Up Scholarship Form Kab Bhare Jayenge 2025-26: यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म का इंतजार कर रहे प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, जो अभी तक इंतजार कर रहे थे यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म कब भरे जाएंगे, यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म कब आएगा, स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे, अंतिम तिथि क्या होगी, आदि सभी जानकारी यहां मिलने वाली है सभी अपडेट ध्यान पूर्व पढ़कर निर्धारित समय पर स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से समाज कल्याण विभाग के जरिए प्रदेश में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को आर्थिक मदद के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। सभी कक्षाओं के हिसाब से अलग-अलग धनराशि में छात्रवृत्ति सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में विभाग की तरफ से ट्रांसफर की जाती है। हर साल लाखों विद्यार्थी इसके लिए आवेदन करते हैं।
अगर आप भी 2025 26 में अध्यनरत विद्यार्थी हैं तो बता दें कि यूपी स्कॉलरशिप के फॉर्म जुलाई 2025 के प्रथम सप्ताह से भरना शुरू हो जाएंगे। अर्थात यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू होगा। जो विद्यार्थी आवेदन तिथि की प्रतीक्षा कर रहे थे अब उन्हें अधिक इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है।
जल्द से जल्द आवेदन करने के लिए लगने वाले सभी दस्तावेज तैयार कर ले ताकि पोर्टल पर लिंक एक्टिव होते ही पहले आवेदन कर सके। क्योंकि जो विद्यार्थी पहले चरण में आवेदन करते हैं उन्हें स्कॉलरशिप भी पहले भेजी जाती है। प्री मैट्रिक कक्षा के लिए सबसे पहले आवेदन शुरू किए जाएंगे जिसमें कक्षा 9 10 के विद्यार्थी शामिल है।
उसके बाद पोस्ट मैट्रिक कक्षा 11, 12 तथा अन्य जैसे बीए बीएससी बीकॉम एमएससी M.com आईटीआई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा नर्सिंग आदि कैटिगरी के स्कॉलरशिप फॉर्म भरे जाएंगे। सभी कक्षाओं की आवेदन तिथि कलेक्शन तिथि आवेदन करने की अंतिम तिथि आदि की जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से जल्द ही छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।
Up Scholarship 2025-26 : Overview
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2025–26 |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
प्रकार | Pre-Matric (कक्षा 9–10) Post-Matric (कक्षा 11–12 और उससे ऊपर) |
आवेदन की प्रक्रिया | पूरी तरह ऑनलाइन (scholarship.up.gov.in के माध्यम से) |
पात्रता | उत्तर प्रदेश के निवासी छात्र जो मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ रहे हों |
जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो |
लाभ की राशि | ₹1,000 से ₹10,000+ तक (कोर्स और श्रेणी के अनुसार भिन्न) |
Up Scholarship आवेदन की तारीख | जुलाई 2025 के प्रथम सप्ताह से |
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश (Scholarship and Fee Reimbursement Online System) | scholarship.up.gov.in |
Up Scholarship Form Kab Bhare Jayenge 2025-26?
यूपी छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू किए जाएंगे। अगर आप भी छात्रवृत्ति एप्लीकेशन फॉर्म का इंतजार कर रहे थे तो 1 जुलाई के बाद नोटिफिकेशन चेक करते हुए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश (Scholarship and Fee Reimbursement Online System) की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
यूपी स्कॉलरशिप 2025-26 कक्षा 9, 10, 11, 12
यूपी बोर्ड कक्षा 9 10 11 12 के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का फॉर्म जुलाई महीने में देखने को मिलेगा। अगर विद्यार्थी खुद से फॉर्म भरते हैं तो उन्हें फाइनल सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट लेकर उसे विद्यालय में जमा करना होगा। कहीं-कहीं विद्यालय के माध्यम से ही स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हो जाते हैं उसमें विद्यार्थियों को सिर्फ आवश्यक दस्तावेज और शुल्क विद्यालय में जमा करना होता है।
नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद सभी महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। अंतिम तिथि सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग होती है। जानकारी के लिए बता दें कि सभी कक्षाओं की स्कॉलरशिप भी अलग-अलग अमाउंट में निर्धारित की गई है। सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा माइनॉरिटी सभी कैटिगरी के विद्यार्थियों के लिए एक साथ पोर्टल ओपन किए जाएंगे।