PFMS Up Scholarship Status 2025 : भारत सरकार द्वारा विकसित सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओं के भुगतान की स्थिति चेक करने के साथ-साथ यूपी स्कॉलरशिप से मिलने वाले पैसे की स्थिति भी चेक की जाती है। विद्यार्थियों को यहां “PFMS यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2025” देखने की सबसे आसान प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताई गई है।
PFMS पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी यह चेक कर पाएंगे कि स्कॉलरशिप उनसे मिलने वाला पैसों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया है या नहीं। साथ ही पेमेंट को ट्रैक भी किया जाता है। यदि आपने यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है तो भुगतान की स्थिति यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ PFMS पोर्टल पर भी चेक करें।
यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले प्रथम चरण के विद्यार्थियों के बैंक खाते में पैसा इसी महीने जनवरी 2025 से आना शुरू हो जाएगा। स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है। नवीनतम जानकारी के अनुसार सभी विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप 20 मार्च 2025 तक आएगी। तब तक स्टेटस यहां से देखें।
PFMS Up Scholarship Status 2025 : Overview
छात्रवृत्ति | यूपी छात्रवृत्ति योजना |
सरकार | उत्तर प्रदेश सरकार |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
वित्तीय वर्ष | 2024-25 |
लेख का प्रकार | Up Scholarship Status 2025 |
स्कॉलरशिप आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 1 जुलाई 2024 |
स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि | 15 जनवरी 2025 |
यूपी स्कॉलरशिप कब तक आएगी? | 20 मार्च 2025 |
PFMS Up Scholarship Status 2025 | Check Online |
PFMS आधिकारिक पोर्टल | https://pfms.nic.in/ |
PFMS Up Scholarship Status 2025 Check
PFMS Up Scholarship Status 2025 Check : सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) पोर्टल का उपयोग करके सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी योजना के तहत धनराशि को ट्रैक कर सकते हैं। अगर आप यूपी बोर्ड के विद्यार्थी हैं या कोई अन्य कोर्स कर रहे हैं और इसके यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है।
तो यहां बताई जा रही ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करते हुए यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2025 चेक करें। इस प्रक्रिया से भुगतान की स्थिति चेक करने के लिए आपके अकाउंट नंबर तथा अकाउंट नंबर से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ने वाली है। मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी। यूपी छात्रवृत्ति भुगतान को ट्रैक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है –
- Step 1 : भारत सरकार के सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाएं।
- Step 2 : आपकी स्क्रीन पर “Public Financial Management System” वेबसाइट का होम पेज आ जाएगा।
- Step 3 : मेन मेनू में दिए गए “Payment Status” पर क्लिक करें।
- Step 4 : अब आए विकल्पों में से “Know Your Payment” पर क्लिक करें।
- Step 5 : स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा जिसमें – बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, तथा कैप्चा कोड भरें।
- Step 6 : “Send OTP To Registered Mobile Number” पर क्लिक करें।
- Step 7 : मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी भरकर सबमिट करें।
- Step 8 : PFMS यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2025 के तहत भुगतान की स्थिति दिखाई देगी। जिसमें – स्कॉलरशिप का पैसा आया है या नहीं, भुगतान की तारीख तथा कुल भुगतान की राशि देख सकेंगे।
PFMS पर अपना Up Scholarship का Status कैसे देखें?
पीएमएस पोर्टल के माध्यम से यूपी स्कॉलरशिप से मिलने वाली धनराशि की स्थिति चेक की जाती है। अर्थात समाज कल्याण विभाग द्वारा यूपी छात्रवृत्ति से मिलने वाले पैसे के भुगतान को भारत सरकार द्वारा निर्मित सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन चेक किया जाता है।
PFMS पर अपना यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस देखने के लिए विद्यार्थियों को बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर तथा बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। PFMS पोर्टल से Know Your Payment विकल्प चुनकर सभी जानकारी भरे अंत में OTP भरकर सबमिट करते ही यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस भुगतान की स्थिति दिख जाएगी।
Up Scholarship Status 2025 ऑनलाइन कैसे चेक करें?
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति स्टेटस 2025 चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए अलग-अलग डायरेक्ट लिंक सक्रिय होने पर स्टेटस चेक किया जाता है। स्टेटस में वेरीफाई स्थिति देखने पर ही स्कॉलरशिप का पैसा आता है।
- छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएं।
- मुख्य पृष्ठ पर दिए गए “STATUS” पर क्लिक करें।
- अब “Application Status 2024-25” लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- एप्लीकेशन नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज कर कैप्चा कोड भरें।
- सबमिट पर क्लिक करते ही यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2025 आ जाएगा चेक करें।
यूपी स्कॉलरशिप 2025 कब तक आ रही है?
यूपी स्कॉलरशिप प्रत्येक राउंड के अंतर्गत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अलग अलग चरण में दी जा रही है। प्रथम चरण में फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को जनवरी 2025 से ही स्कॉलरशिप का पैसा भेजा जाएगा। तथा अन्य सभी विद्यार्थियों को यूपी स्कॉलरशिप 20 मार्च 2025 तक ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
Note : “यूपी छात्रवृत्ति का पैसा उन्हीं विद्यार्थियों के बैंक खाते में आएगा, जिनके खाते NPCI से मैप्ड या आधार कार्ड से लिंक है। इसके अलावा अन्य खाते में स्कॉलरशिप का पैसा नहीं भेजा जाएगा। हालांकि स्टेटस चेक करने पर यह स्पष्ट हो जाएगा कि आपकी यूपी स्कॉलरशिप इस वर्ष आएगी या नहीं।”
Conclusion (निष्कर्ष) : यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों या प्रदेश में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो यूपी स्कॉलरशिप के तहत पंजीकृत है, स्कॉलरशिप के भुगतान को PFMS पोर्टल के माध्यम से इस लेख में साझा की गई प्रक्रिया का पालन करते हुए ट्रैक कर सकते हैं। स्कॉलरशिप से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए सदैव आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें या टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें।
Some Useful Links |
---|
UP SCHOLARSHIP STATUS 2025 |
UP SCHOLARSHIP CORRECTION DATE |
UP SCHOLARSHIP OFFICIAL WEBSITE |
PFMS OFFICIAL PORTAL |
Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website “myupboard.com” related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad’s & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education’s news.