UP Scholarship Renewal Form Kaise Bhare 2025: 9, 10, 11, 12 & Other Than Inter रिन्यूअल फॉर्म ऐसे भरें

By: SUCHIT

On: August 16, 2025

Follow Us:

UP Scholarship Renewal Form Kaise Bhare

UP Scholarship Renewal Form Kaise Bhare 2025: यूपी स्कॉलरशिप के लिए फ्रेस तथा रिन्यूअल दो कैटिगरी के फॉर्म भरे जाते हैं। अगर आप कक्षा 10 12 या इसके अलावा अन्य कोर्स में द्वितीय तृतीय वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं तो आपको यूपी स्कॉलरशिप के लिए रिन्यूअल फॉर्म भरना होगा। यूपी स्कॉलरशिप रिन्यूअल फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया यहां बताई जा रही है।

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए इस बार काफी नियमों में बदलाव किए गए हैं। इसलिए आपको बिल्कुल ध्यान पूर्वक यहां दी गई जानकारी को पढ़कर आवेदन करना है। जैसा कि इस बार फॉर्म भरने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए पहले आप रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके कक्षा 10 12 के अलावा बीए, बीएससी, बीकॉम, एमएससी, एमए, एमकॉम, बीएससी नर्सिंग, बी फार्मा, डी फार्मा, बीए LLB, आदि किसी भी कोर्स में अध्ययन कर रहे स्टूडेंट रिन्यूअल फॉर्म को ऐसे ही अपने मोबाइल फोन से आसानी से भर सकते हैं।

UP Scholarship Renewal Form 2025-26 : Overview

छात्रवृत्तियूपी छात्रवृत्ति 2025 26
विभागसमाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश
उद्देश्यआर्थिक सहायता प्रदान करना
कक्षा10वीं 12वीं, Other Than Inter
स्कॉलरशिप आवेदन की प्रारंभिक तिथि2 जुलाई 2025
रजिस्ट्रेशन और आवेदन की अंतिम तिथि10th 12th – 30 अक्टूबर 2025
Other Than Inter – 20 दिसंबर 2025
आर्टिकल का प्रकारयूपी स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें?
फॉर्म टाइपRenewal Form
आधिकारिक वेबसाइटscholarship.up.gov.in

UP Scholarship Renewal Form Kaise Bhare 2025?

यूपी छात्रवृत्ति का रिनुअल फॉर्म विद्यार्थी निम्न प्रकार से भर सकते हैं।

  • सबसे पहले छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • मुख्य पेज पर Student विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अब LOGIN RENEWAL विकल्प चुनें।
  • “PREMATRIC STUDENTS, POSTMETRIC STUDENTS, POSTMETRIC OTHER THAN INTER STUDENTS, POSTMETRIC OTHER STATE STUDENTS” में से अपनी कक्षा के अनुसार लिंक पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर लॉगिन पेज आ जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन संख्या, ओटर नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
  • आपका आवेदन फॉर्म आ जाएगा, जो पहले से ही सभी चरण पूरा भरा हुआ दिखेगा।
  • अब सिर्फ आपको अपने आवेदन फार्म को फाइनल प्रिंटआउट निकाल कर कॉलेज में जमा करना है।
  • इस प्रकार से रिन्यूअल विद्यार्थियों को यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म इस वर्ष भर जाएगा।

पिछले वर्ष तक यूपी छात्रवृत्ति के रेनवाल विद्यार्थियों का फॉर्म भरने के लिए लॉगिन करने के बाद कुछ चरण में जानकारी दर्ज करनी होती थी और जानकारी में बदलाव करने का विकल्प दिया जाता था। परंतु इस बार सिर्फ आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर कॉलेज में जमा करना है। आगे की प्रक्रिया कॉलेज द्वारा की जाएगी।

Useful Links

PREMATRIC (10th) Students ApplyClick Now
POSTMETRIC (12th) STUDENTSClick Now
POSTMETRIC OTHER THAN INTER STUDENTSClick Now
POSTMETRIC OTHER STATE STUDENTSClick Now
Official WebsiteVisit
Join GroupWhatsApp | Telegram

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की अंतिम तिथि प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के लिए 30 अक्टूबर और अन्य विद्यार्थियों के लिए 20 दिसंबर 2025 है।

यूपी स्कॉलरशिप के लिए रिन्यूअल फॉर्म कैसे करें?

यूपी स्कॉलरशिप के लिए रिन्यूअल फॉर्म यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके भर सकते हैं।

Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website "myupboard.com" related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad's & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education's news.

Leave a Comment