Up Board 12th Hindi Preparation Tips : बोर्ड ने बताया उत्तर लिखने का सही तरीका, जिससे मिलते हैं हिंदी में पूरे नंबर

Up Board 12th Hindi Preparation Tips : विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान सभी प्रश्नों का उत्तर आने के साथ-साथ यह भी आवश्यक होता है कि वह अपने उत्तर किस प्रकार से लिखते हैं। क्योंकि विद्यार्थियों के लिखावट पर भी अंक निर्भर करते हैं। बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 12वीं की विद्यार्थियों को हिंदी विषय की तैयारी करने तथा परीक्षा में उत्तर लिखने का सही तरीका बताया है।

कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा 100 अंकों की कराई जाती है। हिंदी विषय में हर विद्यार्थी अधिक से अधिक अंक प्राप्त करना चाहता है। क्योंकि यह अन्य सभी विषयों से काफी आसान होता है। इसलिए विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने से पहले उत्तर लिखने का सही तरीका समझ लें, ताकि उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करते समय परीक्षक आपको अधिक से अधिक अंक प्रदान कर सकें।

जैसा कि लगातार कुछ दिनों से विद्यार्थियों की सहायता तथा मानसिक तनाव को कम करने के लिए बोर्ड द्वारा अलग-अलग उपाय किए जा रहे हैं। हेल्प डेस्क के माध्यम से भी विद्यार्थियों की सहायता की जा रही है। इसी क्रम में बोर्ड ने विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों की तैयारी तथा उत्तर लिखने की प्रक्रिया बताई जा रही है। कक्षा 12वीं की विद्यार्थी हिंदी विषय में उत्तर लिखने का सही तरीका यहां देख सकते हैं।

Up Board 12th Hindi Preparation Tips

विद्यार्थियों के लिए उनका सबसे आसन एवं प्रिय विषय हिंदी होता है। जिसमें वह कम समय में भी अच्छी सी अच्छी तैयारी कर सकते हैं। बचे हुए कुछ दिनों में आपको किस प्रकार से तैयारी करनी है यहां देख सकते हैं। अगर आपको भी परीक्षा में हिंदी विषय की कॉपी कैसे लिखना है, इसकी जानकारी नहीं है तो भी यहां बिंदुओं के माध्यम से सभी चरण स्पष्ट रूप से बताए जा रहे हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

1. कक्षा 12वीं के हिंदी विषय में गद्य, पद्य, संस्कृत खंड, कथा साहित्य, व्याकरण, काव्य सौंदर्य, निबंध एवं खंडकाव्य शामिल होते हैं। परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को एकाग्रतापूर्वक समय का प्रबंध करके संपूर्ण पाठ्यक्रम का अध्ययन एवं पुनरावृत्ति करनी चाहिए। रखने के स्थान पर सभी तथ्य भली भांति समझने पर अपना ध्यान केंद्रित करें।

2. पाठ्यपुस्तक में उपलब्ध काव्य खंड का अध्ययन करते समय कविता में आने वाले सभी तत्व जैसे रस छंद अलंकार को रेखांकित करें। तथा उनकी परिभाषा उदाहरण सहित याद कर लें।

up board 12th hindi preparation tips
up board 12th hindi preparation tips

3. गद्य खंड में अध्याय को पढ़ते समय लेखकों की रचना के मूल भाव को समझें। पाठ का सारांश, उद्देश्य, भाषा शैली को अपने शब्दों में लिखने का अभ्यास करें। प्रत्येक पाठ के लेखक का नाम अवश्य याद करें।

4. संस्कृत खंड का अध्ययन करते समय प्रत्येक पाठ में आने वाले कठिन शब्दों के अर्थ को कंठस्थ कर लें। संधि, धातु रूप, शब्द रूप, समास, विभक्ति परिचय, आदि के नियम एवं परिभाषा को बेहतर तरीके से याद कर उसका अभ्यास कर ले।

5. लोकोक्तियां एवं मुहावरे, अनेकार्थी शब्द, शब्दों में सूक्ष्म अंतर, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, वाक्य में त्रुटिमार्जन एवं तत्सम शब्द आदि की परिभाषा या अन्य विवरण भली भांति समझकर आवश्यकता अनुसार याद कर ले। ताकि प्रश्न पत्र में व्याकरण एवं वर्तनी संबंधित अशुद्ध को समझ सकें एवं नए शब्द रचना के गठन करने में भी आपको सहायता मिल सके।

6. विद्यार्थी पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र एवं इस वर्ष के भी मॉडल पेपर को बोर्ड परीक्षा के लिए निर्धारित समय में हल करने का अभ्यास करें। अर्थात पूरे प्रश्न पत्र को 3 घंटे 15 मिनट में हल करने का अभ्यास करें।

7. विद्यार्थी प्रश्न पत्र को प्राप्त करने के पश्चात सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ ले तभी उत्तर पुस्तिका में अपने उत्तर लिखना शुरू करें।

8. वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर तथ्यपरक एवं स्पष्ट होने चाहिए तथा उत्तर लिखते समय प्रयास करें कि व्याकरण एवं वर्तनी संबंधित त्रुटियां ना हों।

9. प्रश्न पत्र में आए लेखक एवं कवि का जीवन तथा साहित्यिक परिचय लिखते समय फ्लो चार्ट का भी प्रयोग कर सकते हैं। जिसमें जीवनी की संक्षिप्त जानकारी लिखी जाती है।

10. उत्तर लिखते समय प्रश्न के अंकों के अनुसार शब्द सीमा का भी विशेष ध्यान रखें।

up board class 12th hindi preparation tips
up board class 12th hindi preparation tips

11. जो प्रश्न पैराग्राफ आधारित होंगे, उन्हें एक बार से अधिक आवश्यक पढ़ें तथा प्रश्न को अच्छी तरीके से समझकर ही उत्तर लिखना प्रारंभ करें।

12. अपने उत्तर लिखते समय विद्यार्थियों को व्याकरण के नियम एवं विराम चिन्ह – अल्पविराम, पूर्णविराम आदि का ध्यानपूर्वक प्रयोग करें।

13. प्रश्न पत्र में दिए गए पत्र को लिखते समय विद्यार्थी पत्र के प्रारूप को समझे एवं स्पष्ट पूर्वक संक्षिप्त शब्दों में लिखने का प्रयास करें।

14. निबंध लिखते समय विद्यार्थियों को निबंध के प्रकरण को कुछ बिंदुओं में विभाजित करना चाहिए। जैसे प्रस्तावना, विषय वस्तु एवं उपसंहार आदि। निबंध लिखते समय भाषा शैली, समय एवं शब्द सीमा तथा क्रमबद्धता का ध्यान रखें। अपने निबंध में टॉपिक के अनुसार ही विषय वस्तु लिखें विषय से इतर भटकाव की तरफ ना ले जाए।

15. संस्कृत खंड पर आधारित खंड का संदर्भ सहित हिंदी में अनुवाद लिखते समय स्पष्ट एवं सुंदर अक्षरों में लिखने का प्रयास करें।

16. अपने जिले के लिए निर्धारित किए गए खंडकाव्य के ही प्रश्नों का उत्तर अपने उत्तर पुस्तिका में लिखें। इसकी जानकारी आप अपने पाठ्य पुस्तक से ले सकते हैं।

Also Read : ऐसे लिखें समाजिक विज्ञान के उत्तर मिलेंगे पूरे नंबर, खुद बोर्ड ने बताया : Up Board Class 10th Social Science 2025 Tips

यूपी बोर्ड 12th हिंदी की कॉपी कैसे लिखें?

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के हिंदी विषय की कॉपी लिखने का सही तरीका माध्यमिक शिक्षा परिषद में आधिकारिक रूप से बता दिया है। जिसे यहां दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है। विद्यार्थियों को अपनी कॉपी स्वछता पूर्वक एवं स्पष्ट अक्षरों में लिखनी चाहिए। कॉपी लिखते समय किसी ऐसी पेन का प्रयोग ना करें, जिससे लिखते समय इंक दूसरे पाने में न छप सके।

बोर्ड द्वारा जारी किए गए इस प्रक्रिया से यदि विद्यार्थी अपनी तैयारी करके परीक्षा में उत्तर पुस्तिका लिखते हैं तो उन्हें अन्य विद्यार्थियों की अपेक्षा अधिक अंक प्रदान किए जाते हैं। सर्वप्रथम परीक्षा हिंदी विषय की ही होने वाली है। इसलिए अब बचे हुए इन कुछ दिनों में पिछले वर्षों के मॉडल पेपर, इस वर्ष के लेटेस्ट मॉडल पेपर तथा अन्य प्रकार से अभ्यास करते रहें।

Leave a Comment