Up Board Result Latest News : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की तरफ से 9 अप्रैल के बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस वर्ष रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा, सभी विद्यार्थियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। यूपी बोर्ड रिजल्ट इसी महीने अप्रैल में upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
12 मार्च को यूपी बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद 19 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया था जो 2 अप्रैल तक समाप्त कर लिया गया है। बोर्ड को सभी विद्यार्थियों के लिखित परीक्षा के अंक तथा प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक उपलब्ध हो गए हैं। जिसके आधार पर 9 अप्रैल के बाद फाइनल रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। शासन को भी रिजल्ट जारी करने का प्रस्ताव भेज दिया गया है।
हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को अब और ज्यादा दिन प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी करने से एक दिन पहले नोटिस जारी करते हुए परीक्षा की तिथि एवं समय की जानकारी साझा करेगा। जैसा की प्रतिवर्ष किया जाता रहा है, रिजल्ट जारी होने से पहले तिथि एवं समय बताई जाती है। यहां यूपी बोर्ड रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट साझा की जा रही है, देखते हुए रिजल्ट आने की तिथि पता करें।

Up Board Result Latest News
उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड के अंतर्गत हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की वार्षिक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने अप्रैल 2025 में जारी किया जाएगा। प्रणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद लगाई जा रही है। जबकि अभी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट तिथि एवं समय स्पष्ट नहीं किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि इस वर्ष रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा। बता दें कि रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
फाइनल रिजल्ट तैयार हो जाने पर शासन को इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद शासन की तरफ से हरी झंडी मिलने पर उत्तर प्रदेश बोर्ड सचिव भगवती सिंह तथा अन्य अधिकारियों द्वारा यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट एवं टाइम टाइम किया जाएगा। जिसके अनुसार upmsp.edu.in तथा upresults.nic.in पर परिणाम तय समय के अनुसार जारी कर दिए जाएंगे। विद्यार्थी अपने रोल नंबर से यूपी बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन ही डाउनलोड कर पाएंगे।
यूपी बोर्ड रिजल्ट की लेटेस्ट न्यूज
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए कक्षा दसवीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को रिजल्ट से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी से अवगत होना चाहिए। लंबे समय से विद्यार्थियों को रिजल्ट की प्रतीक्षा है जो माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इसी महीना अप्रैल 2025 में जारी होने वाला है। इसी सप्ताह कक्षा 10वीं 12वीं के 50 लाख से अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट अंतिम रूप से तैयार कर लिया जाएगा। अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह में यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
स्क्रुटनी / पुनर्मूल्यांकन के लिए दिया जाएगा अवसर
परिणाम जारी होने पर काफी विद्यार्थी अपने अंको से असंतुष्ट होते हैं। विद्यार्थी अपनी संतुष्टि के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फिर से कर सकते हैं। बोर्ड की तरफ से स्क्रुटनी के लिए आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। सफलतापूर्वक बोर्ड की वेबसाइट पर स्क्रुटनी के लिए आवेदन करने के बाद बोर्ड आपकी कॉपियां फिर से चेक कराएगा। इसके आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार होगा।
किसी भी विषय में फेल होने पर स्टूडेंट को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाता है। विद्यार्थी के साथ ऐसा होता है, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर पुनः परीक्षा देनी चाहिए। बता दे कि इस बार रिजल्ट जारी करने के बाद मिलने वाली मार्कशीट में भी बोर्ड की तरफ से कई बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों को आप प्रत्यक्ष रूप से मार्कशीट मिलने पर देख पाएंगे।
निष्कर्ष : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से अभी फाइनल रिजल्ट डेट एवं टाइम सुनिश्चित नहीं किया गया है। और नहीं रिजल्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हुआ है। स्टूडेंट को रिजल्ट डेट आने की प्रतीक्षा करनी चाहिए। यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी आते ही यहां सूचना अपडेट कर दी जाएगी।