Up Scholarship Current Status 2025 : समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ते हुए यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस भी जारी किए गया है। दशमोत्तर कक्षा से यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अपना Up Scholarship Current Status 2025 यहां से चेक करना चाहिए।
वेरीफाइड स्टेटस वाले विद्यार्थियों की ही छात्रवृत्ति आएगी। स्टेटस में वेरीफाइड के अलावा किसी अन्य प्रकार का नोटिस दिखाने पर विद्यार्थियों को उसे करेक्शन डेट के समय सही करके पुनः हार्ड कॉपी अपने विद्यालय में जमा करनी होगी। अब नई डेट के अनुसार स्कॉलरशिप के फार्म 15 जनवरी 2025 तक भरे जाएंगे। यह तिथि जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी सभी के लिए है।
Up Scholarship Current Status 2025 : Overview
लेख का नाम | यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2025 |
कैटिगरी | Scholarship |
कक्षा | दशमोत्तर (11वीं 12वीं) |
विभाग का नाम | समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश |
यूपी स्कॉलरशिप लास्ट डेट | 15 जनवरी 2025 |
हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि | 18 जनवरी 2025 |
यूपी स्कॉलरशिप कब तक आएगी? | 20 मार्च 2025 |
Up Scholarship Current Status 2025 | Check Below |
Student Category | General, OBC, SC, ST |
आधिकारिक पोर्टल | छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश (Scholarship and Fee Reimbursement Online System) |
Up Scholarship Current Status 2025
Up Scholarship Current Status 2025 : यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले कक्षा 9वीं 10वीं के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है। जबकि दशमोत्तर यानी कक्षा 11, 12 के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अगर आप पहले से आवेदन कर चुके हैं तो अपना स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करें।
स्टेटस वेरीफाई होने पर ही आपकी स्कॉलरशिप बैंक खाते में भेजी जाती है। यूपी स्कॉलरशिप करंट स्टेटस चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश वेबसाइट पर सक्रिय की गई है। यहां आपको स्टेटस चेक करने के लिए लिंक तथा पूरी प्रक्रिया प्रदान की जा रही है।
विद्यार्थी इस ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करते हुए अपनी एप्लीकेशन नंबर तथा उनकी सहायता से स्कॉलरशिप की स्थिति चेक कर सकते हैं। Current status में यदि आपको किसी प्रकार का अलर्ट मैसेज दिखता है, तो आपको उस त्रुटि को करेक्शन के समय सुधार करना होगा।
Up Scholarship Application Status 2024-25
यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले दशमोत्तर के विद्यार्थी छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in से यूपी स्कॉलरशिप एप्लीकेशन स्टेटस 2024-25 चेक कर सकते हैं। एप्लीकेशन स्टेटस विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में हुई त्रुटि तथा उसकी स्थिति चेक करने के लिए उपलब्ध कराया जाता है।
Up Scholarship Status 2025 Kaise Dekhe?
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए छात्र-छात्राओं को आधिकारिक पोर्टल पर निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा –
- स्टेप 1 – छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएं।
- स्टेप 2 – वेबसाइट के मेनू बार में दिए गए Status विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 3 – अब ड्रॉप डाउन मेनू में दिख रहे “Up Scholarship Application Status 2024-25” पर क्लिक करें।
- स्टेप 4 – आपकी स्क्रीन पर नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- स्टेप 5 – विद्यार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, आदि जानकारी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 6 – कुछ ही पलों आपका यूपी स्कॉलरशिप करंट स्टेटस 2025 आपकी स्क्रीन पर होगा।
- स्टेप 7 – स्टेस सेक्शन में जा के विद्यार्थी यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2025 देख सकते हैं।
स्टेटस चेक करने के दौरान विद्यार्थियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि स्टेटस वाले क्षेत्र में आपको किस प्रकार का मैसेज दिखता है। यदि मैसेज में सब सफलतापूर्वक वेरीफाई दिखेगा तो यह निश्चित है कि आपकी स्कॉलरशिप आ जाएगी।
यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो उसे करेक्शन डेट के समय सुधार कर ले अन्यथा स्कॉलरशिप का पैसा आपके बैंक खाते में नहीं आएगा। साथ ही विद्यार्थियों के बैंक खाते में स्कॉलरशिप का पैसा नहीं आएगा, जिनके बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक या एनपीसीआई (NPCI) से मैप्ड नहीं है।
Up Board Scholarship Last Date Extended
यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई थी। परंतु समाज कल्याण विभाग की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार दशमोत्तर के विद्यार्थी अब 15 जनवरी 2025 तक स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकते हैं। तथा कॉलेज में हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि 18 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
Up Board ki Scholarship Kab Aayegi 2025?
यूपी बोर्ड की स्कॉलरशिप 20 मार्च 2025 तक सभी विद्यार्थियों के बैंक खाते में ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में से सफलतापूर्वक स्वीकृत किए गए आवेदन के ही पैसे बैंक खाते में भेजे जाएंगे। सूचना के अनुसार दशमोत्तर कक्षा के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप 20 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच आएगी। भुगतान की जानकारी देखने के लिए PFMS पोर्टल से अकाउंट चेक करें।
Some Useful Links |
---|
Up Scholarship Status 2024-25 |
Up Scholarship Kab Aayegi 2025 |
Up Scholarship Last Date 2025 |
Official Website |
Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website “myupboard.com” related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad’s & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education’s news.