Up Board Practical App Download : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से यूपी बोर्ड में प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए ऐप आ चुका है। जिस ऐप से प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को दिए जाने हैं, परीक्षक अब यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक तथा इस ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों को अंक किस प्रकार से दिए जाएंगे पूरी प्रक्रिया यहां बताई जा रही है।
जैसा की बोर्ड ने इस वर्ष पहले ही घोषित कर दिया था कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक अब परीक्षा को परीक्षा केंद्र के भीतर से ही विद्यार्थियों को प्रदान करने होंगे। अंक देने के लिए बोर्ड परीक्षा को एक ऐप प्रदान करेगा। ऐसे में अब यह ऐप बोर्ड ने सभी परीक्षकों के लिए उपलब्ध करा दिया है। आज से इसका इस्तेमाल प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान सभी परीक्षकों को प्रैक्टिकल अंक देने के लिए करना है।
जानकारी के लिए बता दें कि इसका इस्तेमाल बाह्य प्रैक्टिकल परीक्षकों द्वारा किया जाएगा। अगर आप भी अध्यापक हैं और किसी विद्यालय में प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षा के रूप में नियुक्त किए गए हैं तो आपको यह ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता है। इसी के साथ इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए विद्यार्थियों को अंक देने की पूरी प्रक्रिया भी स्टेप बाय स्टेप पता होनी चाहिए। पूरी जानकारी आगे दी जा रही है।
Up Board Practical App Download
यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा का अप उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन द्वारा लॉन्च कर दिया गया है। परीक्षक इस ऐप को बोर्ड की जानकारी वेबसाइट upmsp.edu.in से सीधा डाउनलोड कर सकते हैं। परंतु इसे डाउनलोड करने के लिए कुछ आवश्यक प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। डाउनलोड करते समय यूजर आईडी तथा पासवर्ड भी मांगी जाएगी। जिसे दर्ज करने के बाद ही ऐप इंस्टॉल कर सकेंगे।

बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए लांच किए गए ऐप को डाउनलोड करने के लिए लिंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपने X हैंडल के माध्यम से ऐप इस्तेमाल करने की जानकारी भी प्रदान की है। तथा यूट्यूब के माध्यम से डॉ ऋचा श्रीवास्तव में भी इसे इस्तेमाल करने की पूरी प्रक्रिया बताई है। इसी संदर्भ में हम आपको स्टेप बाय स्टेप ऐप डाउनलोड करने तथा इसे प्रयोग करने की आसान प्रक्रिया बता रहे हैं।
How To Download Up Board Practical App?
यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा का ऐप कैसे डाउनलोड करें इसकी जानकारी नीचे स्टेप बाई स्टेप दी जा रही है। इसका पालन करते हुए ऑनलाइन तुरंत एप्लीकेशन डाउनलोड करें। इससे पहले आप पहचान नहीं कि यह ऐप सिर्फ लैपटॉप / डेस्कटॉप या मोबाइल फोन के एंड्रॉयड वर्जन 10 या उससे अधिक वर्जन पर ही काम करेगा। तो कृपया ऐप डाउनलोड करने से पहले इसकी पुष्टि कर लें।
- Step 1 : परीक्षक सर्वप्रथम माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in ओपन करें।
- Step 2 : होम पेज पर आते ही आपको तीन रेखाएं मिलेंगे उसे पर क्लिक करें।
- Step 3 : आपकी स्क्रीन पर कई विकल्प आ जाएंगे।
- Step 4 : EXEX2025 पर क्लिक करें।
- Step 5 : अब नया लॉगिन पेज दिखाई देगा।
- Step 6 : यूजर आईडी तथा पासवर्ड भरें (यदि आपकी परीक्षक संख्या PI-15131634 है तो यूजर आईडी 15131634 होगी। तथा पासवर्ड परीक्षक जन्म तिथि DDMMYYYYY के रूप में होगी, यदि परीक्षक की जन तिथि 01-01-1960 है तो पासवर्ड 01011960 होगा।)
- Step 7 : सुरक्षा कोड भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- Step 8 : लॉगिन करने पर आपकी स्क्रीन पर कुछ विकल्प प्रदर्शित होंगे।
- Step 9 : Download Mobile App विकल्प पर क्लिक करें।
- Step 10 : आपकी डिवाइस में फाइल डाउनलोड हो जाएगी, डाउनलोड होते ही Open पर क्लिक करें।
- Step 11 : ओपन पर क्लिक करते ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए पूछेगा।
- Step 12 : Install विकल्प पर क्लिक करें।
- Step 13 : आपकी डिवाइस में यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल App डाउनलोड हो जाएगा।
इस तरह से सभी परीक्षकों को अपने डिवाइस में यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा का एप ऑनलाइन डाउनलोड करना है। ध्यान दें कि ऐप डाउनलोड करते समय यूजर आईडी तथा पासवर्ड सही-सही दर्ज करें। यूजर आईडी आपकी परीक्षक संख्या ही होती है तथा पासवर्ड आपकी जन्मतिथि। यहां बताए गए क्रम के अनुसार ही यूजर आईडी, पासवर्ड भरकर यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा का ऐप डाउनलोड कर लें।
How To Use Up Board Practical App ?
यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा का App उपयोग कैसे करें, तथा प्रैक्टिकल App के माध्यम से सही तरीके से अंक कैसे प्रदान करना है आईए जानते हैं। परीक्षकों को यहां बताई जा रही है स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया का ही पालन करना है, तथा अंक प्रदान करते हुए किसी भी प्रकार की गलती से बचना होगा। ध्यान दें कि ऐप इस्तेमाल करने से पहले यूजर आईडी तथा पासवर्ड का प्रयोग करते हुए लॉगिन कर लेना है।
बाह्य परीक्षकों द्वारा यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल परीक्षार्थियों को प्रैक्टिकल App के माध्यम से अंक प्रदान करने की प्रक्रिया –
- अपने डिवाइस में इंस्टॉल यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम ऐप ओपन करें।
- यूजर आईडी तथा पासवर्ड का प्रयोग करके लोगों कर लें।
- लॉगिन करने पर बाह्य परीक्षकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रयोगात्मक परीक्षा संपादित करने के लिए आवंटित विद्यालयों की सूची प्रदर्शित होगी।
- इस सूची में से आप जिस परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हैं उसका चयन कर लें।
- बाह्य परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रयोगात्मक परीक्षा संपादित करने के लिए आवंटित विद्यालय / परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर सर्वप्रथम प्रधानाचार्य, बाह्य परीक्षक तथा आंतरिक परीक्षक के साथ फोटो कैप्चर करनी होगी। विद्यालय का चयन करने के बाद विकल्प बटन पर क्लिक करें।
- फोटो कैप्चर करने के लिए Capture Image विकल्प पर क्लिक करें।
- फोटो खींचने के लिए विंडो खुल जाएगी तथा कैमरा ओपन हो जाएगा, अब Take Photo पर क्लिक करके फोटो कैप्चर करें।
- जिओ पैरामीटर के साथ फोटो क्लिक हो जाएगी, अब अपलोड इमेज पर क्लिक करें।
- तिथि समय एवं जियो पैरामीटर के साथ फोटो स्वतः सर्वर पर अपलोड हो जाएगी।
- विद्यालय के पूर्व से उपलब्ध जिओ पैरामीटर की तुलना वर्तमान में अपलोड किए गए जिओ पैरामीटर से सिस्टम द्वारा की जाएगी। लेकिन दोनों पैरामीटर के बीच की दूरी बोर्ड द्वारा अनुमन्य ने सीमा से अधिक पाई जाती है तो स्क्रीन पर एक मैसेज प्रदर्शित होगा “Your Presemt Location Is Out Of Bounds, Please Report At The Correct Location”. अर्थात आप जिस विद्यालय में परीक्षक बनाए गए हैं उसकी दूरी आप वर्तमान में मौजूद बिंदु से तय किए गए पैरामीटर से अधिक है, आपको परीक्षा केंद्र के बीच से पुनः फोटो अपलोड करनी होगी।
- सफलतापूर्वक फोटो अपलोड हो जाने पर फोटो लिस्ट में आपको फोटो तथा कैप्चर की गई इमेज की संख्या दिखाई देगी। आप जितने विद्यालय में जाकर फोटो कैप्चर करेंगे उसकी संख्या तथा फोटो यहां प्रदर्शित होगी।
- फोटो कैप्चर हो जाने पर आपको App से लॉगआउट कर देना है।
इस प्रकार परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए अंक प्रदान करने से पहले कुछ आवश्यक चरणों को पूरा कर लेंगे। अब नीचे दी जा रही प्रक्रिया का पालन करते हुए विद्यार्थियों के प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक अपलोड करने होंगे।
यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम App से नंबर कैसे दें?
- परीक्षक को प्रयोगात्मक परीक्षा के पश्चात विद्यालय परिसर से ही मूल्यांकन कार्य करना होगा।
- मूल्यांकन के लिए आपको अपने डिवाइस में किसी भी ब्राउज़र (क्रोम, फायरफॉक्स, edge) open करना है।
- माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर EXEX2025 विकल्प पर क्लिक करके पुनः लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करते ही स्क्रीन पर दिख रहे विकल्पों में से मूल्यांकन पर क्लिक करना है।
- अब परीक्षक को आवंटित किए गए विद्यालयों की सूची प्रदर्शित होगी।
- जिस विद्यालय में आप उपस्थित हैं उसका चयन करे ।
- प्राप्तांक अपलोड करें बटन पर क्लिक करें।
- लोकेशन की अनुमति मांगने पर Allow बटन पर क्लिक करें।
- आपका वर्तमान लोकेशन की जिओ कैपचरिंग की जाएगी अनुमन्य सीमा से अधिक दूरी होने पर प्रक्रिया निरस्त हो जाएगी।
- यदि जिओ लोकेशन सफल होता है तो आप अंक अपलोड कर सकेंगे।
- चयनित तालिका में विद्यार्थियों के नाम, अनुक्रमांक और विषय आदि का विवरण प्रदर्शित होगा।
- सभी विद्यार्थियों के प्राप्तांक Obtained Marks में भरकर अपलोड करें।
- यदि कोई विद्यार्थी अनुपस्थित है तो उसके लिए A / AA / AAA भरें। स्थानांतरण के लिए TR, अनुचित साधन के लिए UFM अंकित करें।
- अंतिम में Save स्टूडेंट प्रैक्टिकल मार्क्स पर क्लिक करें। आप इस चरण तक अंक में संशोधन कर सकते हैं।
- अंत में फाइनल सबमिट करके विद्यार्थियों के मार्क्स सर्वर पर अपलोड कर दें।
- इसके बाद डाटा संशोधित नहीं किया जा सकेगा। हालांकि आपके पास फिर भी अंक को डाउनलोड करने, चेकलिस्ट तैयार करने तथा डाउनलोड करने का विकल्प होगा।
- अंत में अंक अपलोड हो जाने पर लॉग आउट कर दें।
- इस प्रकार परीक्षक यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल app के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रयोगात्मक परीक्षा के प्राप्तांक अपलोड करें।
यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए चयन किए गए परीक्षक इस प्रकार से ऐप डाउनलोड कर विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक प्रदान कर सकते हैं। किसी के साथ परीक्षा के ऑनलाइन माध्यम से अपनी शिकायत भी बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज कर सकते हैं। जहां आपको मूल्यांकन के स्थान पर Raise Concern का विकल्प चुनकर अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी। निम्न तालिका में कुछ आवश्यक लिंक दी जा रही है। ऐप इस्तेमाल करने की लाइव जानकारी यूपी बोर्ड यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website “myupboard.com” related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad’s & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education’s news.