UP Board Exam New Rule 2025 : बड़ी खबर! बोर्ड ने लागू किया नया नियम, ऐसे विद्यार्थी होंगे सीधे फेल

UP Board Exam New Rule 2025 : यूपी बोर्ड हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के विद्यार्थी के लिए इस समय की सबसे बड़ी खबर आ रही है क्योंकि परीक्षा से पहले विद्यार्थी को बोर्ड के कुछ नियम जानने होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर परीक्षा का आयोजन होने वाला है। यूपी बोर्ड एग्जाम न्यू रूल 2025 क्या है, पूरी जानकारी यहां साझा की जा रही है।

जैसा कि आपको पता है कक्षा 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक संचालित की जाएगी। 8 दिसंबर को बोर्ड ने अंतिम केंद्र सूची जारी करते हुए सभी जिलों के परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। परीक्षा 8140 परीक्षा केंद्र पर आयोजित होने वाली है। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को अपना एग्जाम सेंटर चेक करने के साथ-साथ बोर्ड के ये कुछ नियम भी जानने चाहिए।

UP Board Exam New Rule 2025

UP Board Exam New Rule 2025 : बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा से पहले कुछ आवश्यक निर्देश जारी किए जाते हैं। परीक्षा के दौरान ऐसी कोई गलती ना करें जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ जाए।

UP Board Exam New Rule 2025
UP Board Exam New Rule 2025

हाल ही में यह खबरें वायरल हो रही थी कि इंटरमीडिएट की परीक्षा भी ओमर आधारित कराई जाएगी। अगर आप भी इंटर के विद्यार्थी हैं तो आपको बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा पिछले पैटर्न पर ही आयोजित होगी बोर्ड ने ओमर आधारित परीक्षा करने का कोई संदेश नहीं दिया है। सिर्फ कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की ही 20 नंबर की परीक्षा OMR आधारित होगी।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

विद्यार्थी यूपी बोर्ड टाइम टेबल से प्रथम तथा द्वितीय पाली की परीक्षा का समय देख सकते हैं। परीक्षा समय से लगभग 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी अपने यूपी बोर्ड प्रवेश पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड भी ले जाए। क्योंकि एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र की आवश्यकता होती है।

विद्यार्थी पर उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने से पहले कवर पेज पर दिए गए सभी रिक्त स्थान को भर ले। इसमें आपका अनुक्रमांक विषय परीक्षा तिथि एवं समय पेपर कोड विद्यालय का नाम परीक्षा केंद्र का नाम आदि लिखना होता है। सभी जानकारी विद्यार्थियों को शुद्धता पूर्वक लिखनी होगी अन्यथा कॉपियां चेक नहीं की जाएगी।

ओएमआर शीट तथा उत्तर पुस्तिका में अनुक्रमांक लिखते समय शब्दों तथा अंकों में स्पष्ट रूप से लिखें। जिन विद्यार्थियों के अनुक्रमांक उत्तर पुस्तिका तो ओएमआर शीट में स्पष्ट रूप से समझ में नहीं आते हैं उनकी कॉपियां चेक नहीं की जाएगी, ऐसी स्थिति में फेल भी हो सकते हैं। यूपी बोर्ड एग्जाम न्यू रूल 2025 कुछ इस प्रकार है –

UPMSP Board Exam Rules 2025

  • परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड ले जाएं।
  • परीक्षा समय से लगभग 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों।
  • परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार की नकल सामग्री न ले जाएं।
  • बीमार विद्यार्थियों को कुछ दवा ले जाने की छूट दी जाएगी।
  • विद्यार्थी उत्तर लिखने से पहले कवर पृष्ठ पर सभी रिक्त स्थान भरें।
  • अनुक्रमांक शब्द तथा अंकों में स्पष्ट रूप से लिखें।
  • परीक्षा सीसीटीवी कैमरे एवं वॉइस रिकॉर्डर की निगरानी में होगी।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार से नकल करने की कोशिश ना करें।
  • किसी भी प्रकार का कृत्य करने से रस्टिकेट होने पर विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
  • ओएमआर शीट को काले या नीली बालपन से ही भरे।
  • सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान कच्छ निरीक्षक द्वारा दिए जाने वाले उपस्थित पत्र में हस्ताक्षर करना अनिवार्य है।

यूपी बोर्ड परीक्षा का नया नियम 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज (UPMSP) द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा में नकल तथा पेपर लीक आदि घटनाओं को रोकने के लिए बोर्ड नए-नए नियम लागू करता है। जैसा कि इस बार प्रश्न पत्र जिस स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। उसकी निगरानी AI आधारित कैमरे से की जाएगी।

कैमरे में स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र निकालने का समय फीड किया जाएगा ताकि उससे पहले स्ट्रांग रूम को खोलने पर पता चल सके। इसके अलावा विद्यार्थियों की कॉपी न बदल जाए इसके लिए उत्तर पुस्तिका पर अब बार कोड भी लगाए जाते हैं। इस वर्ष बोर्ड ने कॉपी के कलर में भी बदलाव किया है। विद्यार्थियों अपनी उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ के नीचे थोड़ी सी जगह में अनुक्रमांक भी लिख सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!