Up Scholarship Ka Paisa Kab Aayega 2025: 2 अक्टूबर को आएगी इनकी यूपी छात्रवृत्ति स्टेटस देखें

By: SUCHIT

On: September 11, 2025

Follow Us:

Up Scholarship Ka Paisa Kab Aayega

Up Scholarship Ka Paisa Kab Aayega: समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से यूपी बोर्ड कक्षा 9 10 11 12 की स्कॉलरशिप कब आएगी, इस पर एक नई अपडेट साझा कर दी गई है। हाई स्कूल इंटर के यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों का यूपी स्कॉलरशिप का पैसा 2 अक्टूबर 2025 को भेजा जाएगा। विद्यार्थी अपना स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते हैं।

विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार भारी संख्या में विद्यार्थियों के फॉर्म आवेदन होने के बाद भी विद्यालय की तरफ से फॉरवर्ड नहीं किए गए हैं। ऐसे में जिनके फॉर्म जल्द से जल्द फॉरवर्ड नहीं होते उनकी स्कॉलरशिप नहीं आएगी। अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति देखने के लिए यहां से यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2025 26 चेक करें।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

Up Scholarship Ka Paisa Kab Aayega 2025: Overview

ScholarshipScholarship and Fee Reimbursement Online System
Class9th 10th 11th 12th
DepartmentSocial Welfare Department
Up Scholarship Ka Paisa Kab Aayega 2025?2 October 2025
Online Apply Date2 July to 20 October
Up Scholarship StatusCheck Online
Official Websitescholarship.up.gov.in

Up Scholarship Ka Paisa Kab Aayega 2025?

समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से यूपी स्कॉलरशिप का पैसा 2 अक्टूबर 2025 को भेजने का निर्णय किया गया है। इसके अंतर्गत प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक यानी कक्षा 9 10 11 12 के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप भेजी जाएगी। विद्यार्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना है कि उनके आवेदन कॉलेज से फॉरवर्ड कर दिए गए हैं।

हाई स्कूल में अन्य पिछड़ा वर्ग की विद्यार्थियों को 2250 रुपए की छात्रवृत्ति की जाती है। जबकि इंटर में 3750 ओबीसी कैटेगरी केविद्यार्थियों को यूपी छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते हैं। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड कक्षा 9 10 11 12 की स्कॉलरशिप कब आएगी तिथि?

यूपी बोर्ड कक्षा 9 10 11 12 की स्कॉलरशिप समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 2 अक्टूबर 2025 को भेजी जाएगी। स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट से या PFMS पोर्टल से भुगतान की स्थिति देख पाएंगे।

Up Scholarship Ka Paisa Kaise Check Kare?

यूपी स्कॉलरशिप का पैसा चेक करने के लिए नीचे बताई जा रहे चरणों का पालन करना है –

  1. छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक पर जाना है।
  2. होम पेज पर मेनू बार में Status विकल्प मिलेगा।
  3. अब Application Status 2025-26 पर क्लिक करें।
  4. एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  5. एप्लीकेशन फॉर्म में नीचे आने पर करंट स्टेटस कैटिगरी मिलेगी।
  6. जहां यूपी स्कॉलरशिप भुगतान का अमाउंट और तिथि देख सकते हैं।

Useful Links

Up Scholarship 2025-26Apply Online
Join Our GroupWhatsApp || Telegram
Official WebsiteVisit Now

Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website "myupboard.com" related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad's & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education's news.

Leave a Comment