Up Board Exam Tips : सालभर नहीं पढ़ा तो ऐसे करें 10 दिन में तैयारी, हो जाएंगे पास

By: SUCHIT

On: February 7, 2025

Follow Us:

Up Board Exam Tips

Up Board Exam Tips : यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक नहीं की है मन लगाकर पढ़ाई इंटेक्स को फॉलो करके 10 दिन में परीक्षा की बेहतर तैयारी कर पास हो सकते हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें विद्यार्थियों को लगातार अध्यापकों एवं काउंसलर द्वारा सलाह दी जा रही है। इसी क्रम में आप यहां यूपी बोर्ड एग्जाम टिप्स के अंतर्गत बचे हुए इन दिनों में तैयारी करने का सही तरीका देख सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा नजदीक आने पर विद्यार्थियों के मन में तरह-तरह के सवाल उठने लगते हैं, काफी विद्यार्थियों को फेल होने का भी डर लगा रहता है। ऐसे में अगर आप भी यूपी बोर्ड हाई स्कूल या इंटरमीडिएट के विद्यार्थी हैं तो आपके पास बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र कुछ दिनों का समय बचा है। विद्यार्थियों को यहां, लगभग 10 से 12 दिनों में परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर टिप्स साझा की जा रही है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

विद्यार्थियों को शांत मन से सभी विषय का अध्ययन करना होगा। इन्हीं टिप्स को फॉलो करके विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में टॉपर भी बनते हैं। समय का प्रबंधन करते हुए विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम का संपूर्ण रिवीजन करना होगा। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली सलाह तथा अन्य आवश्यक टिप्स आगे देख सकते हैं। हाई स्कूल के अच्छे विषयों की तैयारी अथवा इंटर के पांच विषय की तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को अपने बचे हुए इन दिनों को अच्छे से मैनेज करना होगा।

जानें इस लेख में क्या है

Up Board Exam Tips

लोकल 18 से बात करते हुए सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रशांत जैसवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए बचे हुए इन दिनों में अपना मन शांत होना चाहिए। किसी भी प्रकार के भ्रम में ना आएं। पढ़े हुए पाठ्यक्रम का रिवीजन करते रहें तथा लिखने का भी अभ्यास करें। बेहतर डाइट लें ताकि आपका स्वास्थ अच्छा रहे। इन बातों का ध्यान रखते हुए आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

  • विद्यार्थी अपना दिमाग शांत रखें।
  • दिमाग को भ्रमित ना होने दे।
  • पाठ्यक्रम का रिवीजन करते रहे।
  • मॉडल पेपर से अभ्यास करें।
  • नए टॉपिक अध्ययन ना करें।
  • बेहतर डाइट ले।
  • परीक्षा का प्रेशर ना लें।
Up Board Exam Tips
Up Board Exam Tips

विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेशर में आकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। बल्कि उन्हें प्रत्येक विषय का अध्ययन करते समय बीच-बीच में अंतराल भी लेना चाहिए। जिससे आपका मन शांत एवं पढ़ाई भी बेहतर होती है। किसी भी पाठ्यक्रम के नए टॉपिक का अध्ययन ना करें। अन्यथा आप नए टॉपिक में उलझे रहेंगे और पहले से पढ़ा हुआ भी रिवीजन नहीं कर पाएंगे।

ऐसे में अच्छा यही है कि आप पहले से पढ़े हुए पाठ्यक्रम का अभ्यास करते रहें तथा उनसे संबंधित मॉडल पेपर भी लगाते रहे। जिसे आप परीक्षा के दौरान आसानी से प्रश्नों का उत्तर दे सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करते समय अधिक प्रेशर लेने की आवश्यकता नहीं है। शांति से सभी प्रश्नों का अध्ययन करने की पश्चात ही उत्तर लिखे। इस समय अभिभावकों को भी कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए।

अभिभावकों को बच्चों पर अतिरिक्त प्रेशर नहीं डालना चाहिए। विद्यार्थियों को उनकी क्षमता के अनुसार अध्ययन करने दें। अनावश्यक प्रेशर डालने से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में समस्या होती है। इसके स्थान पर अभिभावक विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाएं। जिससे उनकी मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।

विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी 10 दिनों में करने के लिए सभी पाठ्यक्रम का क्विक रिवीजन करना होगा। इसके अलावा सभी विषयों के अधिक से अधिक मॉडल पेपर भी सॉल्व करने होंगे। जो विद्यार्थी परीक्षा में पास होने की इच्छा रखते हैं, उन्हें किसी भी क्वेश्चन बैंक से परीक्षा में अधिक बार पूछे गए प्रश्न को विशेष रूप से तैयार कर लेना चाहिए। प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थियों को लिखते हुए भी अभ्यास करते रहना होगा।

लिखने का अभ्यास करने से विद्यार्थियों को उत्तर जल्दी याद होते हैं तथा परीक्षा से पहले उनका लिखने का अनुभव भी अच्छा हो जाता है। परीक्षा में विद्यार्थी अपने उत्तरों को उत्तर पुस्तिका में साफ एवं स्वछतापूर्वक लिखें। बोर्ड द्वारा आजकल दी जा रही सभी विषयों के लिए टिप्स को भी पढ़ते रहें, ताकि इस पैटर्न में अपना उत्तर लिख कर बेहतर अंक प्राप्त कर सकें। बोर्ड द्वारा सभी विषयों के एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Board Exam Preparation Formula

बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय विद्यार्थियों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय से संचालित किया जा रहे यूपी बोर्ड हेल्पडेस्क पर संपर्क कर काउंसलर से उचित सलाह ले सकते हैं। बता दे कि विद्यार्थियों को हम इन दिनों में अपनी पुस्तक से नहीं बल्कि नोट्स, क्वेश्चन बैंक, तथा मॉडल पेपर की सहायता से तैयारी निरंतर जारी रखनी होगी।

सबसे आवश्यक यह है कि विद्यार्थियों को जब तक परीक्षा समाप्त नहीं हो जाती सोशल मीडिया से दूरी बना लेनी चाहिए, इससे मन भटकेगा नहीं और आप एकाग्र होकर परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। किसी भी चैप्टर का कोई रिवीजन करने के लिए विद्यार्थी यूट्यूब पर 1 शॉट वीडियो भी देख सकते हैं। जिसमें एक ही क्लास में पूरे अध्याय को अच्छे से पढ़ाया जाता है। विद्यार्थियों के लिए तैयारी के ये कुछ अहम सुझाव है।

10 दिन में पढ़ कर बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थियों के पास सिर्फ क्वेश्चन बैंक या नोट्स से अध्ययन करके एवं मॉडल पेपर हल करने का ही विकल्प बचा हुआ है। किसी भी भ्रम में ना आकर एकाग्र मन से तैयारी करने पर विद्यार्थी अवश्य ही यूपी बोर्ड परीक्षा में सफल होंगे। बोर्ड परीक्षा की किसी भी खबर को जानने के लिए सदैव उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in विजिट करें।

Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website "myupboard.com" related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad's & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education's news.

Leave a Comment