UP Board Breaking News : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के प्रश्न पत्र की सुरक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से करने का फरमान जारी कर दिया है। विद्यार्थियों विद्यालय सुधार विभागों के लिए यह इस समय की यूपी बोर्ड की सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ बन रही है। आईए जानते हैं किस प्रकार होगा इसका इस्तेमाल?
बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक के मामले, धांधली की समस्या, नकल जैसी घटनाएं देखने को मिल जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड में यह निर्णय लिया है कि हाई स्कूल से इंटरमीडिएट की विद्यार्थियों के लिए जो प्रश्न पत्र बोर्ड परीक्षा हेतु तैयार किए जाएंगे उनकी सुरक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से की जाएगी। जिससे इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
इसलिए विद्यार्थियों को भी इस बात की जानकारी होना चाहिए कि यूपी बोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड पेपर की सुरक्षा किस प्रकार करने वाला है? क्या-क्या सुरक्षा मानक उपयोग में लाए जाएंगे? सभी जानकारी विस्तृत रूप से इस लेख में साझा की जा रही है।

UP Board Breaking News : AI से होगी प्रश्न पत्र की सुरक्षा
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा कक्षा दसवीं तथा 12वीं के सभी विषयों का प्रश्न पत्र तैयार कर उसे स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। इस स्ट्रांग रूम की निगरानी AI आधारित कैमरे से की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष भगवती सिंह ने बताया कि कक्षा 10वीं 12वीं के प्रश्न पत्र AI के माध्यम से सुरक्षित रखे जाएंगे, इसकी तैयारी व्यापक रूप से शुरू की जा चुकी है।
जैसा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में 8000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा, जिसमें परीक्षा तिथि से पहले प्रश्न पत्र रखे जाएंगे। इस स्ट्रांग रूम की निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरे से की जाएगी। जिसमें डेटा पहले से वी किया जाएगा कि स्ट्रांग रूम में कौन सा व्यक्ति प्रवेश कर सकता है।
स्ट्रांग रूम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से निगरानी के समय सिर्फ प्रधानाचार्य या केंद्र व्यवस्थापक ही प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा कोई व्यक्ति यदि स्ट्रांग रूम में प्रवेश करता है, तो अलर्ट मैसेज बोर्ड के मुख्यालय में पहुंच जाएगा। जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि स्ट्रांग रूम में कोई बाहरी व्यक्ति घुसा है। ऐसा होने पर बोर्ड अपने अपर सचिव डीआईओएस तथा अन्य अधिकारियों को परीक्षा केंद्र पर भेज कर कार्रवाई करेगा।
Up Board AI Security Update
यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष प्रश्न पत्र की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार के कोई गड़बड़ी न हो सके। स्ट्रांग रूम नितिन निगरानी करने के लिए बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज तथा लखनऊ में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जहां से शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जाएगी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगाने के लिए बोर्ड में टेंडर जारी किया था। जिसके लिए तीन कंपनियों ने आवेदन किया था। इनमें से दो कंपनियां का टेंडर शुल्क करना जमा करने की वजह से निरस्त कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रश्न पत्र की सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हेतु 25 करोड रुपए का खर्च निर्धारित किया गया है।
शासन की तरफ से यह बजट पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है। इस तरह सुरक्षा के तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। AI टेंडर की चयन कमेटी में यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के वरिष्ठ वित्त अधिकारी के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे।
कुछ इस प्रकार से बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के 54 लाख विद्यार्थियों के प्रश्न पत्र की सुरक्षा की जाएगी। बोर्ड इस वर्ष किसी भी हालत में परीक्षा में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करने वाला है। जिस भी परीक्षा केंद्र से गड़बड़ी देखी जाएगी, उसपर तुरंत कार्यवाही होनी तय है।
Up Board Exam Latest News 2025
माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए सभी तैयारियां काफी तेजी के साथ शुरू कर दी गई है। बोर्ड ने हाल ही में प्रदेश के कई जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं की पहली खेप भी पहुंचा दी है। जल्द ही सभी जिला में कक्षा 10वीं तथा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचा दी जाएगी। तथा प्रश्न पत्र परीक्षा तिथि से 1 या 2 दिन पहले भेजे जाएंगे।