Up Board Compartment Admit Card 2025: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 46000 से अधिक विद्यार्थियों ने शामिल होने के लिए आवेदन किया है। परीक्षा देने के लिए सबके पास अपने-अपने यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट एडमिट कार्ड होने आवश्यक है जिसके आधार पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं? पूरी जानकारी यहां बताई जा रही है। 26 जुलाई को हाई स्कूल की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक कराई जाएगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा होती है पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी।
ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे आवश्यक दस्तावेज एडमिट कार्ड होता है, जैसा कि बोर्ड परीक्षा में उपलब्ध कराया गया था। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा नहीं दे सकते हैं। इसलिए परीक्षा से पहले सभी को अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर लेना है। आईए जानते हैं यह प्रवेश पत्र आपको कहां से मिल सकते हैं और इन्हें कैसे प्राप्त करना है?
Up Board Compartment Admit Card 2025
यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी छात्र-छात्राओं को 26 जुलाई से पहले अपना एडमिट कार्ड विद्यालय के माध्यम से प्राप्त कर लेना है। एडमिट कार्ड आपको अपने विद्यालय से ही मिलने वाले हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन इसे डाउनलोड करने की सुविधा नहीं दी जाती है। विद्यालय के लॉगिन से ही यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाते है।
यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट / इंप्रूवमेंट परीक्षा कब होगी?
26 जुलाई को होने वाली कक्षा दसवीं के लिए कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा तथा कक्षा 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन अलग-अलग पालियों में किया जाएगा। कक्षा दसवीं की परीक्षा सुबह पहली पाली में 8: 30 बजे से 11:45 बजे तक कराई जाएगी। और इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक किया जाएगा। इसी समय पर विद्यार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा में अवश्य शामिल हों।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट / इंप्रूवमेंट परीक्षा से जुड़े आवश्यक निर्देश
परीक्षा के दिन विद्यार्थियों को अपने अपने एडमिट कार्ड के साथ ही जाना है। क्योंकि बिना इसके परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होती है। इसके साथ-साथ विद्यार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड भी ले जाना होगा। यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है की परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर की निगरानी में कराया जाएगा।
परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार की नकल सामग्री ना ले जाए। अन्यथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विद्यार्थी इसके स्वयं जिम्मेदार होंगे। 26 जुलाई से पहले अपने विद्यालय में संपर्क कर परीक्षा केंद्र एवं एडमिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर ले। क्योंकि कंपार्टमेंट इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र की सूची जारी नहीं की जाती है।
निष्कर्ष : यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा 26 जुलाई को होगी। परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी छात्र-छात्राओं को अपना प्रवेश पत्र अपने विद्यालय में जाकर प्राप्त कर लेना है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को परीक्षा समय से लगभग आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना है। ताकि समय से परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश कर अपना स्थान ढूंढ सके।