Up Board Practical Exam Schedule 2025 Out : जारी हुई प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि, यहां देखें पूरा शेड्यूल

By: SUCHIT

On: January 19, 2025

Follow Us:

Up Board Practical Exam Schedule 2025

Up Board Practical Exam Schedule 2025 : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज (UPMSP) ने शुक्रवार 20 दिसंबर 2024 को यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। कक्षा दसवीं तथा 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जारी किए गए डेट शीट के अनुसार दो चरणों में आयोजित की जाएगी। “यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एक्जाम शेड्यूल 2025” विद्यार्थी एवं अभिभावक यहां से चेक कर सकते हैं।

वार्षिक बोर्ड परीक्षा से पहले हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय में कब आयोजित की जाएगी इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद में मंडल के अनुसार जारी कर दी है। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 01 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है। किस जिले की प्रैक्टिकल परीक्षा किस दिन होगी इसकी जानकारी विस्तारपूर्वक यहां दी जा रही है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

Up Board Practical Exam Schedule 2025 : Overview

परीक्षा का नामयूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2025
कक्षा10वीं 12वीं
परीक्षा वर्ष2025
UPMSP Up Board Practical Exam Date01 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025
Up Board Practical Exam Schedule 2025Released
बोर्ड परीक्षा तिथि24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक
आधिकारिक वेबसाइट@upmsp.edu.in
Up Board Practical Exam Schedule 2025
Up Board Practical Exam Schedule 2025

Up Board Practical Exam Schedule 2025 Out

Up Board Practical Exam Schedule 2025 : उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन के अंतर्गत हाई स्कूल तथा इंटर मैं अध्ययन कराए जाने वाले जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होगी उसका शेड्यूल शुक्रवार को जारी किया जा चुका है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में संपन्न कराई जाएगी।

प्रथम चरण (Phase 1) की यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 01 फरवरी से 08 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। एवं द्वितीय चरण (Phase 2) की प्रयोगात्मक परीक्षा 09 फरवरी से 16 फरवरी के मध्य कराई जाएगी। सभी जिलों की परीक्षाएं इन दो चरण के अंदर विभाजित कर दी गई है। आपके जिले की प्रायोगिक परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी आगे दी जा रही है।

प्रथम चरण में होगी इन जिलों की यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा

प्रथम चरण का यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 01 फरवरी 2025 से 08 फरवरी 2025 तक कराया जाएगा। प्रथम चरण की प्रायोगिक परीक्षा मुरादाबाद, प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, मिर्जापुर, गोरखपुर और वाराणसी मंडल में कराई जाएगी में कराई जाएगी।

इन मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में प्रथम चरण के अंतर्गत प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन होने वाला है। आपका जिला किस मंडल के अंतर्गत आता है यह आप आगे आर्टिकल में उपलब्ध तालिका के माध्यम से चेक कर सकते हैं। हालांकि आपको प्रेक्टिकल परीक्षा की जानकारी विद्यालय के माध्यम से भी दी जाएगी।

दूसरे चरण में होगी इन जिलों की प्रैक्टिकल परीक्षा

दूसरे चरण की यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 09 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 के मध्य कराई जाएगी। दूसरे चरण के अंतर्गत आगरा, बरेली, सहारनपुर, झांसी, चित्रकूट, लखनऊ, आजमगढ़, अयोध्या, देवीपाटन तथा बस्ती मंडल के जनपदों में परीक्षा आयोजित होने वाली है। जानकारी यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने आधिकारिक रूप से साझा की है।

हाई स्कूल तथा इंटर के चिन्ह विद्यार्थियों को यह जानकारी नहीं है कि उनका जिला किस मंडल के अंतर्गत आता है या उनके जिले में यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम कब होगा तो बिल्कुल भी परेशान ना हो क्योंकि आगे मंडल तथा डिस्ट्रिक्ट वाइज यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम डेट तालिका के माध्यम से साझा की जा रही है।

Also Read: UP Board Exam Date 2025 Class 9th 11th : देखें कक्षा 9वीं 11वीं की परीक्षा तिथि, आ गई लेटेस्ट अपडेट

UPMSP Up Board Practical Exam Date 2025

यूपी बोर्ड हाई स्कूल तथा इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सभी चीजों के लिए किस तिथि को आयोजित की जाएगी, इसकी जानकारी विद्यार्थी निम्न तालिका के माध्यम से चेक कर सकते हैं –

जैसा की उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों को कुल 18 मंडल में बांटा गया है। प्रत्येक मंडल के अंतर्गत कई जिले आवंटित किए गए हैं। क्योंकि बोर्ड ने मंडल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि जारी की है जिससे विद्यार्थियों को अपने जिले की प्रैक्टिकल डेट जानने में थोड़ी कठिन हो सकती है। इसलिए यहां यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम डेट डिस्ट्रिक्ट वाइज मंडल के नाम के साथ साझा की जा रही है।

प्रैक्टिकल परीक्षा तिथिमंडल का नामजिले का नाम
09/02/2025 से 16/02/2025आगराआगरा, मैनपुरी, मथुरा, फिरोजाबाद
09/02/2025 से 16/02/2025बरेलीबदायूं , पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली
09/02/2025 से 16/02/2025सहारनपुरमुजफ्फर नगर, सहारनपुर, शामली
09/02/2025 से 16/02/2025झांसीजालौन, ललितपुर, झाँसी
09/02/2025 से 16/02/2025चित्रकूटचित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा
09/02/2025 से 16/02/2025लखनऊहरदोई, लखीमपुर, खेड़ी, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर
08/02/2025 से 16/02/2025आजमगढ़आजमगढ़, बलिया, मऊ
09/02/2025 से 16/02/2025अयोध्याअम्बेडकरनगर, फैज़ाबाद, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी
09/02/2025 से 16/02/2025देवीपटनबहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर
09/02/2025 से 16/02/2025बस्तीबस्ती, सिदार्थ नगर, संत कबीर नगर
01/02/2025 से 08/02/2025मुरादाबादबिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल
01/02/2025 से 08/02/2025प्रयागराजप्रयागराज, कौसंबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर
01/02/2025 से 08/02/2025कानपुरओर्रैया, इटावा,कन्नोज, कानपुर, देहट, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद
01/02/2025 से 08/02/2025मेरठबागपत, गौतमबुध नगर, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, हापुर
01/02/2025 से 08/02/2025अलीगढ़अलीगढ, इटाह, हाथरस, कासगंज
01/02/2025 से 08/02/2025मिर्जापुरमिर्ज़ापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर
01/02/2025 से 08/02/2025गोरखपुरदेवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर
01/02/2025 से 08/02/2025वाराणसीचंदौली, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर

Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website "myupboard.com" related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad's & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education's news.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment