Up Polytechnic Scholarship Form Kaise Bhare 2025-26: फ्रेश / रिन्यूअल कैंडिडेट (1st 2nd 3rd Year) ऐसे भरें यूपी छात्रवृत्ति फॉर्म

By: SUCHIT

On: July 24, 2025

Follow Us:

Up Polytechnic Scholarship Form

Up Polytechnic Scholarship Form: यूपी पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी भी अब यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म 10 जुलाई से भरे जा रहे हैं। सभी कैटिगरी के फ्रेश और रिन्यूअल कैंडिडेट आवेदन कर रहे हैं आप भी भरें फॉर्म यहां छात्रवृत्ति आवेदन की पूरी प्रक्रिया बताई जा रही है। साथ ही अलग-अलग कैटेगरी उसके लिए आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक भी दी गई है।

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया में इस बार बदलाव किया गया है फॉर्म भरने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। बिना इसके कोई भी विद्यार्थी स्कॉलरशिप फॉर्म नहीं भर सकते हैं। पॉलिटेक्निक के फर्स्ट ईयर वाले विद्यार्थियों को फ्रेश कैंडिडेट के रूप में रजिस्ट्रेशन करके आवेदन करना है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

सेकंड ईयर और थर्ड ईयर वाले विद्यार्थी जो पिछले वर्ष स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किए थे अब रिन्यूअल कैंडिडेट कैटिगरी से आवेदन करेंगे। परंतु फ्रेश और रेनवाल दोनों प्रकार की विद्यार्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद ही वह स्कॉलरशिप की आगे प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

पॉलिटेक्निक के लिए छात्रवृत्ति आवेदन 10 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस बार पहले से ही सभी के लिए छात्रवृत्ति का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार समय रहते स्कॉलरशिप आवेदन करने वाले पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को 24 जनवरी 2026 तक स्कॉलरशिप मिल जाएगी।

Up Polytechnic Scholarship 2025-26: Overview

स्कॉलरशिपयूपी पॉलिटेक्निक स्कॉलरशिप
वर्ष2025-26
विभागसमाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और जनजाति विकास विभाग, उत्तर प्रदेश
कक्षापॉलिटेक्निक (1st 2nd 3rd Year)
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि10 जुलाई 2025
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि20 दिसंबर 2025

Up Polytechnic Scholarship Form Kaise Bhare 2025-26?

पॉलिटेक्निक स्कॉलरशिप फॉर्म भरने से पहले सभी विद्यार्थी छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट से वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा कर ले। इसके बाद प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर को अपने पास रखें और नीचे बताई जा रही प्रक्रिया का पालन करते हुए पॉलिटेक्निक स्कॉलरशिप फॉर्म 2025 भरे –

Fresh कैंडिडेट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया –

  • स्टेप 1: यूपी छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: मुख्य मेनू बार में “Students” विकल्प मिलेगा इसमें से “New Registration” चुनें।
  • स्टेप 3: अब अपनी कैटेगरी के अनुसार दिख रहे हो विकल्प में जाकर “Postmatric Other Than Intermediate (Fresh)” चुनें।
  • स्टेप 4: OTR नंबर भरकर सबमिट करें।
  • स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • स्टेप 6: पासवर्ड भरकर सबमिट करें रजिस्ट्रेशन संपन्न हो जाएगा।
  • स्टेप 7: प्रिंट करने का विकल्प मिलेगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रिंट कर सकते हैं, साथ ही अपने एप्लीकेशन नंबर को नोट कर ले।

अब विद्यार्थियों को यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना होगा जो अभी बताया जा रहा है। Fresh और Renewal दोनों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की चरण दर चरण ऑनलाइन प्रक्रिया –

  • स्टेप 1: छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
  • स्टेप 2: स्टूडेंट विकल्प से फ्रेश कैंडिडेट फ्रेश लॉगिन चुने और रिन्यूअल कैंडिडेट रिन्यूअल लॉगिन चुनें।
  • स्टेप 3: Postmatric Other Than Intermediate पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: OTR नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें, कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।
  • स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, मांगी गई जानकारी भरें।
  • स्टेप 6: मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें, चरण दर चरण अन्य प्रक्रिया पूरा करें।
  • स्टेप 7: अंत में, एप्लीकेशन लॉक करना है और हार्ड कॉपी प्रिंट आउट कराकर अपने संस्थान में जमा करें।
  • स्टेप 8: इस प्रकार यूपी पॉलिटेक्निक के लिए यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म 2025 26 भरा जाएगा।

यूपी पॉलिटेक्निक स्कॉलरशिप 2025 26 कब तक आएगी?

यूपी पॉलिटेक्निक की स्कॉलरशिप 24 जुलाई 2026 तक आएगी। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय सभी वर्ष के सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को इस तिथि तक यूपी छात्रवृत्ति का पैसा मिल जाएगा। यूपी स्कॉलरशिप की वेबसाइट से छात्रवृत्ति से जुड़ी कर लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

Polytechnic Scholarship Online Apply Link

Category (Fresh)Student Registration (2025-26)
SC, ST, General StudentApply Link
OBC StudentApply Link
Minority StudentApply Link
स्कालरशिप न्यूज़ के लिए जुड़ेंJoin Whatsapp

Join Telegram
Official Websitescholarship.up.gov.in

Note: पॉलिटेक्निक में अध्ययन कर रहे उसका छात्रों के लिए अभी सिर्फ रजिस्ट्रेशन करने की लिंक सक्रिय की गई है। जल्द ही विभाग की तरफ से आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। यदि आप अभी रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो रजिस्ट्रेशन नंबर संभाल कर रखें एप्लीकेशन फॉर्म आ जाने पर किसी के माध्यम से लॉगिन करके फॉर्म भर सकेंगे।

Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website "myupboard.com" related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad's & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education's news.

Leave a Comment