Up Board Practical Exam Date Changed : प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि में बड़ा बदलाव ! देखें नई तिथि

Up Board Practical Exam Date : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया है। प्रथम चरण में परीक्षा का आयोजन जिलों में किया जाना था अब उन्हें नई तिथि के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अगर आपके भी विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा पहले चरण में होने वाली थी और अब तक कराई नहीं गई है तो यहां से यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम डेट अपने जिले के लिए चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन के तहत इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं 23 जनवरी से 8 फरवरी तक होने वाली थी परंतु इसमें बदलाव करते हुए नई तिथि 1 से 16 फरवरी तक निर्धारित की गई थी। और अब फिर से इन तिथियां में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 से 8 फरवरी तक कराई जानी थी। परंतु कई विद्यालयों में संचालित नहीं हो पाई है।

बोलने नहीं शिकायतों को प्राप्त करने के पश्चात जिन विद्यालयों में प्रथम चरण की परीक्षा होने वाली थी और अब तक नहीं कराई गई है उनका शेड्यूल बदल दिया है। अब प्रथम चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी द्वितीय चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के साथ 16 फरवरी 2025 तक कराई जाएंगे। ध्यान दें कि सिर्फ उन्हें विद्यालय में की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी जिनमें प्रथम चरण के अंतर्गत नहीं हो पाई हैं।

Up Board Practical Exam Date : Overview

परीक्षा का नामयूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा
वर्ष2025
कक्षा12वीं
परीक्षा तिथि1 फरवरी से 16 फरवरी 2025
न्यू एग्जाम डेट9 फरवरी से 16 फरवरी 2025
बोर्डउत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन

Up Board Practical Exam Date Changed

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा अब बचे हुए विद्यालयों में अब यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन द्वितीय चरण के साथ 9 फरवरी से 16 फरवरी 2025 के मध्य कराया जाएगा। यदि आपने प्रथम चरण के अंतर्गत प्रैक्टिकल परीक्षा दे दी है तो आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं होना है। परीक्षा तिथि में बदलाव का कारण परीक्षकों का परीक्षा केंद्र पर समय से न पहुंचना है। जिस कारण विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं हो सकी है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें
Up Board Practical Exam Date
Up Board Practical Exam Date

यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि पहले चरण में विद्यालयों में परीक्षक का समय से न पहुंचना तथा परीक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल मार्क्स यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल ऐप पर अपलोड ना करना है। क्योंकि बोर्ड ने ऐसा पाया है की प्रैक्टिकल परीक्षा काफी विद्यालयों में आयोजित कर ली गई है परंतु परीक्षक उनके अंक बोर्ड के ऐप पर अपलोड नहीं कर सके हैं। ऐसे में उन्हें पुनः 9 फरवरी से 16 फरवरी तक का अवसर दिया गया है।

इस तिथि के बीच परीक्षकों को विद्यार्थियों के अंक सत प्रतिशत बोर्ड के निर्देशानुसार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल ऐप पर अपलोड करना होगा। पहले चरण में अलीगढ़, कानपुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, मिर्जापुर तथा गोरखपुर मंडी में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया गया है। 53 विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 19481 परीक्षक लगाए गए हैं।

प्रथम चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 9977 परीक्षक तथा द्वितीय चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 9504 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित सूचना यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह द्वारा बोर्ड मुख्यालय से सभी क्षेत्रीय कार्यालय में पत्र के माध्यम से पहुंचा दी गई है। यदि आपके विद्यालय में भी अभी तक प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं कराई गई है तो 9 से 16 फरवरी के बीच कराई जाएगी।

Up Board Exam 2025 Today Update

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से किया जाना है। ऐसे में अमर उजाला में सभी खबर के अनुसार हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय के माध्यम से सभी जनपदों में भेज दिए गए हैं। जिलों के सभी विद्यालयों में प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। प्रधानाचार्य के माध्यम से विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड दिया जाएगा।

प्रवेश पत्र जिन विद्यालयों को परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड बोर्ड द्वारा नहीं मिल सकेंगे उनके लिए ऑनलाइन माध्यम से भी यह सुविधा प्रदान की जा रही है। यदि कोई विद्यालय बोर्ड द्वारा दिए गए एडमिट कार्ड को प्राप्त नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें अपने लॉगिन पैनल से हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से भी डाउनलोड करने की सुविधा दी गई हैं।

ताकि 24 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षा से पहले सभी विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड समय से उपलब्ध कराया जा सके। हाई स्कूल तथा इंटर के समस्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाकर अपने प्रधानाचार्य से एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा। जो विद्यालय ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे उन्हें सभी विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड प्रमाणित कर वितरित कर देना है। विद्यार्थी स्वयं से ऑनलाइन एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

Note: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा जिन जिलों में प्रथम चरण में होने वाली थी, उनके विद्यालयों में यदि परीक्षा अब तक नहीं कराई गई है तो उन्हें द्वितीय चरण के साथ 9 फरवरी से 16 फरवरी के बीच करने का अवसर दिया गया है। साथ ही हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षाओं का प्रवेश पत्र भी बोर्ड मुख्यालय के माध्यम से सभी जिलों में भेज दिया गया है जो जल्द ही विद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों में वितरित कर दिया जाएगा।

Leave a Comment