Up Board Inspire Scholarship 2025: मिलेंगे ₹80,000 प्रतिवर्ष, देखें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, Cut Off और अपना Merit सर्टिफिकेट

By: SUCHIT

On: August 5, 2025

Follow Us:

Up Board Inspire Scholarship 2025

Up Board Inspire Scholarship 2025: यूपी बोर्ड इंस्पायर स्कॉलरशिप या इंस्पायर योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं पास कर चुके विद्यार्थियों को 80000 प्रतिवर्ष 5 साल तक स्कॉलरशिप की जाती है। अगर आप यूपी बोर्ड के विद्यार्थी हैं और कक्षा 12वीं पास कर चुके हैं तो इस स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए कौन विद्यार्थी पात्र हैं, योग्यता क्या होनी चाहिए, कट ऑफ और आवेदन प्रक्रिया, और मेरिट सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करना है, पूरी जानकारी यहां बताई जा रही है।

इन्सपायर स्कालरशिप हेतु आवेदन करने वाले ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग मे 409/500 अंक या इससे अधिक प्राप्त किया है वे अपना ELIGIBILITY NOTE या मेरिट सर्टिफिकेट यहां से डाउनलोड करे पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया आगे बताई जा रही है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

Up Board Inspire Scholarship 2025 : Overview

योजनाइंस्पायर स्कॉलरशिप योजना
सरकारभारत सरकार
विद्यार्थीयूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के विद्यार्थी
योग्यता12वीं में 409 या इससे अधिक अंक से पास
लाभ80000 प्रतिवर्ष
कटऑफ81.80%

Up Board Inspire Scholarship 2025 – इंस्पायर योजना

यूपी बोर्ड इंस्पायर स्कॉलरशिप की विज्ञप्ति 28 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की गई है। साथ ही बोर्ड में मेरिट सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है। कक्षा 12वीं में 500 में से 409 या उससे अधिक अंक से पास होने वाले विद्यार्थियों के मेरिट सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। यही विद्यार्थी आवेदन करने के योग्य हैं।

इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के लाभ

कक्षा 12वीं के बाद ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले विद्यार्थियों को इस स्कॉलरशिप के तहत हर वर्ष ₹80000 दिए जाते हैं। अगर आपका सिलेक्शन इस स्कॉलरशिप के लिए हो जाता है तो हर वर्ष यह राशि आपकी बैंक खाते में सरकार की तरफ से भेजी जाएगी। 5 साल तक प्रतिवर्ष यह पैसे सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाते हैं।

Up Board Inspire Scholarship 2025 – योग्यता

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में 409 अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं विद्यार्थी को कक्षा 12वीं के बाद किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय से BSc करना होगा। सिर्फ बीएससी ऑनर्स या जनरल, BS और MSc करने वाले विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलता है।

इन कोर्स में भी विद्यार्थियों को मुख्य सब्जेक्ट निम्न 18 विषयों में से रखना होगा –

  1. Physics
  2. Chemistry
  3. Mathematics
  4. Biology
  5. Statistics
  6. Geology
  7. Astrophysics
  8. Astronomy
  9. Electronics
  10. Botany
  11. Zoology
  12. Biochemistry
  13. Anthropology
  14. Microbiology
  15. Geophysics
  16. Geochemistry
  17. Atmospheric Sciences &
  18. Oceanic Sciences

विद्यार्थियों को ध्यान रखना है कि बीएससी उसी कॉलेज से करना है जहां आसानी से 60% रिजल्ट मिल सके या 7 CGPA स्कोर प्राप्त हो। ताकि सरकार की तरफ से प्रतिवर्ष आपको इस योजना का लाभ मिलता रहे।

ऑनलाइन आवेदन कब शुरू किए जाएंगे?

इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सितंबर महीने में शुरू किया जा सकते हैं। अभी आवेदन करने की तिथि नहीं आई है। और नह ही अभी फॉर्म भरे जा रहे हैं। विद्यार्थियों को आवेदन तिथि आने की प्रतीक्षा करनी चाहिए। नवीनतम जानकारी के लिए यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें अथवा यहां से टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन कर सकते हैं।

Inspire Scholarship Cutoff 2025

यूपी बोर्ड की तरफ से जारी किया गया कट ऑफ 81.80% है। हालाकिया फाइनल कट ऑफ नहीं है फाइनल कट ऑफ अगले वर्ष जून 2026 तक सिलेक्शन लिस्ट के साथ आएगी। 81.80% से अधिक अंक वाले विद्यार्थी अपना मेरिट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लें और आवेदन शुरू होने पर फॉर्म भर सकते हैं।

YearFirst Cut-OffFinal Cut-off
202183%83%
202279.40%80.20%
202384.60%86.20%
202487.20%89.40%
202581.80%84% (Expected)

Up Board Inspire Scholarship Merit Certificate Download

  • माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  • महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड क्षेत्र में।
  • “इंस्पायर योजना विज्ञप्ति । पोर्टल के लिए यहाँ क्लिक करें” पर क्लिक करके नए पेज में आ जायेंगे।
  • यहां मेरिट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
  • कक्षा 12वीं का रोल नंबर भरे।
  • Show Merit Certificate पर क्लिक करके अपना मेरिट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर ले।

Useful Links

Inspire Scholarship NotificationDownload PDF
Merit CertificateDownload
Official GroupWhatsapp | Telegram

Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website "myupboard.com" related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad's & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education's news.

Leave a Comment