Up Scholarship Scheme : उत्तर प्रदेश सरकार ने इंटरमीडिएट से परास्नातक तक की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों की पूरी फीस जमा करने हेतु यूपी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत इस योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत इंटरमीडिएट से परास्नातक तक की पढ़ाई करने पर जो फीस लगेगी उसकी भरपाई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। योजना के लिए पात्रता तथा अन्य जानकारी आगे देखें।
सरकार की तरफ से यह योजना कुछ विशेष वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ही लाई गई है। ऐसे में अगर आप भी उत्तर प्रदेश में अध्यनरत विद्यार्थी हैं, तो इस योजना का लाभ लेने से पहले आपको अपनी पात्रता तथा इससे मिलने वाले लाभ की जानकारी लेनी होगी। यूपी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत विद्यार्थियों की 50000 तक की फीस उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भरी जाएगी।
ऐसे में जिन विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है उनके लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि वह अब बिल्कुल मुफ्त में इंटरमीडिएट से परास्नातक तक की पढ़ाई कर सकते हैं। यूपी स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत इस योजना को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा मंजूरी दे दी गई है। जिन वर्ग के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा उनके नाम आगे लेख में देख सकते हैं।
Up Scholarship Scheme : Overview
Name Of Scheme | Up Scholarship Scheme |
Government | Uttar Pradesh |
Beneficiaries | निषाद, मांझी, धीगर, रैकतार, बिंद, कश्यप, केवट, मत्स्य आखेटक, तुराहा, तुरेहा, कहार, गोडिया, मल्लाह समुदाय |
Year | 2025 |
Amount | Till ₹50,000 |
Class | इंटरमीडिएट से परास्नातक तक |

Up Scholarship Scheme
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति स्कीम के तहत इंटरमीडिएट से परास्नातक तक की में लगने वाली फीस की भरपाई करने के लिए बनाई गई इस योजना को उत्तर प्रदेश राज्यपाल द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत ₹10000 से ₹50000 तक की शुल्क प्रतिपूर्ति की जाएगी। इसका लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा जो अन्य किसी योजना के तहत लाभ नहीं ले रहे हैं।
योजना मत्स्यपालकों के बच्चों की फीस भरपाई के लिए लाई गई है। हालांकि इसके तहत निषाद, मांझी, धीगर, रैकतार, बिंद, कश्यप, केवट, मत्स्य आखेटक, तुराहा, तुरेहा, कहार, गोडिया, मल्लाह समुदाय के बच्चों को भी लाभ दिया जाएगा। 2 लाख से कम आने वाले मत्स्यपालकों के बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विभाग के पोर्टल पर कर सकेंगे।
यदि आप भी इन समुदाय के तहत आते हैं, तो यूपी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत आवेदन कर इसका लाभ ले सकेंगे। ध्यान दें कि इस योजना का लाभ विद्यार्थियों को दिया जाएगा जो किसी अन्य प्रकार की सरकारी योजना के तहत पंजीकृत नहीं है या कोई अन्य स्कीम का लाभ नहीं ले रहे हैं। यदि किसी अन्य स्कीम का लाभ ले रहे हैं तो इससे वंचित हो जाएंगे।
Up Scholarship Scheme की पात्रता
यूपी स्कॉलरशिप स्कीम के लिए पात्रता आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र से निर्धारित की जाएगी। अपनी पात्रता के लिए एसडीएम द्वारा आए तथा जाति प्रमाण पत्र देना होगा। आय प्रमाण पत्र में वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए। यदि किसी विद्यार्थी को अन्य पिछड़ा वर्ग समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार या भारत सरकार द्वारा शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए किसी योजना का लाभ मिल रहा है तो इसके लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।
ऐसे मिलेगा यूपी स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ
इस स्कीम के तहत इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को चार श्रेणी में शुल्क प्रतिकृति की जाएगी। इंटरमीडिएट या उसके समक्ष तकनीकी पाठ्यक्रमों में लगने वाली फीस या 10000 में से जो कम होगा, उसकी शुल्क प्रतिपूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में पाठ्यक्रमों के अनुसार शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
परास्नातक स्तर पर तकनीकी पाठ्यक्रमों में लगने वाली फीस या ₹50000 में से जो काम होगा, उसकी प्रतिपूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। परास्नातक स्तर पर गैर तकनीकी पाठ्यक्रमों में लगने वाली फीस या 30000 में से जो काम होगा, उसकी शुल्क प्रतिपूर्ति की जाएगी। स्नातक स्तर पर गैर तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए दिया जाने वाला शुल्क या 50000 में से जो काम होगा उसकी भरपाई की जाएगी।
यूपी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत विद्यार्थियों के पंजीकरण विभाग की पोर्टल पर किए जाएंगे। विद्यार्थी स्वयं से अथवा किसी साइबर कैफे से भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। छात्रवृत्ति से जुड़े सभी खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं। साथ ही यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट भी विजिट करते रहे।