Up Board Exam Me Roll Number Likhne Ka Tareeka : कैसे लिखें यूपी बोर्ड परीक्षा में रोल नंबर?

यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड आफ हाई स्कूल एंड इंटर एजुकेशन (UPMSP) के अंतर्गत 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों को अपने एडमिट कार्ड में रोल नंबर देखने को मिलेंगे। बोर्ड परीक्षा में मिलने वाली उत्तर पुस्तिका तथा ओएमआर शीट में विद्यार्थियों को अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर कैसे लिखना है, इसके सही जानकारी होना अति आवश्यक है।

बोर्ड परीक्षा में जो विद्यार्थी अपना अनुक्रमांक गलत तरीके से लिखेंगे समझौता उनके उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। साथ ही अनुक्रमांक गलत होने पर विद्यार्थी फेल हो सकते हैं। चूंकि अब बोर्ड परीक्षा काफी नजदीक आ चुकी है। इसलिए हम आपको हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में यूपी बोर्ड का रोल नंबर लिखने की प्रक्रिया यहां बताने वाले हैं। क्योंकि परीक्षा में शब्दों तथा अंकों दोनों प्रकार में रोल नंबर लिखे जाते हैं।

कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन उत्तर लिखने के लिए उत्तर पुस्तिका तथा एक ओएमआर शीट भी दी जाती है। जबकि इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को उत्तर लिखने के लिए सिर्फ उत्तर पुस्तिका ही प्रदान की जाती है। विद्यार्थियों को इस बार अपना अनुक्रमांक प्रत्येक पृष्ठ में सबसे ऊपर अथवा सबसे नीचे अंकों में छोटे अक्षरों में लिखना होगा। साथ ही सभी प्रश्नों का उत्तर लिखने के पश्चात आप अंत में भी अपना अनुक्रमांक लिख सकते हैं।

Up Board Exam Me Roll Number Likhne Ka Tareeka
Up Board Exam Me Roll Number Likhne Ka Tareeka

Up Board Exam Me Roll Number Likhne Ka Tareeka

यूपी बोर्ड एग्जाम में रोल नंबर लिखने का तरीका कक्षा दसवीं तथा 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा से पहले पता कर लेना चाहिए। सबसे पहले आपको बता दे कि उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर शब्दों तथा अंकों दोनों प्रकार से लिखे जाते हैं। विद्यार्थियों को शब्दों में रोल नंबर लिखने में काफी समस्या आती है। इसलिए उन्हें एडमिट कार्ड मिलने के पश्चात पहले से ही रोल नंबर लिखने का अभ्यास कर लेना चाहिए।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

यदि आप हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट किसी भी कक्षा के परीक्षार्थी हैं और आपका यूपी बोर्ड रोल नंबर कुछ इस प्रकार से है – 12345678. तो इसे अंकों में आपको इसी प्रकार से उत्तर पुस्तिका में दिए गए विकल्प में भरना होगा। तथा ओएमआर शीट में भी आप अपना अनुक्रमांक अंकों में इसी प्रकार से लिखेंगे। परंतु शब्दों में अनुक्रमांक लिखने का तरीका थोड़ा अलग होता है। जो आगे विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है।

शब्दों में यूपी बोर्ड रोल नंबर लिखने का तरीका

शब्दों में यूपी बोर्ड रोल नंबर लिखने का तरीका हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को आना आवश्यक है। ऐसे में अगर आपका रोल नंबर 12345678 है तो हिंदी में आप अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर शब्दों में कुछ इस प्रकार से लिखेंगे -एक दो तीन चार पांच छः सात आठ तथा अंग्रेजी में अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर शब्दों में लिखने का तरीका कुछ इस प्रकार से है – One Two Three Four Five Six Seven Eight.

विद्यार्थियों को शब्दों में रोल नंबर “एक करोड़ तेईस लाख पैतालीस हजार छः सौ अठहत्तर”, इस प्रकार से लिखने से बचना चाहिए। क्योंकि रोल नंबर लिखने का यह तैयार तरीका सही नहीं माना जाता है। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड से अपना रोल नंबर देखते हुए लिखने का अभ्यास कर ले। परीक्षा के दिन रोल नंबर लिखते समय एडमिट कार्ड से अवश्य मिलाएं। अपना रोल नंबर शुद्धता पूर्वक ही दर्ज करें।

Up Board Roll Number Kaise Likhe ?

यूपी बोर्ड रोल नंबर लिखने का तरीका विद्यार्थियों को यहां बताया गया है। शब्दों तथा अंकों दोनों प्रकार से रोल नंबर लिखते समय विद्यार्थियों की किस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि वह वही अंक लिख रहे हैं, जो उनके एडमिट कार्ड में मुद्रित किए गए हैं। कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को भी ओएमआर शीट में रोल नंबर लिखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा। क्योंकि एक बार OMR में गलती होने पर आप उसमें सुधार नहीं कर सकते हैं।

Board Exam Me Copy Kaise Likhe ?

बोर्ड एग्जाम कॉफी लिखना का तरीका भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना विद्यार्थियों को सभी प्रश्नों के सॉल्यूशन पता होना। विद्यार्थियों को बोर्ड एग्जाम में अपनी कॉपी साफ-साफ अक्षरों में लिखनी चाहिए। साथ ही लिखते समय ऐसे पेन का इस्तेमाल करें, जिसकी स्याही ना फैले और पन्ने की दूसरी तरफ ना छपे। कॉपी में लिखने के लिए विद्यार्थियों को हमेशा काली तथा नीली पेन का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Leave a Comment