Up Pre Matric Scholarship Rates 2025-26: कक्षा 9वीं 10वीं को इतनी मिलेगी छात्रवृति देखें स्कॉलरशिप रेट & Eligibiity

By: SUCHIT

On: July 11, 2025

Follow Us:

Up Pre Matric Scholarship Rates

Up Pre Matric Scholarship Rates 2025-26: यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी जाने कक्षा नौवीं दसवीं को कितनी मिलती है छात्रवृत्ति। क्योंकि आप सभी को पता होना चाहिए कि प्री मैट्रिक यानी कक्षा 9वी दसवीं के विद्यार्थियों को किस रेट से छात्रवृत्ति दी जाती है, इसका पूरा ब्यौरा समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से जारी कर दिया गया है। आईए जानते हैं कि प्री मैट्रिक के लिए स्कॉलरशिप की दरें क्या निर्धारित की गई है और आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की योग्यता क्या होनी चाहिए?

स्कॉलरशिप की दरें सभी कैटिगरी यानी सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग एससी एसटी अल्पसंख्यक के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है और साथ ही इनकी योग्यताएं भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसलिए अगर आप इस वर्ष छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने जा रहे हैं तो इन दोनों का विवरण पहले से ही प्राप्त कर ले। यहां हम आपको यह भी बताएंगे की छात्रवृत्ति आपके खाते में कब तक आ जाएगी।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

जिस प्रकार से स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए इस वर्ष रजिस्ट्रेशन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। उसी प्रकार से स्कॉलरशिप की तारीख, योग्यताएं एवं अन्य वितरण की प्रत्यक्ष रूप से अब पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें कि कक्षा 9, 10 के विद्यार्थियों को 30 अक्टूबर तक स्कॉलरशिप फॉर्म भरने का समय दिया गया है।

Up Pre Matric Scholarship Rates 2025-26: यूपी बोर्ड कक्षा 9वीं 10वीं को इतनी मिलेगी यूपी छात्रवृति

यूपी बोर्ड कक्षा 9वीं और दसवीं के विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जनजाति कल्याण विभाग, और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अलग-अलग श्रेणी से आने वाले विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के अनुसार जितनी छात्रवृत्ति दी जाती है और उनकी तरह जो निर्धारित की गई है नीचे उनका विवरण दिया जा रहा है –

  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) : कक्षा 9वीं 10वीं के ओबीसी विद्यार्थी को ₹150 प्रतिमाह + 750 वार्षिक तदर्थ अनुदान दिया जाता है।
  • अनुसूचित जाति (SC) : इस कैटेगरी में दीवा छात्रों को ₹3500 तथा आवासीय छात्रों को ₹7000 छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • अनुसूचित जनजाति (ST) : ₹225 रुपए प्रतिमाह तथा ₹750 रुपए वार्षिक तदर्थ अनुदान के रूप में छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • अल्पसंख्यक वर्ग (Minority) : अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को ₹225 रुपए प्रतिमाह+ ₹750 रुपए वार्षिक तदर्थ अनुदान के रूप में छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • सामान्य (General) : सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को ₹3000 छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • अस्वच्छ पेशा : इस श्रेणी के विद्यार्थियों में दीवा छात्रों को ₹3500 तथा आवासीय छात्रों को ₹8000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति मिलती है।

दिवा छात्र का मतलब होता है ऐसे विद्यार्थी जो सुबह विद्यालय में पढ़ने के लिए जाते हैं और छुट्टी होने पर घर वापस आ जाते हैं। वही आवासीय छात्रों का मतलब होता है जो विद्यार्थी विद्यालय परिसर में रहकर ही पढ़ाई करते हैं रात में सोना खाना सब कुछ विद्यालय परिसर में ही होता है। इन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति अधिक दी जाती है।

यूपी बोर्ड कक्षा 9वीं 10वीं की स्कॉलरशिप कितनी आएगी?

यूपी बोर्ड कक्षा नौवीं दसवीं के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप कितनी आती है या कक्षा 9वी 10वीं की स्कॉलरशिप कितनी मिलती है पूरी जानकारी कैटिगरी वाइज नीचे तालिका में चेक कर सकते हैं –

कैटिगरी (Category)स्कॉलरशिप की दरें
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)₹150 प्रतिमाह + 750 वार्षिक तदर्थ अनुदान
अनुसूचित जाति (SC)दीवा छात्रों को ₹3500 तथा आवासीय छात्रों को ₹7000
अनुसूचित जनजाति (ST)₹225 प्रतिमाह तथा ₹750 वार्षिक तदर्थ अनुदान
अल्पसंख्यक वर्ग (Minority)₹225 प्रतिमाह+ ₹750 वार्षिक तदर्थ अनुदान
सामान्य (General)₹3000
अस्वच्छ पेशादीवा छात्रों को ₹3500 तथा आवासीय छात्रों को ₹8000

यहां दिए गए छात्रवृत्ति के आंकड़े समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गई छात्रवृत्ति दरों पर आधारित है। विद्यार्थी स्वयंसेवा इसकी पुष्टि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

Up Pre Matric Scholarship Eligibility: प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए योग्यता क्या है?

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को इसके लिए योग्य होना चाहिए। छात्रवृत्ति के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा क्या योग्यता निर्धारित की गई है आईए जानते हैं। उत्तर प्रदेश में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जो प्रदेश के मूल निवासी हैं वहीं यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसमें भी सामान्य वर्ग की वार्षिक आय 2.5 लाख, अनुसूचित जाति की 2.5 लाख, अनुसूचित जनजाति की 2.5 लाख, तथा अन्य पिछड़ा वर्ग की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा और अस्वच्छ पेशा से आने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है।

Up Scholarship Official Website
Join Whatsapp Channel | Join Telegram Channel

निष्कर्ष: यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश (Scholarship and Fee Reimbursement Online System) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी साथ ही किसी भी अपडेट के लिए वेबसाइट विजिट करें अथवा हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं। 

Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website "myupboard.com" related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad's & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education's news.

Leave a Comment