Up Scholarship Status 2025 Check : समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड तथा उत्तर प्रदेश में किसी भी कोर्स के तहत अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई में सहायता प्रदान करने के लिए यूपी छात्रवृत्ति स्कीम के तहत स्कॉलरशिप प्रदान करता है। वर्ष 2024 25 के लिए अप स्कॉलरशिप फॉर्म भरने वाले विद्यार्थी यहां से अपना करंट “यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2025” चेक करें।
स्टेटस में जिन विद्यार्थियों के फॉर्म जिले से वेरीफाई दिखाई देंगे उनकी छात्रवृत्ति बैंक खाते में आधार समय तक भेज दी जाएगी। वहीं अगर आपका स्टेटस वेरीफाई नहीं दिखता है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलती है तो 20 जनवरी से 5 फरवरी तक निर्धारित किए करेक्शन डेट के अंतर्गत अपनी यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।
स्कॉलरशिप के अंतर्गत कई कक्षाओं के विद्यार्थी शामिल होते हैं जैसे प्री मैट्रिक (कक्षा 9वीं 10वीं) , पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11वीं 12वीं) तथा Other than post matric (BA, BSc, Bcom, तथा अन्य डिग्री या डिप्लोमा कोर्स) । अगर आप इनमें से किसी भी कक्षा में अध्ययन करते हुए स्कॉलरशिप फॉर्म भर चुके हैं तो यहां दी गई लिंक से यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2024-25 चेक करें।
Up Scholarship Status 2025 : Overview
स्कीम का नाम | यूपी छात्रवृत्ति-उत्तर प्रदेश सरकार |
उद्देश्य | आर्थिक सहायता प्रदान करना |
सरकार | उत्तर प्रदेश सरकार |
विभाग | समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश |
आधिकारिक पोर्टल | छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश (Scholarship and Fee Reimbursement Online System) |
वित्तीय वर्ष | 2024-25 |
लेख का प्रकार | Scholarship Status (Application Status 2024-25) |
यूपी स्कॉलरशिप आवेदन 2024-25 | 1 जुलाई 2024 से प्रारंभ |
कक्षा | Pre Matric, Post Matric & Other Than Post Matric |
यूपी स्कॉलरशिप कब तक आएगी? | 20 मार्च 2025 तक |
Up Scholarship Status 2025 | Check Direct Link Given Below |
आधिकारिक वेबसाइट | https://scholarship.up.gov.in/ |
Up Scholarship Status 2025 Check
Up Scholarship Status 2025 Check : छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश उनकी आधिकारिक पोर्टल पर यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के डायरेक्ट लिंक सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग सक्रिय की जाती है। जैसा की स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन एक जुलाई 2024 से किया जा रहे हैं। प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक के लिए आवेदन तिथि समाप्त हो चुकी है।
ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन यूपी स्कॉलरशिप के लिए हुआ है फिर चाहे वह Fresh Candidate हो अथवा Renewal Candidate अपना स्कॉलरशिप स्टेटस ऑनलाइन अवश्य चेक करें। अन्यथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर समाज कल्याण विभाग द्वारा आपके बैंक खाते में स्कॉलरशिप का पैसा नहीं भेजा जाएगा।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर जन्मतिथि तथा पासवर्ड की आवश्यकता होगी। यहां स्टेटस चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक पोस्ट मैट्रिक आदि के Fresh अथवा Renewal कैंडिडेट दोनों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। स्कॉलरशिप की लेटेस्ट जानकारी के लिए टेलीग्राम अथवा व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।
Up Pre Matric Scholarship Status 2024-25
Pre Matric Status: यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत कक्षा 9 तथा 10 के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। Pre matric के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन एक जुलाई 2024 से शुरू किए गए थे जो आप समाप्त हो गए हैं। तथा काफी विद्यार्थियों के खाते में स्कॉलरशिप का पैसा भी भेजा जा रहा है। कक्षा 9, 10 के विद्यार्थी यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्टेटस 2024-25 लिंक से चेक करें।
Up Scholarship Status 2024-25 Post Matric
Post Matric Status: यूपी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत कक्षा 11 तथा 12 के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को अप स्कॉलरशिप स्टेटस 2024-25 पोस्ट मैट्रिक के लिंक से चेक करनी होगी। स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया सभी प्रकार के विद्यार्थियों के लिए समान ही होती है। जो विस्तारपूर्वक आगे बताई गई है।
Up Scholarship Status 2024-25 Other Than Post Matric
यूपी स्कॉलरशिप Other Than Post Matric के तहत उन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है, जो कक्षा 12वीं के बाद किसी ग्रेजुएशन कोर्स जैसे बीए बीएससी बीकॉम आदि अथवा किसी डिग्री डिप्लोमा कोर्स के लिए अध्ययन कर रहे हैं। यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2024-25 Other Than Post Matric चेक करने की लिंक आगे दी जा रही है।
Up Scholarship Status 2024-25 Fresh / Renewal Candidate
यूपी स्कॉलरशिप के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा सभी श्रेणी के अंतर्गत फ्रेश तथा renewal कैंडिडेट होते हैं। प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा other than post matric के अंतर्गत अध्ययन कर रहे विद्यार्थी जो प्रथम बार स्कॉलरशिप का फॉर्म भरे हैं वह Fresh Candidate की श्रेणी में आते हैं।
तथा जो विद्यार्थी pre matric, post matric तथा other than post matric में पढ़ते पिछले वर्ष स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन किए थे, वह Renewal कैंडिडेट की श्रेणी में आते हैं। जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी सभी कैटिगरी के विद्यार्थियों को अपने अनुसार लिंक का चयन करते हुए यूपी छात्रवृत्ति स्टेटस चेक करना होगा।
Fresh Candidate Login : (Class 9th 10th 11th 12th & Other)
- Pre-Matric Student Login
- Intermediate Student Login
- Post-Matric Other Than Inter Student Login
- Post-Matric Other State Student Login
Renewal Candidate Login : (Class 9th 10th 11th 12th & Other)
- Prematric Student Login
- Intermediate Student Login
- Postmatric OtherThan Inter Student Login
- Postmatric Other State Student Login
Up Scholarship Status 2025 Check Kaise Kare Online?
विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने की सुविधा स्कॉलरशिप की आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। निम्नलिखित स्टेप्स के जरिए विद्यार्थी स्वयं से किसी भी कक्षा का यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं –
- स्टेप 1 – छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2 – मुख्य पेज पर मेनू बार में दिए गए “Status” लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3 – अब ड्रॉप डाउन मेनू में दिख रहे “Application Status 2024-25” लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 4 – स्क्रीन पर नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- स्टेप 5 – रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि तथा कैप्चा कोड भरकर Search बटन पर क्लिक कर दें।
- स्टेप 6 – आपका प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक अथवा Other Than Post Matric यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म 2025 आ जाएगा।
- स्टेप 7 – फॉर्म में स्क्रोल करे नीचे जाएं तथा स्टेटस ऑप्शन में यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करें।
- स्टेप 8 – स्टेटस में किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है तो करेक्शन के समय सुधार कर लें।
- स्टेप 9 – इस तरह से विद्यार्थी स्वयं “यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2025” ऑनलाइन चेक करें।
Note: जिन छात्र छात्राओं के डॉक्यूमेंट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अथवा जिनके बैंक खाते एनपीसीआई (NPCI) से मैप्ड या आधार सीडिंग (Aadhar Seeding) नहीं हुई है, उनके बैंक खाते में समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (DWO) की तरफ से यूपी स्कॉलरशिप का पैसा नहीं भेजा जाएगा। यूपी स्कॉलरशिप 20 मार्च 2025 तक सभी के खाते में आ जाएगी।
Useful Links |
---|
Up Scholarship Status 2024-25 |
Up Scholarship Kab Aayegi 2025 |
Up Scholarship Last Date 2025 |
Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website “myupboard.com” related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad’s & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education’s news.