roll Number/Marks Not Matched With University Upload Data की समस्या देखने को मिल रही है उन्हें 10 फरवरी 2025 से पहले अपने अप स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन छात्रवृत्ति एवं संस्कृति पूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in से करना होगा।

इस समस्या का मतलब क्या होता है कि आपके एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए एनरोलमेंट नंबर, रोल नंबर या आपकी पिछली कक्षा के अंक यूनिवर्सिटी या कॉलेज के डेटा से मैच नहीं कर रहे हैं। अर्थात अपने जो डाटा एप्लीकेशन फॉर्म में दिया है, उसमें कुछ त्रुटि हुई है। इस समस्या को सही करने के लिए विद्यार्थियों को अपने अप स्कॉलरशिप फॉर्म में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई तिथि के भीतर करेक्शन करना होगा।

यदि आपने कॉलेज के माध्यम से अपना यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरवारा है तो एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड पता करके पोर्टल पर लॉगिन कर स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी कॉलेज के माध्यम से करेक्शन करवा सकते हैं। करेक्शन करने के पश्चात फाइनल सबमिट करें तथा प्रिंटआउट अपने कॉलेज में जमा कर दें। ऐसा करने के कुछ दिन बाद ही आपका स्टेटस समाज कल्याण विभाग द्वारा वेरीफाई कर दिया जाएगा।

यूपी स्कॉलरशिप Suspected List में नाम आने पर क्या करें?

यूपी स्कॉलरशिप Suspected List में नाम आने पर विद्यार्थियों को अपने स्तर पर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके अपने यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म में संशोधन करना होगा। विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में हुई त्रुटि के अनुसार ही एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना होगा तथा अंत में फाइनल सबमिट कार्ड हार्ड कॉपी अपने कॉलेज में जमा करनी होगी।

Enrollment/Roll Number/Marks Not Matched With University Upload Data कैसे सही करें?

जिन विद्यार्थियों के यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म में “Enrollment/Roll Number/Marks Not Matched With University Upload Data” उन्हें अपने एप्लीकेशन फॉर्म में इसे यहां बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके सुधार करना है। पंजीकरण संख्या तथा पासवर्ड अपने पास रखते हुए विद्यार्थी निम्न प्रक्रिया अपनाएं –

  • स्टेप 1 – छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2 – मुख्य पेज पर दिए गए स्टूडेंट विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 – Fresh तथा Renewal कैटिगरी के अनुसार विकल्प का चयन करें।
  • स्टेप 4 – लॉगिन पेज में अपना एप्लीकेशन नंबर पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें।
  • स्टेप 5 – लॉगिन होने पर आपके सामने कलेक्शन करने का विकल्प आ जाएगा उसे पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6 – एप्लीकेशन फॉर्म में हुई त्रुटि को सुधार कर सही डाटा अपलोड करें।
  • स्टेप 7 – अंत में फाइनल सबमिट कर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
  • स्टेप 8 – कॉलेज से एप्लीकेशन फॉर्म फॉरवर्ड हो जाने पर समाज कल्याण विभाग द्वारा स्टेटस वेरीफाई कर दिया जाएगा।
  • स्टेप 9 – इस प्रकार विद्यार्थी Enrollment/Roll Number/Marks Not Matched With University Upload Data को सही कर सकते हैं।

यूपी छात्रवृत्ति के लिए संशोधन General / OBC / SC / ST तथा EWS कैटिगरी के विद्यार्थी 5 फरवरी से 10 फरवरी 2025 के बीच कर सकते हैं। यदि वेबसाइट पर लोगों करते समय We Are Sorry जैसी समस्या देखने को मिल रही है तो प्रयास करें की एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन रात्रि के समय करें। यदि एप्लीकेशन फॉर्म में हुई त्रुटि को सुधार नहीं जाता है तो समाज कल्याण विभाग आपकी एप्लीकेशन फॉर्म को रिजेक्ट कर देगा।

Up Scholarship Correction Links (Fresh Candidate)
Up Scholarship Correction Links (Renewal Candidate)
Official Website

Leave a Comment