यूपी बोर्ड स्क्रुटनी फॉर्म ऐसे भरें, फेल वाले भी होंगे पास : Up Board Scrutiny Form Kaise Bhare Online

Up Board Scrutiny Form : यूपी बोर्ड के परिणाम जारी होने के बाद सन्नीरीक्षा (स्क्रुटनी) के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। 26 अप्रैल से ही माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। विद्यार्थी यहां से यूपी बोर्ड स्कूटनी फॉर्म भरने के सही तरीके को देखते हुए आवेदन करें, तभी बोर्ड की तरफ से फिर से आपकी कॉपी चेक की जाएगी।

किसी भी उत्तर पुस्तिका की स्क्रुटनी करने के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना ही काफी नहीं होता है। आवेदन करने के बाद भी कुछ आवश्यक चरणों का पालन करना अनिवार्य है। जो विद्यार्थी यूपी बोर्ड स्क्रुटनी फॉर्म भरना चाहते हैं सबसे पहले उन्हें पता होना चाहिए की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिए अलग-अलग ₹500 प्रति विषय का शुल्क निर्धारित किया गया है।

Up Board Scrutiny Form
Up Board Scrutiny Form

अर्थात अगर आप एक विषय के लिए स्क्रुटनी का फॉर्म भरते हैं तो ₹500 भुगतान करना होगा, दो विषय के लिए फॉर्म भरते हैं तो ₹1000, इसी प्रकार से बोर्ड में शुल्क का निर्धारण किया है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के लिए अलग-अलग लिंक upmsp.edu.in पर दी गई है। आईए जानते हैं, कक्षा 10वीं 12वीं का स्क्रुटनी फॉर्म सही तरीके से कैसे भरा जाता है।

Up Board Scrutiny Form Kaise Bhare Online : ये है सही तरीका

माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद विद्यार्थियों को रिजल्ट से संतुष्ट होने के लिए पुनः कॉपियों की चेकिंग करने हेतु स्क्रुटनी फॉर्म भरने का अवसर देता है। इस वर्ष भी फॉर्म 26 अप्रैल से भरे जा रहे हैं। जो स्टूडेंट फॉर्म भरने के इच्छुक हैं उन्हें पहले फॉर्म ऑनलाइन भरने का तरीका पता होना चाहिए, साथ ही ऑफलाइन क्या प्रक्रिया बनाई जाती है यह भी जानना होगा।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं स्क्रुटनी फॉर्म ऑनलाइन भरने का सही तरीका इस प्रकार है –

  1. सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
  2. मुख्य पेज पर स्क्रुटनी फॉर्म भरने की लिंक मिलेगी।
  3. हाईस्कूल / इन्टरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा (Scrutiny) के लिये ऑनलाइन आवेदन – परीक्षा वर्ष 2025” पर क्लिक करें।
  4. नए पेज में हाई स्कूल और इंटर स्क्रुटनी फॉर्म के लिए अलग-अलग लिंक मिलेगी, अपने अनुसार चयन करें।
  5. लॉगिन पेज में रोल नंबर और जन्मतिथि भरें।
  6. Get Data पर क्लिक करते ही आपका शैक्षिक विवरण आ जाएगा।
  7. जिस विषय के लिए स्क्रुटनी फॉर्म भरना चाहते हैं उसका चयन करें।
  8. सबमिट पर क्लिक करके पेमेंट की ओर बढ़े।
  9. निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  10. सबमिट पर क्लिक करके अपना आवेदन संपन्न करें।
  11. अंत में अपने आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।
  12. अपने पेमेंट की रसीद एवं आवेदन फार्म का प्रिंट आउट किसी रजिस्टर्ड डाकघर से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजें।
  13. ऐसे यूपी बोर्ड स्क्रुटनी फॉर्म ऑनलाइन भरें।

विद्यार्थी ध्यान रखें की ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पेमेंट की रसीद एवं आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य निकालें। इसके बाद किसी भी रजिस्टर्ड डाक घर से UPMSP के क्षेत्रीय कार्यालय भेजें। क्षेत्रीय कार्यालय में बिना ऑनलाइन किए सीधे आवेदन जमा करना या किसी कोरियर के माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए हमेशा पहले बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें उसके बाद स्कूटनी फॉर्म की प्रति चालान पत्र के साथ संलग्न कर भारतीय डाक द्वारा बोर्ड ऑफिस भेजें।

यूपी बोर्ड स्क्रुटनी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि?

यूपी बोर्ड स्क्रुटनी के फार्म 26 अप्रैल से ही ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। हाई स्कूल इंटर के विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन संपन्न करें। बोर्ड ने 19 मई 2025 को स्क्रुटनी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की है। अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन करके आवेदन के प्रति बोर्ड ऑफिस भेजें। 19 मई के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करते समय विषय का चयन सावधानीपूर्वक करना है।

यूपी बोर्ड स्क्रुटनी आवेदन कहां भेजना है?

उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड के अंतर्गत स्क्रुटनी का फॉर्म भरने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजना होना है। ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट और भुगतान की रसीद ही UPMSP के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजना है। इसे भारतीय डाक के द्वारा ही भेजें। सीधे ऑफिस जाकर आवेदन जमा करना या कोरियर से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

स्क्रुटनी रिजल्ट ही होगा अंतिम परिणाम

स्क्रुटनी के बाद बोर्ड द्वारा जारी किया गया रिजल्ट ही विद्यार्थियों का अंतिम परिणाम होगा। इसमें फिर से किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं होगा। 19 में तक आवेदन संपन्न होने के बाद अंतिम रिजल्ट जून में जारी किया जाएगा। रोल नंबर से ही विद्यार्थी रिजल्ट डाउनलोड करेंगे। ओरिजिनल मार्कशीट भी इसी आधार पर बनाई जाएगी।

UPMSP स्क्रुटनी ऑनलाइन फॉर्म लिंक

हाईस्कूल के लिये ऑनलाइन आवेदन करने हेतु यहाँ क्लिक करें
इन्टरमीडिएट के लिये ऑनलाइन आवेदन करने हेतु यहाँ क्लिक

Leave a Comment