Up Board Exam News Today : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सचिव भगवती सिंह ने बोर्ड परीक्षा 2025 के दौरान बड़ा ऐलान कर दिया है। परीक्षा में नकल करते पाए जाने पर विद्यार्थियों पर कोई भी FIR नहीं कराई जाएगी। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि नकल करते पाए जाने पर कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी, तो इसके लिए बोर्ड ने क्या उपाय किए हैं? आइए आज की ताजा अपडेट के साथ जानते हैं।
जैसा कि आप सभी को पता है परीक्षा के दौरान नकल करना परीक्षा के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करना है। नकल करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षा संचालन निकाय द्वारा उचित कार्यवाही की जाती है, इसके जिम्मेदार विद्यार्थी स्वयं होते हैं। कई बार ऐसी भी कार्रवाई की गई है, जिससे विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई में बाधा देखने को मिली है। इसी वजह से यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों पर FIR करने का प्रावधान खत्म कर दिया है।
अब जो विद्यार्थी नकल करते पकड़े जाएंगे, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बोर्ड द्वारा नहीं किया जाएगा। इसलिए जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि किसी भी प्रकार की नकल सामग्री अपने साथ परीक्षा केंद्र भी करना ले जाएं। तथा परीक्षा के दौरान स्वयं से अपना प्रश्न पत्र हल करें। किसी भी प्रकार से नकल करने का प्रयास करें। अन्यथा आपकी कॉपी चेक नहीं की जाएगी और आप फेल हो जाएंगे।
Up Board Exam News Today : Overview
Article Type | Up Board News |
Board Name | माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश |
Exam | Annual Exam |
Class | 10th 12th |
Total Students | 54 Lakh |
Official Website | upmsp.edu.in |
Up Board Exam News Today
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव भगवती सिंह ने सभी अधिकारियों एवं अध्यापकों को यह निर्देश दे दिया है कि यदि हाई स्कूल अथवा इंटरमीडिएट के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल करते पाए जाते हैं तो उन पर FIR ना की जाए। बल्कि ऐसे विद्यार्थियों की ओपन दंडात्मक कार्रवाई न करते हुए उनके उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बोर्ड द्वारा नहीं किया जाएगा।

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों, जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गए स्पष्टीकरण में यह स्पष्ट किया है कि नए एक्ट के तहत नकल करने वाले विद्यार्थियों पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी, न ही उन पर कोई FIR दर्ज कराया जाए। विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें आपराधिक दायित्वों से मुक्त रखा जाएगा। इस अधिनियम के तहत शैक्षिक, तकनीकी, व्यवसाय क्या अन्य योग्यता के लिए परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को इससे मुक्त रखा जाएगा।
Up Board Exam Update
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्रथम दिन 24 फरवरी को आयोजित की गई परीक्षा में लाखों विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं। कक्षा 10वीं 12वीं से 2.7.2 लाख विद्यार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं। वही 14 विद्यार्थी फर्जी भी पकड़े गए हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रही है विद्यार्थियों को सुझाव दिया जाता है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से लगभग आधे या 1 घंटे पहले पहुंचे। ताकि आप परीक्षा कक्ष में समय से उपस्थित हो सके।
कई जगहों पर यह दावे किए जा रहे हैं कि 10वीं की परीक्षा अब वर्ष में 2 बार कराई जाएगी। जबकि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभी इस पर कोई अपडेट साझा नहीं किया है। सीबीएसई बोर्ड में कक्षा दसवीं की परीक्षा दो बार करने का निर्णय लिया है। बोर्ड द्वारा 2025-26 में होने वाली हाई स्कूल की परीक्षा होगी वर्ष में 2 बार कराई जाएगी। जिससे विद्यार्थियों को अपना प्रदर्शन सुधारने का अवसर मिलेगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह नियम लागू किया जा रहा है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं की पहली बोर्ड की परीक्षा 2026 में 17 फरवरी से 6 मार्च तक होगी तथा द्वितीय बोर्ड परीक्षा 5 मई से 20 मई 2026 तक कराई जाएगी। हाल ही में हुई शिक्षा मंत्रालय के साथ अहम बैठक में इस नीति के तहत बनाए गए ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी गई है। हालांकि अभी तक यूपी बोर्ड की परीक्षा से संबंधित ऐसी कोई जानकारी शामिल नहीं आई है।
Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website “myupboard.com” related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad’s & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education’s news.