Up Scholarship OTR Correction Link : यहाँ से करें यूपी छात्रवृत्ति 2025-26 में OTR करेक्शन , Link Active

By: Suchit

On: December 19, 2025

Follow Us:

Up Scholarship OTR Correction

Up Scholarship OTR Correction: यूपी छात्रवृत्ति के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना इस वर्ष अनिवार्य कर दिया गया था। अगर आपके भी OTR डिटेल में कोई गलती हुई है तो अब उसमें करेक्शन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, पूरा प्रोसेस डायरेक्ट लिंक के साथ यहां दिया जा रहा है।

प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक तथा अन्य सभी विद्यार्थी जो यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किए हैं अगर वन टाइम रजिस्ट्रेशन डिटेल में कोई गलती है तो अपने से ऑनलाइन घर बैठे इसमें सुधार कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास OTR नंबर, छात्रवृत्ति का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड होना चाहिए।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

Up Scholarship OTR Correction: Overview

Scholarshipछात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली
(Scholarship and Fee Reimbursement Online System)
Article TypeUp Scholarship 2025-26
NameOTR Correction
Up Scholarship OTR Correction LinkGiven Below
One Time Registration Correction LinkAvailable On Student Panel
Login DetailsOTR Number, Registration Number & Password
Official Websitehttps://scholarship.up.gov.in/

Up Scholarship One Time Registration (OTR)

यूपी स्कॉलरशिप 2025 26 के लिए आवेदन करने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य किया गया था। स्कॉलरशिप के लिए लाखों की संख्या में विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं , ऐसे में काफी विद्यार्थियों के वन टाइम रजिस्ट्रेशन विवरण में त्रुटि हुई है जिसे सुधारने के लिए अवसर दे दिया गया है।

up scholarship otr correction

Up Scholarship OTR Correction कैसे करें?

यूपी स्कॉलरशिप OTR करेक्शन करने की पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

  • सबसे पहले छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • मुख्य मेनू से स्टूडेंट क्षेत्र में आ जाएं।
  • अपने आवेदन के अनुसार फ्रेश या Renewal लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी कक्षा के अनुसार प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक तथा अन्य में से एक विकल्प चुनें।
  • अब लॉगिन पेज में ओटर नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
  • बाईं तरफ थ्री लाइन पर क्लिक करें।
  • Request For Update In OTR पर क्लिक करना है।
  • अब अपने विवरण में संशोधन करें।
  • अंत में OTR Request Submit कर दें।

Useful Links

OTR Correction 9th 10thFresh | Renewal
OTR Correction 11th 12thFresh | Renewal
OTR Correction Other StudentsFresh | Renewal
Join WhatsAppJoin Telegram

यूपी स्कॉलरशिप वन टाइम रजिस्ट्रेशन में करेक्शन कैसे करें?

यूपी स्कॉलरशिप वन टाइम रजिस्ट्रेशन में करेक्शन करने के लिए विद्यार्थियों के लॉगिन पैनल पर करेक्शन लिंक एक्टिव हो गई है, अपने सभी डिटेल से लॉगिन करके करेक्शन कर सकते हैं।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन की अंतिम तिथि क्या है?

वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है, विद्यार्थी किसी भी समय संशोधन कर सकते हैं।

Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 3+ years experience in this field. I publish articles on this website "myupboard.com" related to up board exam, State Board Of Highschool And Intermediate Education Uttar Pradesh's news & UP Scholarship (Scholarship and Fee Reimbursement Online System) Updates.

Leave a Comment