UP Scholarship Payment Status 2025 – अभी चेक करें यूपी स्कॉलरशिप का पैसा ऑनलाइन

By: Suchit

On: October 18, 2025

Follow Us:

UP Scholarship Payment Status 2025

UP Scholarship Payment Status 2025: यूपी छात्रवृत्ति 2025 26 के लिए फॉर्म भरने वाले प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा पहले चरण में 2 अक्टूबर को धनराशि ट्रांसफर की गई है। अगर आपने भी यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था तो यहां से स्कॉलरशिप का पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड कक्षा 9 10 11 12 के विद्यार्थियों को पहले चरण में 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति का पैसा दिया गया है। अगर आपके भी आवेदन सितंबर महीने तक कॉलेज और डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर कमेटी द्वारा फॉरवर्ड और अप्रूव कर दिए गए थे तो अवश्य ही स्कॉलरशिप आ गई होगी। इसलिए आप सभी यहां से “UP Scholarship Payment Status” देखें।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

UP Scholarship Payment Status 2025: Overview

Scholarship Nameछात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली
(Scholarship and Fee Reimbursement Online System)
Year2025-26
Up Scholarship Payment Date1st Phase – 2 October 2025
ClassPre Matric (9th 10th)
Post Matric (11th, 12th)
Up Scholarship Apply Last Date30 October 2025
Official Websitescholarship.up.gov.in
Scholarship Payment Check ViaAccount Number

UP Scholarship Payment Status 2025

यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए PFMS पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आप सभी को अपना अकाउंट नंबर दर्ज करके पेमेंट चेक करना है इसकी पूरी प्रक्रिया आगे आर्टिकल में दी जा रही है। यूपी बोर्ड कक्षा 9, 10, 11, 12 के अलावा भी सभी कैटिगरी के विद्यार्थी इसी प्रकार से भुगतान चेक करेंगे।

यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस 2025 कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. मुख्य पेज पर “महत्वपूर्ण जानकारी” का क्षेत्र मिलेगा।
  3. यहां “अपने भुगतान की स्थिति जानने के लिए क्लिक” करें लिंक चुने।
  4. आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा।
  5. अपनी बैंक का नाम, अकाउंट नंबर भरें और ओटीपी से वेरीफाई करके यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस चेक करें।

ध्यान रखे कि विद्यार्थी वही बैंक का नाम और अकाउंट नंबर भरें जो स्कॉलरशिप फॉर्म भरते समय दिया गया है। अगर आपका फॉर्म यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट के लिए अप्रूव किया गया है या पेमेंट हो चुका है तो उसकी डिटेल देखने को मिल जाएगी।

Useful Links

UP Scholarship Payment Status 2025Check Now
UP Board 9 10 11 12 Payment StatusCheck Now
Join WhatsAppJoin Telegram
Home PageCheck Now

यहां यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट चेक करने के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से यूपी बोर्ड के विद्यार्थी के अलावा भी पोस्ट मैट्रिक कक्षा 11 12 के अतिरिक्त जैसे ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएट, डिप्लोमा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि कक्षाओं के विद्यार्थी यूपी छात्रवृत्ति का पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 3+ years experience in this field. I publish articles on this website "myupboard.com" related to up board exam, State Board Of Highschool And Intermediate Education Uttar Pradesh's news & UP Scholarship (Scholarship and Fee Reimbursement Online System) Updates.

Leave a Comment