UP Board 12th Inter Practical : उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड के अंतर्गत कक्षा 12वीं में अध्ययन कर रहे ऐसे विद्यार्थी जो बोर्ड परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। बोर्ड की तरफ से पुनः प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है। यूपी बोर्ड इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 7 तथा 8 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा से पहले इंटरमीडिएट की प्रयोगिक परीक्षाएं 1 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक सभी विद्यालयों में संचालित की गई थी। सभी जिलों के प्रैक्टिकल परीक्षाएं अलग-अलग शेड्यूल पर दो चरणों में संपन्न कराई गई थी। इस दौरान यदि कोई विद्यार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं तो अब पुनः परीक्षा दे सकते हैं। परंतु इसके लिए कुछ आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए हैं।
यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी विद्यालय के सभी विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं कराई गई है तो प्रैक्टिकल परीक्षा उनके ही विद्यालय में 7 तथा 8 अप्रैल 2025 को आयोजित कराई जाए। एकल रूप से कहीं-कहीं छोटे हुए विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जिला विद्यालय निरीक्षक या क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से जिला मुख्यालय पर निर्धारित केंद्र पर आयोजित कराई जाए।
प्रैक्टिकल परीक्षा ना दे पाने वाले विद्यार्थियों को सर्वप्रथम अपने विद्यालय में संपर्क करना होगा। इसके बाद तय की गई तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर परीक्षा केंद्र पर प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी। इसके बाद बोर्ड की तरफ से इंटर प्रैक्टिकल के लिए कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। आते हैं ऐसे विद्यार्थी जो अभी तक प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दिए हैं, जल्द से जल्द विद्यालय में संपर्क कर परीक्षा में शामिल हो।

UP Board 12th Inter Practical Date 2025
शैक्षिक वर्ष 2024 25 के लिए इंटरमीडिएट विद्यार्थियों हेतु आयोजित की गई 1 फरवरी से 16 फरवरी 2025 के बीच प्रैक्टिकल परीक्षा ना दे पाने वाले विद्यार्थी अब माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित किए गए समय यानी 7 तथा 8 अप्रैल को इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे। स्थिति के बाद विद्यार्थियों को कोई भी अवसर नहीं दिया जाएगा। तकलीफ परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी अपने विद्यालय में संपर्क करें।
30 अंक की होती है प्रैक्टिकल परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज (UPMSP) की तरफ से कक्षा 12वीं के लिए निर्धारित किए गए सिलेबस में कुछ ऐसे विषय हैं जिनमें लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षा भी कराई जाती है। कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सभी वर्ग से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को कुछ ऐसे विषय मिलते हैं, जिनमें लिखित परीक्षा 70 अंकों की होती है तथा प्रायोगिक परीक्षा 30 अंक के लिए।
यह अंक विद्यार्थियों को तभी प्रदान किए जाते हैं जब वह बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होते हैं। वर्ष 2025 में हुए प्रैक्टिकल एग्जाम में काफी विद्यार्थी ऐसे रह गए हैं जो परीक्षा देने से चूक गए हैं। इस वजह से उनका एक साल खराब ना हो इसके लिए यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने 7 तथा 8 अप्रैल को फिर से प्रैक्टिकल परीक्षा करने का निर्देश दिया है।
UP Board Intermediate Practical Exam 2025
जिन विद्यालयों में सभी विद्यार्थी प्रैक्टिकल परीक्षा से वंचित रह गए हैं उनकी परीक्षाओं को उनके विद्यालय में ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। परंतु यदि किसी विद्यालय से कुछ विद्यार्थी परीक्षा देने से छूट गए हैं तो उन्हें अब जिला विद्यालय निरीक्षक या बोर्ड मुख्यालय द्वारा निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्र पर यूपी बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी। प्रैक्टिकल परीक्षा 7 का 8 अप्रैल को ही आयोजित होगी।
पुनः जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित होने पर सभी नियमों का पालन करना होगा जो 1 फरवरी से 16 फरवरी तक कोई प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी किए गए थे। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा परीक्षा संचालित करेंगे। वीडियो रिकॉर्डिंग विद्यालयों या जिला विद्यालय निरीक्षक अथवा बोर्ड मुख्यालय को अपने पास सुरक्षित रखती होगी।
प्रैक्टिकल परीक्षा से मिलने वाले अंक भी पूर्व की तरह ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के भीतर से ही अपलोड किए जाएंगे। इसलिए अगर आप भी आपके किसी मित्र ने परीक्षा नहीं दी है तो उसे अवश्य सूचित करें। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रैक्टिकल से मिलने वाले अंकों का डाटा तैयार कर रिजल्ट की प्रक्रिया को पूरा करते हुए अप्रैल के अंत तक यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी करने की तैयारी बना रहा है।