यूपी बोर्ड परीक्षा में 90%+ कैसे लाएं? आज से फॉलो करें ये स्टेप : UP Board Exam Preparation Tips 2025

UP Board Exam Preparation Tips 2025 : यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही है। हर विद्यार्थी परीक्षा में एक अच्छा स्कोर प्राप्त करना चाहता है। परंतु सही स्ट्रैटजी ना होने से उसको यह लक्ष्य हासिल नहीं हो पता है। अगर आप दिसंबर से पढ़कर 90% से अधिक अंक लाना चाहते हैं तो आप यहां दी गई यूपी बोर्ड एक्जाम प्रिपरेशन 2025 टिप्स ध्यानपूर्वक पढ़ें।

यहां बताए गए सभी ऐसे तरीके हैं जिन्हें फॉलो करके कोई भी विद्यार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा या किसी भी बोर्ड एग्जाम में बेहतर स्कोर कर सकता है। जैसे काफी विद्यार्थियों को सपना होता है कि उनका भी नाम यूपी बोर्ड के टॉपर लिस्ट में उनकी फोटो अखबार में छपे ताकि उनके माता पिता उन पर गर्व कर सके। अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो इस तरीके से तैयारी शुरू कर दें।

UP Board Exam Preparation Tips 2025

हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को उनके विद्यालय कोचिंग संस्थान तथा अध्यापक द्वारा परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न प्रकार के सुझाव एवं अनेक सलाह दी जाती है। यह भी सत्य हैं कि इंटरमीडिएट से ज्यादा हाई स्कूल के विद्यार्थी परीक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं क्योंकि वह बोर्ड परीक्षा में प्रथम बार शामिल होने वाले हैं।

UP Board Exam Preparation Tips 2025
UP Board Exam Preparation Tips 2025

कक्षा 10वीं 12वीं में अध्ययन कर रहे ऐसे विद्यार्थी अपनी मेहनत से यूपी बोर्ड परीक्षा में 80%, 85%, 90% तथा 95% प्रतिशत अंक हासिल करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करना होगा कि उन्हें कितना अंक लाना है। फिर आपको अपनी पढ़ाई 2025 के लिए जारी किए गए नए सिलेबस के अनुसार करनी होगी।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

जैसा कि इस समय दिसंबर महीना चल रहा है और अब विद्यार्थियों के पास कुछ ही दोनों का समय शेष बचा है। ऐसे में विद्यार्थियों को सर्वप्रथम अपनी परेशानी का पता लगाना होगा। जैसे काफी विद्यार्थियों का अभी तक सिलेबस ही कंप्लीट नहीं हुआ है। हिंदी अंग्रेजी विषय पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। पढ़ने के बाद भूलने की समस्या। रिवीजन करने के लिए टाइम मैनेज ना होना, आदि।

ऐसे विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए आवश्यक रूप से निम्न पहलुओं पर विशेष ध्यान देना होगा –

  • 1. लेटेस्ट सिलेबस से पढ़ें : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा जारी नवीनतम सिलेबस से तैयारी करें।
  • 2. समय प्रबंधन करें : सभी विषयों को बराबर समय देकर एक टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें।
  • 3. टाइम टेबल बनाएं : अपने सभी विषयों के लिए टाइम टेबल में उचित समय देकर उसी के अनुसार अध्ययन करें।
  • 4. मॉडल पेपर हल करें : सभी विषयों के मॉडल पेपर तथा पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें।
  • 5. रिवीजन करें : प्रत्येक अध्याय का अध्ययन करने के बाद रिवीजन करें।
  • 6. ऑनलाइन कोर्स देखें : विज्ञान गणित भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जीव विज्ञान हिंदी अंग्रेजी जैसे सभी विषयों के प्रत्येक अध्याय का ऑनलाइन कोर्स One Shot वीडियो के रूप में देखें। ताकि एक बार में एक चैप्टर समाप्त हो सके।
  • 7. व्यर्थ समय नष्ट न करें : सोशल मीडिया, निमंत्रण, पार्टी जैसी चीजों के लिए अपना समय नष्ट ना करें।
  • 8. स्वास्थ्य पर ध्यान दें : पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें ताकि परीक्षा की तैयारी के लिए एवं परीक्षा के समय तक आपको किसी भी प्रकार से परेशानी का सामना न करना पड़े।

दिसम्बर से पढ़कर यूपी बोर्ड में 90% कैसे लाएं?

यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू होगी। तथा इस समय अब दिसंबर महीना शुरू हो गया है। अगर आपके भी मैंने ऐसा कोई सवाल है कि दिसंबर से पढ़कर यूपी बोर्ड में 90% कैसे लाएं, तो बिल्कुल इस तरीके से पढ़कर आप निश्चित ही बोर्ड परीक्षा में एक बेहतर स्कोर प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थी भी ऐसे ही रणनीति अपनाते हैं।

  • 1. बोर्ड की लेटेस्ट सिलेबस से अध्ययन करें।
  • 2. सभी विषयों में कंप्लीट ना हुए सिलेबस को चिन्हित कर जल्द से जल्द उनका अध्ययन करें।
  • 3. हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विषयों पर विशेष ध्यान दें।
  • 4. जो अध्याय आपको कठिन लगता है उसपर विशेष ध्यान दें साथ ही आसान चैप्टर को पहले से तैयार कर लें।
  • 5. पिछले तीन वर्षों में आए सभी प्रश्न पत्रों को इकट्ठा करें तथा उनमें से यह समीक्षा करें कि किस विषय के किस अध्याय से ज्यादा अंक के प्रश्न या ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। फिर आप उस चैप्टर की अच्छे से तैयारी करें।
  • 6. जब तक परीक्षा नहीं हो जाती सोशल मीडिया से दूरी बना लें।
  • 7. पढ़ाई करते समय आलस्य न करें तथा अध्ययन के समय आने वाले किसी भी डाउट को तुरंत क्लियर करें।
  • 8. सभी विषयों के क्वेश्चन बैंक से अब अपनी पढ़ाई जारी रखें।
  • 9. अपने सभी विषयों के चैप्टर का 1 Shot Video ऑनलाइन देखें।
  • 10. वन शॉर्ट वीडियो देखते समय अपनी एक शॉर्ट नोट तैयार करें ताकि आप उसे परीक्षा नजदीक आने पर क्विक रिवीजन कर सकें।
  • 11. इस वर्ष के मॉडल पेपर पिछले कुछ वर्षों के ओरिजिनल प्रश्न पत्र हल करें।

जो विद्यार्थी इन टिप्स को फॉलो करेंगे वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षा में या किसी भी बोर्ड परीक्षा में अन्य विद्यार्थियों की तुलना से अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी यूपी बोर्ड से जुड़े सभी नवीनतम खबरे एवं मॉडल पेपर एडमिट कार्ड आदि के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर लें।

यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कैसे पढ़ें? | 7 दिनों में परीक्षा के लिए पढ़ाई कैसे करें?

यूपी बोर्ड हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को अब यह बताइए की रणनीति के साथ अपनी तैयारी निरंतर करनी चाहिए। विद्यार्थी है जानना चाहते हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए कैसे पढ़े, तो उन्हें भी यही राजनीति अपनी होगी। विद्यार्थियों को हफ्ते के 7 दिनों को कुछ इस प्रकार से पढ़ाई के लिए बांटने के लिए बांटना चाहिए –

सोमवार से शनिवार तक के सभी दोनों को आप सुबह दोपहर शाम 3 भाग में डिवाइड करें। सुबह के समय अधिक कठिन विषयों का अध्ययन करें, दोपहर में काम से कम एक-एक घंटे हिंदी तथा अंग्रेजी विषय की पढ़ाई करें एवं शाम के समय कुछ कम कठिन विषय का अध्ययन करें। इस प्रकार आप हफ्ते के 6 दिन सभी विषयों का अध्ययन करें।

तथा रविवार को 7वें दिन सभी विषयों का मॉडल पेपर हल करें। तथा हफ्ते के 6 दिन में पढ़े गए सभी चैप्टर का अपने शॉर्ट नोट से रिवीजन करें। इस प्रकार विद्यार्थी एक-एक दिन में अपनी पढ़ाई अच्छी कर सकते हैं। जो विद्यार्थी अभी से ही इन टिप्स को फॉलो करेंगे वह आने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंकों से पास हो जाएंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

यूपी बोर्ड में पास होने के लिए क्या करें?

यूपी बोर्ड में पास होने के लिए विद्यार्थियों को सभी विषयों में काम से कम 33% अंक प्राप्त करना होगा। हाई स्कूल के विद्यार्थी सभी विषयों में 70 में से कम से कम 23 अंक तथा इंटरमीडिएट के विद्यार्थी भी सभी विषयों में कम से कम 33% अंक प्राप्त करें।

1 दिन में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

आप अपने एक दिन को टाइम टेबल के अनुसार विभाजित कर ली तथा बनाई गई समय साड़ी के अनुसार सभी विषयों का अध्ययन करें। तथा निर्धारित समय पर रिवीजन तथा मॉडल पेपर हल करें। इस प्रकार आप 1-1 दिन करके अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें।।

Leave a Comment

error: Content is protected !!