Up Board Exam Postponed 2025 : उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन के अंतर्गत 24 फरवरी 2025 को होने वाली यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। महाकुंभ के कारण होने वाली विशाल भी को देखते हुए 24 फरवरी की परीक्षा स्थगित करते हुए नई परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा तिथि में बदलाव की जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह द्वारा साझा की गई है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी की गई ऑफिशियल नोटिस के अनुसार जिन विद्यार्थियों की परीक्षा प्रयागराज जिले में होनी है, सिर्फ उन्हें विद्यार्थियों की परीक्षा स्थगित की गई है। अर्थात अगर आपकी परीक्षा प्रयागराज जिले के अंतर्गत किसी परीक्षा केंद्र पर 24 फरवरी को आयोजित होनी थी तो वह अब 9 मार्च 2025 को कराई जाएगी। इस अनुसार कक्षा 10वीं 12वीं के हिंदी विषय की परीक्षा 24 फरवरी के स्थान पर 9 मार्च 2025 को होनी है।
बोर्ड द्वारा जारी की ऑफिसियल नोटिस में परीक्षा तिथि को डालने का कारण 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाले विशाल स्नान को बताया गया है। जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आवागमन में समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों की इसी समस्या को देखते हुए यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं हिंदी विषय की परीक्षा तिथि महाकुंभ समाप्त होने के बाद की निर्धारित कर दी गई है।
Up Board Exam Postponed 2025
24 फरवरी 2025 को होने वाली हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा प्रयागराज जिले के लिए स्थगित (up board exam cancel) की गई है। यदि आप प्रयागराज जिले के अलावा किसी अन्य जिले के विद्यार्थी है, तो आपका परीक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार ही देनी होगी। आपकी परीक्षा तिथि में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ प्रयागराज जिले की विद्यार्थी ही अब 24 फरवरी की परीक्षा 9 मार्च 2025 को देंगे।

बोर्ड द्वारा जारी की गई ऑफिशियल नोटिस की पुष्टि करने के लिए विद्यार्थी स्वयं माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक कर सकते हैं। दरअसल बोर्ड ने परीक्षा तिथि में बदलाव की जानकारी 21 फरवरी की शाम सार्वजनिक की है। हिंदी के अलावा भी कुछ अन्य विषय हैं जिनकी परीक्षा तिथि 9 मार्च 2025 को निर्धारित कर दी गई है।
विद्यार्थियों को जानकारी के लिए बता दे की 9 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा इस परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी, जहां आपको यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यालय आवंटित किया है। जिन विषयों की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है, उसकी नई परीक्षा तिथि एवं परीक्षा समय आगे चेक कर सकते हैं। हिंदी सहित अन्य विषय की भी परीक्षा तिथि जिसमें बदलाव किया गया है, उसका नया टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।
Up Board New Exam Date 2025
प्रयागराज जिले में आने वाले सभी यूपी बोर्ड के विद्यालयों की कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा जो 24 फरवरी को होने वाली थी, उसे स्थगित कर अब परीक्षा 9 मार्च 2025 को कराई जाएगी। 24 फरवरी को कक्षा 10वीं 12वीं की हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाना था। नई समय सारणी के अनुसार जिन विषयों की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार से है –
कक्षा दसवीं की हिंदी एवं प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा, तथा कक्षा दसवीं के हेल्थ केयर विषय की परीक्षा, कक्षा 12वीं की हिंदी तथा सामान्य हिंदी की परीक्षा एवं सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा 9 मार्च 2025 को कराई जाएगी। परीक्षा का समय समान ही रहने वाला है। अर्थात कक्षा दसवीं की हिंदी एवं प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा 9 मार्च को सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक कराई जाएगी। तथा कक्षा दसवीं के हेल्थ केयर विषय की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 तक कराई जाएगी।
कक्षा 12वीं के सैन्य विज्ञान की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक कराई जाएगी। जबकि हिंदी विषय की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक कराई जाएगी। यूपी बोर्ड की विद्यार्थियों को ध्यान रखना होगा की परीक्षा तिथि में बदलाव सिर्फ प्रयागराज जिले के विद्यार्थियों के लिए ही किया गया है। यदि आप किसी अन्य जिले से है तो आपकी परीक्षा 24 फरवरी 2025 से ही शुरू की जाएगी।
निष्कर्ष : उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन के तहत प्रयागराज जिले में होने वाली 24 फरवरी के यूपी बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दी गई है। 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा 9 मार्च 2025 को कराई जाएगी। महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह द्वारा यह निर्देश जारी किया गया।