Up Board Exam Centre 2025 : इन जिलों के केंद्रों पर होगी विशेष निगरानी, 17 जिले अतिसंवेदनशील घोषित

Up Board Exam Centre 2025 : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in दिसंबर महीने में ही जारी कर दी गई है। परीक्षा नजदीक आने पर बोर्ड ने प्रदेश के 75 जिलों में से 17 जिलों को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया है। इन जिलों के परीक्षा केदो पर परीक्षा के दिन विशेष निगरानी होने वाली है।

हाई स्कूल अथवा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि किन विद्यालयों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। कहीं आपके जिले का नाम भी इस लिस्ट में शामिल तो नहीं किया गया है? क्योंकि ऐसा होने पर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा विशेष निगरानी कराई जाएगी। हालांकि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर ही कड़ी निगरानी होने वाली है।

बोर्ड को पिछले वर्षों में जिन जिलों से परीक्षा के दौरान शिकायत अधिक आई हैं या जिन परीक्षा केंद्र पर नकल होने की संभावना रहती है उन्हें ही अतिसंवेदनशील की सूची में रखा जाता है। वर्ष 2025 के लिए प्रयागराज सहित 17 जिलों को इस सूची में रखा गया है। आप अपने जिले का नाम भी आगे दी जा रही लिस्ट में देख सकेंगे। इन जिलों में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को काफी सावधानी के साथ परीक्षा देनी होगी।

Up Board Exam Centre 2025

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा यूपी बोर्ड हाई स्कूल तथा इंटर की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से होने वाला है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो तथा परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके इसके लिए बोर्ड ने अनेक उपाय किए हैं। इसी क्रम में प्रदेश के 75 जिलों में से 17 जिलों को संवेदनशी घोषित कर दिया गया है। प्रयागराज सहित अन्य जिलों की सूची नीचे क्रमबद्ध तरीके से दी जा रही है –

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें
Up Board Exam Centre
Up Board Exam Centre
  1. प्रयागराज
  2. आगरा
  3. मथुरा
  4. बागपत
  5. अलीगढ़
  6. मैनपुरी
  7. एटा
  8. हरदोई
  9. आजमगढ़
  10. बलिया
  11. मऊ
  12. कौशाम्बी
  13. चंदौली
  14. जौनपुर
  15. गाजीपुर
  16. देवरिया व
  17. गोंडा

इन 17 जिलों में परीक्षा के दिनों में बोर्ड द्वारा विशेष निगरानी कराई जाएगी। हालांकि परीक्षा पहले ही सीसीटीवी कैमरे तथा वॉइस रिकॉर्डर की निगरानी में होने वाली है। विशेष निगरानी संवेदनशील विषयों की परीक्षा के दिन की जाएगी। यदि आपका जिला भी इस लिस्ट में शामिल है तो अधिक सावधानी के साथ परीक्षा देनी होगी। परीक्षा केंद्र पर निकाल करते पकड़े जाते हैं तो आपकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन बोर्ड द्वारा नहीं किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाएगी। परीक्षा केंद्र के द्वार पर विद्यार्थियों की आईडी प्रूफ तथा एडमिट कार्ड चेक करके ही में प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार की नकल सामग्री य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जाना है। अन्यथा पकड़े जाने पर बोर्ड द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी। बोर्ड में जिन विषयों को आर्थिक संवेदनशील माना है उनका विवरण कुछ इस प्रकार से है –

हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की 24 फरवरी को होने वाली हिंदी तथा सामान्य हिंदी, 1 मार्च को होने वाली हाई स्कूल की गणित तथा इंटरमीडिएट की नागरिक शास्त्र की परीक्षा, 3 मार्च को होने वाली इंटरमीडिएट की गणित व जीव विज्ञान तथा हाई स्कूल की संस्कृत विषय की परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने संवेदनशील की सूची में शामिल किया है। इस दिन होने वाली परीक्षाओं पर विशेष निगरानी होगी।

इसके अलावा 4 मार्च को होने वाली इंटरमीडिएट की अर्थशास्त्र की परीक्षा तथा हाई स्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा, 5 मार्च को होने वाली इंटरमीडिएट की इतिहास विषय की परीक्षा, 6 मार्च को इंटरमीडिएट के भौतिकी विषय की परीक्षा तथा 7 मार्च को हाई स्कूल के इंग्लिश विषय की परीक्षा, 10 मार्च को हाई स्कूल कि गृह विज्ञान विषय की परीक्षा तथा इंटर की समाजशास्त्र का रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा,

11 मार्च को हाई स्कूल की सामाजिक विज्ञान तथा इंटरमीडिएट की संस्कृत विषय की परीक्षा, तथा 12 मार्च को होने वाली इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा संवेदनशील की सूची में रखा गया है। इन तिथियां को होने वाली इन परीक्षाओं पर कड़ी निगरानी रहेगी। बोर्ड में जिला अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि अपनी अध्यक्षता में बैठक कर नकल विहीन परीक्षा तथा प्रश्न पत्र को सुरक्षा में रखे जाने की समीक्षा अभी से ही कर लें।

कड़ी निगरानी में होगी यूपी बोर्ड परीक्षा

मुख्य सचिव ने नकलमाफियाओं तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यूपी बोर्ड के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा ai कैमरे की निगरानी से की जा रही है तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा भी सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुनिश्चित की गई है। स्ट्रांग रूम की लाइट मॉनिटरिंग बोर्ड मुख्यालय से की जाएगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचित कर जांच कराई जाएगी।

विद्यार्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह परीक्षा के दौरान नकल न करें और ना ही अपने साथ कोई UPआपत्तिजनक चीज अंदर ले जाएं। परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड या अपार आईडी में से किसी एक को ले जाना होगा। बाह्य परीक्षा को आईडी कार्ड भी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी असामाजिक घटना में शामिल विद्यार्थियों, अध्यापकों या अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment