Up Board Practical Rule 2025 : बदल गया viva का नियम, अब नहीं मिलेंगे विद्यार्थियों को मनमानी नंबर

Up Board Practical Rule 2025 : उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन के अंतर्गत वार्षिक बोर्ड परीक्षा से पहले 21 जनवरी 2025 से प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन होने वाला है। परीक्षा नजदीक आते ही बोर्ड ने प्रैक्टिकल के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। यह विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। आइए जानते हैं क्या है बोर्ड का “यूपी बोर्ड न्यू प्रैक्टिकल रूल 2025?

इसके चलते विद्यार्थियों को अब मनमानी अंक नहीं दिया जा सकेंगे। जैसा कि आप लोगों को पता है प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान विद्यालय स्वयं से अपने विद्यार्थियों को दे देते हैं, जिसमें किसी विद्यार्थी को पूरे अंक तो किसी विद्यार्थी को कम अंक दिए जाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद में बड़ा निर्णय लेते हुए प्रैक्टिकल परीक्षा के नियमों में बदलाव कर दिया है।

अगर आप हाई स्कूल एट इंटर के विद्यार्थी या किसी विद्यालय के अध्यापक है तो यह रूल अब आपको अवश्य पता होना चाहिए। क्योंकि 2024 25 के लिए होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा में इसी नियम के तहत विद्यार्थियों को परीक्षा के नंबर दिए जाएंगे। बोर्ड का यह नया नियम क्या है विस्तारपूर्वक आइए समझते हैं।

Up Board Practical Rule 2025
Up Board Practical Rule 2025

Up Board Practical Rule 2025

Up Board Practical Rule 2025 : जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि अब परीक्षक अपनी मनमर्जी से विद्यार्थियों को अंक नहीं दे सकेंगे। कई बार ऐसा देखा गया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान जब परीक्षक आते हैं तो परीक्षा तथा वायवा का अंक काफी विद्यार्थियों को समान रूप से दिए जाते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

अथवा विद्यालय के अध्यापक ही अपनी मनमर्जी से सभी विद्यार्थियों के अंक भर देते हैं। इसी समस्या को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद में नया नियम जारी करते हुए यह बताया है कि विद्यार्थियों के अंक सिर्फ परीक्षा केंद्र के अंदर से ही भरे जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र के बाहर अंक भरने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

बोर्ड ने एक ऐप के माध्यम से सभी विद्यार्थियों के अंक अपलोड करने का निर्देश दिया है। इस ऐप की खास बात यह है कि यह सिर्फ विद्यालय परिसर के अंदर ही काम करेगा। इससे यह स्पष्ट होता है कि परीक्षा जो Viva लेने जाएंगे उन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर से हाई स्कूल इंटर के सभी विद्यार्थियों का अंक स्वयं से अपलोड करना होगा।

आपके माध्यम से अपलोड किए गए अंक उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन को सीधे पहुंच जाएंगे। इस प्रक्रिया के जरिए बोर्ड को विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार करने में भी सुविधा मिल सकती है। Viva के लिए भी बोर्ड ने नियम लागू कर दिया है। बोर्ड परीक्षा की नवीनतम जानकारी के लिए टेलीग्राम व्हाट्सएप चैनल से अवश्य जुड़े।

हाई स्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षा विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर की जाएगी। इंटरमीडिएट के नैतिक खेल योग एवं शारीरिक शिक्षा में प्राप्त अंकों को प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। योग परीक्षा की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सभी विद्यालयों को भी सुरक्षित रखनी होगी।

Up Board Viva New Rule 2025

Up Board Viva New Rule 2025 : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज (UPMSP) द्वारा जारी किए गए नए नियम के अनुसार हाई स्कूल तथा इंटर के जिन विद्यार्थियों का viva लिया जाएगा, उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। सभी वीडियो रिकॉर्डिंग को ऐप के माध्यम से बोर्ड को भेज दिया जाएगा।

Viva की वीडियो रिकॉर्डिंग सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को अपलोड करनी होगी। ऐसी शिकायतें कई बार देखी गई है की परीक्षा घर बैठे ही विद्यार्थियों के अंक दे देते हैं। अब यूपी बोर्ड Viva न्यू रुल के अनुसार ऐसा करना मुमकिन नहीं होगा। क्योंकि जिस ऐप से प्रायोगिक परीक्षा के अंक तथा कक्षा 10वीं 12वीं के Viva की रिकॉर्डिंग अपलोड करनी है, वह सिर्फ विद्यालय के अंदर ही काम करेगा।

ALSO READ: Up Board Practical Exam Time Table 2025: जनवरी में होगी यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

Up Board 10th 12th Practical Exam Date 2025

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2014-25 के लिए जारी किए गए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी से 8 फरवरी 2025 के मध्य किया जाएगा। इन्हीं तिथियां के भीतर सभी जिले के विद्यालयों को प्रैक्टिकल परीक्षा संचालित करनी होगी।

अलग-अलग विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा किस तिथि को आयोजित होगी, इसकी जानकारी आपको विद्यालय के माध्यम से दी जाएगी। कक्षा दसवीं के सभी अच्छे विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होती है तथा कक्षा 12वीं में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान आदि विषयों की परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!