Up Board Admit Card Correction 2025 : हजारों विद्यार्थियों के नाम, जेंडर और विषय गलत, बोर्ड ने दिया संशोधन का मौका

Up Board Admit Card Correction 2025 : यूपी बोर्ड परीक्षा का संचालन माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा प्रदेश के सभी 75 जिलों में 24 फरवरी 2025 से किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड और हाई स्कूल तथा इंटर की नामावली चेक करने पर यह समस्या समाने आई है कि हजारों विद्यार्थियों के नाम जेंडर व विषय गलत अंकित कर दिए गए हैं।

समस्या सामने आने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव भगवती सिंह ने सभी विद्यालयों को हुई त्रुटि का विवरण सौंपने का निर्देश दिया है। तथा एडमिट कार्ड में संशोधन का अवसर भी दिया गया है। त्रुटियों का विवरण सभी विद्यालयों को अपने क्षेत्रीय कार्यालय में सौंपना था। विवरण प्राप्त करने के पश्चात बोर्ड गलतियां कुछ चिन्हित कर विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड में संशोधन करेंगे। इसके बाद नए एडमिट कार्ड दिए जाएंगे।

विद्यार्थियों को अपने विद्यालय में संपर्क कर नामावली में अपना नाम विषय जेंडर आदि सही से चेक कर लेना होगा। यदि किसी प्रकार की त्रुटि मिलती है तो विद्यालय को तुरंत सूचित करें ताकि संशोधन किए जा सके। एमएलसी श्री चंद्र शर्मा, उमेश द्विवेदी, डॉ हरि सिंह ढिल्लो व राज बहादुर सिंह चंदेल ने यूपी बोर्ड को इन त्रुटियों के बारे में अवगत कराया कि काफी विद्यार्थियों के नाम, जेंडर, विषय में गलतियां हुई है। जिस कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है।

Up Board Admit Card Correction 2025

उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन की तरफ से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं तथा 12वीं के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। प्रवेश पत्र तथा यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटर की नामावली में विद्यार्थियों के विवरण चेक करने पर हजारों की संख्या में विद्यार्थी ऐसे मिले हैं, जिनके नाम, विषय तथा जेंडर में त्रुटियां पाई गई हैं। ऐसी समस्या मिलने पर बोर्ड ने संशोधन करने का अवसर विद्यालयों को दिया है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें
Up Board Admit Card Correction
Up Board Admit Card Correction

बोर्ड ने बताया कि परीक्षा शुरू होने में अभी काफी वक्त है। तब तक विद्यार्थियों के विवरण में हुई त्रुटियों को संशोधित कर नए प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। आपका भी विवरण में किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई है, तो विद्यालय के माध्यम से इसमें संशोधन कराया जा सकता है। बोर्ड नहीं अभी निर्देश दिया है कि संशोधन के समय फर्जी पाए जाने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

24 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए 8,140 परीक्षा केंद्र पर संचालित की जाएगी। हाई स्कूल के बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या 27,41,674 है, जिनमें 14,50,675 छात्र तथा 12,90,999 छात्राएं शामिल हैं। जबकि इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए 26,90,845 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया है, जिनमें 14,13,779 छात्र तथा 12,51,066 छात्राएं शामिल हैं।

विद्यालय से प्राप्त कर सकेंगे यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश UPMSP के तहत बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र अपने विद्यालय जाकर प्राप्त करना होगा। विद्यार्थियों को स्वयं से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा बोर्ड द्वारा प्रदान नहीं की जाती है। हाई स्कूल का इंटरमीडिएट के रेगुलर तथा प्राइवेट दोनों प्रकार के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बोर्ड परीक्षा से पहले सभी राजकीय तथा निजी विद्यालय में उपलब्ध करा दिए जाते हैं।

त्रुटि संशोधन मिलान में फर्जी मिलने पर होगी कार्यवाही

यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड संशोधन के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद विद्यालयों की तरफ से दिए जाने वाले विद्यार्थियों के विवरण का मिलन आवेदन फार्म से करेगा। बोर्ड को यह आशंका है कि त्रुटि संशोधन के नाम पर नकल माफिया फर्जी छात्रों को परीक्षा में शामिल कर सकते हैं। इसलिए त्रुटि संशोधन के दौरान यदि छात्र फर्जी पाए जाते हैं तो संबंधित स्कूल तथा प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड ने बताया कि पूर्व में ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं।

विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड तथा एक फोटो आईडी प्रूफ के साथ जाना होगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों की आईडी प्रूफ चेक किए जाएंगे। हालांकि इस बार बोर्ड में विद्यालय को निर्देश दे दिया है कि विद्यार्थियों के जूते मोजे चेकिंग के दौरान नहीं उतरवायी जाएंगे। यदि विद्यार्थी परीक्षा केंद्र के भीतर नकल करते पाए जाते हैं, तो उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बोर्ड द्वारा नहीं किया जाएगा।

निष्कर्ष : बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के किसी भी विद्यार्थी को यदि अपने एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि देखने को मिलती है, तो जल्द से जल्द अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को सूचित करें ताकि इसे संशोधित कराया जा सके। माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा विद्यार्थियों के विवरण में हुई त्रुटियों को संशोधित कर बोर्ड जल्द ही नया एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी कर देगा।

Leave a Comment