Up Board Big News 2025 : बड़ी खबर! परीक्षा तिथि में बदलाव, नकल कराने पर 1 करोड़ का जुर्माना देखें ताजा अपडेट

Up Board Big News 2025 : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने के लिए अपने सभी तैयारियां तेजी से कर रहा है। परीक्षा को नकल विहीन बनाने एवं सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए बोर्ड ने कुछ आवश्यक कड़े कदम उठाए हैं। साथ इंटरमीडिएट के प्रयोग की परीक्षा तिथि में बदलाव भी किया गया है। यह पूरी जानकारी विद्यार्थियों को अवश्य होनी चाहिए।

सर्वप्रथम जो इंटरमीडिएट के विद्यार्थी हैं उन्हें बता दें कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा जो 30 जनवरी से होने वाली थी, उसे रद्द कर तिथि आगे बढ़ा दी गई है। जिन जिलों में प्रायोगिक परीक्षा 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक होने वाली थी अब उनकी यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 9 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक कराई जाएगी। तथा जिनकी परीक्षा 1 से 8 फरवरी के बीच थी उनकी तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अर्थात अब यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल परीक्षा 1 से 16 फरवरी 2025 तक होनी है। प्रथम चरण की प्रायोगिक परीक्षा समाप्त होने तक विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा में नकल ना हो उसके लिए बोर्ड ने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों दोनों के लिए कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं। इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पहले विद्यार्थी यह जानकारी आवश्यक प्राप्त कर लें।

यूपी बोर्ड में परीक्षा को लेकर क्या नए नियम जारी कर दिए हैं, विद्यार्थियों को किस बात का विशेष ध्यान रखना होगा तथा नकल को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं, सभी जानकारी विस्तार पूर्वक इस लेख में साझा की जा रही है। बोर्ड ने हाल ही में नामावली सभी जिलों में उपलब्ध करा दी है। जिसने विद्यार्थियों के रोल नंबर उनके नाम से देखे जा सकते हैं।

जानें इस लेख में क्या है

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

Up Board Big News 2025

इस समय विद्यार्थियों के लिए परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट उपयोगी परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया है। जेईई मेंस की परीक्षा के कारण प्रथम चरण की प्रायोगिक परीक्षा अब द्वितीय चरण में 9 फरवरी से 16 फरवरी के मध्य होगी। अर्थात उपयोग परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 16 फरवरी 2025 तक किया जाएगा।

Up Board Big News 2025
Up Board Big News 2025

इस प्रकार परीक्षा अभी भी 18 मंडल के अंतर्गत आने वाले 75 जिलों में अलग-अलग दो चरणों में कराई जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। विद्यार्थियों को अंक परीक्षित द्वारा परीक्षा केंद्र के भीतर से ही दिए जाएंगे। प्रधानाचार्य को सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग अपने पास कम से कम 6 महीने तक के लिए सुरक्षित रखती होगी। आवश्यकता पड़ने पर बोर्ड इसे मंगा सकता है।

बोर्ड परीक्षा में नकल न हो सके इसके लिए भी कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जो विद्यार्थी परीक्षा के दौरान नकल करता पकड़ा जाता है, उसकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। अर्थात नकल करने पर बोर्ड विद्यार्थियों की कॉपी की चेकिंग नहीं करने वाला है। नकल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एक करोड़ का जुर्माना तथा अन्य कार्यवाही भी की जाएगी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरा तथा वॉइस रिकॉर्डर की निगरानी में होगी।

विद्यार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं के प्रत्येक पृष्ठ पर क्रम संख्या मुद्रित होगी। इससे उत्तर पुस्तिका के पेज फटने पेज बदलने की स्थिति में बोर्ड तुरंत पकड़ लेगा। विद्यार्थी अपने स्तर पर भी उत्तर पुस्तिका की पृष्ठ पर अपना अनुक्रमांक लिख सकते हैं। यह कदम बोर्ड द्वारा प्रथम बार सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया है। साथ ही उत्तर पुस्तिका के रंग में भी इस बार बदलाव देखने को मिलेगा।

अगर आप भी इस बार हाई स्कूल या इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार की सामग्री ना ले जाए और ना ही नकल करें। अन्यथा पकड़े जाने पर बोर्ड द्वारा निर्धारित कार्यवाही की जाएगी, इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे। नकल करने या पेपर लीक की स्थिति में परीक्षा केंद्र पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के लिए बता दे की जिलों में उत्तर पुस्तिका की पहली खेप माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा पहुंचा दी गई है। प्रश्न पत्र भी 12 फरवरी से 16 फरवरी के मध्य उपलब्ध करा दिए जाएंगे। प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिका की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से 24 घंटे सातों दिन की जाएगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर बोर्ड की हेड ऑफिस में तुरंत अलर्ट मैसेज पहुंच जाएगा।

Up Board Latest Update Today

यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र विद्यालयों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा। क्योंकि परीक्षा केंद्र के द्वार पर एडमिट कार्ड के साथ संपर्क करने के बाद ही एंट्री दी जाएगी। पहचान पत्र के रूप में आपके साथ आधार कार्ड पैन कार्ड में से किसी एक को ले जा सकते हैं।

जिन विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय से संचालित किया जा रहे यूपी बोर्ड के हेल्प डेस्क की सहायता लेनी चाहिए। जहां काउंसलर द्वारा विद्यार्थियों को उचित समय तुरंत प्रदान की जा रही है। विद्यार्थी हेल्प डेस्क के टोल फ्री नंबर संपर्क कर सकते हैं।

विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in विजिट करनी चाहिए। अथवा बोर्ड के X हैंडल पर भी जानकारी ले सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाल ही में इंस्टाग्राम ट्विटर पर सूचना प्रदान करने के लिए अपनी प्रोफाइल बना ली है। इसके अलावा आप टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को भी यहां से ज्वाइन कर सकते हैं।

Leave a Comment