Up Board Application Form Schedule 2025: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी गई है। अंतिम किसी से पहले कक्षा 10वीं 12वीं के सभी विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की जानकारी वेबसाइट से करना अनिवार्य है तभी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। साथ ही आवेदन शुल्क भी बताया गया है जो आगे देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं। ऐसे में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को शैक्षिक वर्ष 2025 26 के लिए आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले अपना पंजीकरण कराना होगा। यह आवेदन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किए जाएंगे।
अगर आपने अभी तक हाई स्कूल या इंटर के लिए आवेदन नहीं किया है तो अपने विद्यालय में जाकर आवेदन फार्म भरे ताकि आपका भी ऑनलाइन एडमिशन या पंजीकरण विद्यालय के माध्यम से किया जा सके। विद्यालयों को ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त दी गई है। 5 अगस्त तक ही ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
Up Board Application Form Schedule 2025
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की रेगुलर विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण 5 अगस्त 2025 तक किए जाएंगे। सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को यह निर्देश दिया गया है कि बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन पंजीकरण बोर्ड की वेबसाइट पर 5 अगस्त तक संपन्न करें।
तथा आवेदन शुल्क कोषागार में 10 अगस्त तक के एकमुश्त चालान के जरिए जमा करें। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UPMSP) ने सिर्फ रेगुलर विद्यार्थियों के लिए ही शेड्यूल जारी किया है। प्राइवेट या निजी प्रकार के विद्यार्थियों के लिए जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।
10 अगस्त के बाद लगेगा विलंब शुल्क
10 अगस्त 2025 के बाद परीक्षा शुल्क जमा किया जाता है तो प्रत्येक छात्र से ₹100 का विलंब शुल्क भी लिया जाएगा। अर्थात विद्यार्थी यदि 10 अगस्त के बाद शुल्क जमा करते हैं तो उन्हें ₹100 विलंब शुल्क देना होगा। विलंब शुल्क तथा अन्य परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में 16 अगस्त तक जमा किए जाएंगे।
चालान जमा करने तथा वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 है। प्रधानाचार्य छात्रों के शुल्क और शैक्षिक विवरण 16 अगस्त तक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। विद्यार्थी एवं शिक्षक इन तिथियां को ध्यान में रखते हुए आवेदन करें। आगे आवेदन शुल्क का विवरण देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: शैक्षिक विवरण में सुधार करने की तिथि
ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो विद्यालयों को वेबसाइट पर अपलोड किए गए छात्रों का विवरण 31 से 30 अगस्त तक चेक करना होगा। इनमें विद्यार्थी का नाम माता-पिता का नाम जन्म तिथि विषय फोटो आदि की विशेष रूप से चेकिंग करें। किसी भी प्रकार की त्रुटि मिलने पर 1 से 10 सितंबर के बीच संशोधन या सुधार किया जा सकता है।
इस दौरान सिर्फ पहले से आवेदन किए गए विद्यार्थियों के विवरण में सुधार किए जाएंगे। पंजीकृत किए गए सभी विद्यार्थियों की सूची आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी क्षेत्रीय यूपी बोर्ड के कार्यालय में भेजनी होगी। क्षेत्रीय कार्यालय में दस्तावेज अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है।
यूपी बोर्ड परीक्षा शुल्क 2025-26
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए लगने वाले शुक्ल का विवरण नीचे दिया जा रहा है –
- हाईस्कूल संस्थागत (Regular) के लिए 500.75 रुपया
- हाईस्कूल व्यक्तिगत (Private) के लिए 600.75 रुपया
- इंटरमीडिएट संस्थागत (Regular) के लिए 600.75 रुपया
- इंटरमीडिएट व्यक्तिगत (Private) के लिए 806.00 रुपया