Up Board Exam 2025 New Guidelines : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज प्रदेश के 7000 से अधिक परीक्षा केदो पर 24 फरवरी से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। परीक्षा के संबंध में प्रशासन स्तर पर विद्यार्थियों तथा सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों के लिए नई दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा से पहले सभी को यह गाइडलाइंस पता होनी आवश्यक है।
परीक्षा के समय सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षकों को क्या-क्या करना है सभी जानकारी इस दिशा निर्देश में शामिल की गई है। जारी किए गए निर्देश अनुसार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं विद्यार्थियों की चेकिंग के दौरान उनके जूते मोजे नहीं उत्तर पाए जाएंगे। क्योंकि कभी-कभी परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान विद्यार्थियों के साथ ऐसी खबरें देखने को मिलती रही हैं।
अगर आप भी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के विद्यार्थी हैं या अध्यापक हैं तो यह दिशा निर्देश आपको भी मानने होंगे। सभी जिलों में प्रश्न पत्र 12 से 16 फरवरी के बीच पहुंचा दिए जाएंगे। प्रश्न पत्र के रखरखाव की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई है। इंस्पेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा से पहले सभी केंद्र व्यवस्थापक के साथ बैठक करनी होगी।
Up Board Exam 2025 New Guidelines
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा, जिसकी चेकिंग परीक्षा केंद्र के द्वार पर की जाएगी। चेकिंग के दौरान विद्यार्थियों के जूते मोजे नहीं उतरवाए जाएंगे। कक्ष निरीक्षक तथा परीक्षा में लगे किसी भी कर्मचारी को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है।
केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केंद्र पर 50% बाहरी कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी सुनिश्चित करनी होगी। उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर विद्यार्थियों को अपना अनुक्रमांक लिखना होगा। साथ ही प्रत्येक पृष्ठ पर उत्तर पुस्तिका क्रमांक भी लिखना होगा। यह जिम्मेदारी कक्ष निरीक्षक को दी गई है कि वह अनुक्रमांक तथा उत्तर पुस्तिका क्रमांक विद्यार्थियों से अंकित कराएं।

किसी भी बालिका की तलाशी पुरुष कक्ष निरीक्षक को लेने की अनुमति नहीं है। बालिकाओं की तलाशी सिर्फ महिला कक्षनिरीक्षक द्वारा ही की जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार की नकल सामग्री या कोई उपकरण नहीं ले जाना है। परीक्षा केंद्र में नकल करते पाए जाने पर आपकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन बोर्ड द्वारा नहीं किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से शासन स्तर पर भी सभी अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव तथा यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षक तथा मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजकर यह सूचना दी है कि उन्हें परीक्षा के दौरान क्या-क्या करना है तथा क्या नहीं करना है?
माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों के डीएम, पुलिस आयुक्त/एसपी/एसएसपी, शिक्षा निदेशक डीआईओएस को भी पत्र लिखकर परीक्षा के दौरान की जाने वाली व्यवस्था को समझा दिया है। बोर्ड द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन सभी को करना होगा। यदि आप विद्यार्थी हैं तो आपके लिए जारी की गई गाइडलाइंस का ध्यान रखें।
सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है, परंतु उसके साथ-साथ परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट को सीसीटीवी कैमरे तथा वॉइस रिकॉर्डर के सही से कार्य न करने पर इसकी जानकारी बोर्ड के कंट्रोल रूम को देनी होगी। परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी की अनुमति नहीं दी गई है।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले पहुंचकर केंद्र व बाह्य केंद्र व्यवस्थापक से निर्धारित समय पर अलमारी के डबल लॉक खुलवाकर प्रश्न पत्र निकल आएंगे तथा पुनः डबल लॉक को सील करेंगे। दूसरे लॉक की एक अन्य चाबी बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास भी होगी।
बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की अनुपस्थिति में यदि इसका प्रयोग किया जाता है, तो तुरंत इसकी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डीआईओएस को प्रदान करनी होगी। परीक्षा केंद्र पर अन्य किसी व्यवस्था में कमी होने पर तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करना होगा। किसी भी प्रकार अनियमितता होने पर बोर्ड द्वारा उचित कार्यवाही की जा सकती है। अतः सभी अधिकारी एवं विद्यार्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें।