₹57000 सीधे बैंक खाते में, आ गया स्कॉलरशिप का पैसा देखें : PFMS UP Scholarship Payment Status Check

PFMS UP Scholarship Payment Status : यूपी छात्रवृत्ति का पैसा लगातार विद्यार्थियों के बैंक खाते में भेजे जा रहे हैं। इस महीने मार्च में भी PFMS पोर्टल पर एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर भुगतान लगातार किया जा रहा है। आपको भी छात्रवृत्ति का पेमेंट स्टेटस चेक करना आवश्यक है। क्योंकि विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग की तरफ से ₹3290, ₹6800, ₹ 57000 जैसी अलग राशि भेजी गई है।

छात्रवृत्ति का अमाउंट विद्यार्थियों की कक्षा पर निर्भर करता है। आपको वित्तीय वर्ष 2024 25 के अंतर्गत कितने रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे? इसकी जानकारी भी बिजनेस पोर्टल पर पेमेंट स्टेटस चेक करते हुए देख सकते हैं। Gen, OBC, SC, ST, Minority सभी वर्ग के विद्यार्थी यहां से छात्रवृत्ति भुगतान की स्थिति बिल्कुल नए तरीके से ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

जिससे आपको छात्रवृत्ति के रूप में मिलने वाले अमाउंट तथा छात्रवृत्ति कब आएगी, इसकी जानकारी भी मिल जाती है। छात्रवृत्ति का भुगतान लंबे समय से किया जा रहा है जो अब कुछ भी दिनों में समाप्त भी हो जाएगा। इसलिए अगर आपको भी अभी तक एक भी रुपया स्कॉलरशिप नहीं मिला है, तो हम आपको यहां छात्रवृत्ति आने की स्थिति कैसे चेक करना है, पूरी जानकारी देने वाले हैं।

जैसा कि नीचे देख सकते हैं विद्यार्थी को ₹57000 की स्कॉलरशिप समाज की तरफ से ट्रांसफर कर दी गई है। 7 मार्च को एप्लीकेशन वेरीफाई करने के लिए रिक्वेस्ट भेजी गई थी। 7 मार्च को स्टेटस वैलिडेट भी हो गया था। फंड स्टेटस भी 10 मार्च 2025 को प्रमाणित कर दिया गया है। ट्रेजरी स्टेटस की 10 मार्च को पेंडिंग दिखा रहा है। जो अप्रूव होकर पैसा सीधे बैंक खाते में आ जाएगा।

PFMS UP Scholarship Payment Status
PFMS UP Scholarship Payment Status

यूपी बोर्ड प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक के अलावा ITI, POLYTECHNIC, DIPLOMA, जैसे कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को भी बिल्कुल इस तरीके से ही अपना पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक करना होगा। छात्रवृत्ति का एप्लीकेशन नंबर अपने पास रखते हुए आगे बताई जा रही प्रक्रिया का पालन करें। बिल्कुल स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना होगा तभी स्कॉलरशिप का पैसा देख पाएंगे।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

PFMS UP Scholarship Payment Status : Overview

Scholarship Nameछात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली
उत्तर प्रदेश
Scholarship and Fee Reimbursement Online System
StateUttar Pradesh
Departmentउत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग
Students9th, 10th, 11th, 12th, ITI, Polytechnic, Diploma, Graduation, Post Graduation, B Pharma, D Pharma
Student CategoryGeneral, OBC, SC, ST, Minority
PFMS Up Scholarship StatusCheck Online
Official Portalscholarship.up.gov.in

PFMS UP Scholarship Payment Status

छात्रवृत्ति के लिए योग्य विद्यार्थियों को फरवरी से ही उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा पेमेंट किया जा रहा है। विद्यार्थियों की कक्षा के अनुसार अलग-अलग राशि में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। इसी महीने मार्च 2025 के अंतिम तक छात्रवृत्ति के लिए पंजीकृत अब तक के सभी विद्यार्थियों को यूपी स्कॉलरशिप मिल जाएगी। पंजीकरण कुल तीन चरणों में किए गए थे।

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, माइनॉरिटी, सभी श्रेणी से आने वाली विद्यार्थी अपना यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली PFMS पर देख रहे हैं। अगर आपको अप स्कॉलरशिप का पैसा ऑनलाइन ट्रैक करना है तो PFMS पोर्टल पर ही यह सुविधा उपलब्ध कराई गई। पोर्टल पर अब तक काफी विद्यार्थियों को पेंडिंग स्टेटस दिखाई दे रहा था।

PFMS UP Scholarship Payment Status
PFMS UP Scholarship Payment Status

परंतु विभाग द्वारा सभी के स्टेटस प्रतिदिन लगातार अपडेट किया जा रहे हैं और पेमेंट के लिए भी भेजे जा रहे हैं। अगर आपको पहले पेंडिंग स्टेटस दिखाई दे रहा था तो अब पुनः स्टेटस चेक कर भुगतान की स्थिति ट्रैक करें। छत्रपति आने पर आपको मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी प्राप्त होगा। सभी प्रकार से स्टेटस वेरीफाई होने पर ही आपको पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।

PFMS UP Scholarship Payment Status Check Online

यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का तरीका निम्न है :

  • PFMS UP Scholarship Payment Status ऑनलाइन चेक करने के लिए आगे दी गई DBT स्टेटस लिंक पर क्लिक करें।
  • कैटेगरी में एनी अदर एक्सटर्नल सिस्टम का चयन करें।
  • डीबीटी स्टेटस में पेमेंट चुने।
  • एप्लीकेशन नंबर तथा कैप्चा कोड भरने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
  • स्कॉलरशिप की पेमेंट डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • यहां से आप अमाउंट, बेनिफिशियरी स्टेटस, ट्रेजरी स्टेटस, एप्लीकेशन स्टेटस तथा पेमेंट स्टेटस देखें।
  • यूपी छात्रवृत्ति के लिए पंजीकृत सभी विद्यार्थियों को ऐसे ही अपना PFMS स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस देखना होगा।

PFMS UP Scholarship Payment Status Links

Scholarship Payment StatusClick Here To Check
Official Websitescholarship.up.gov.in

Leave a Comment