PFMS Status Rejected 2025 : सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) के जरिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी वित्तीय सहायता को ट्रैक किया जाता है। यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी छात्रवृत्ति का पैसा भी PFMS पोर्टल के माध्यम से चेक कर रहे हैं। काफी विद्यार्थियों के PFMS Status Rejected बता रहा है। ऐसे में रिजेक्टेड स्टेटस वालों को क्या करना है, स्कॉलरशिप आएगी या नहीं पूरी जानकारी यहां बताई जा रही है।
यूपी छात्रवृत्ति का पैसा फरवरी महीने से आना शुरू हो जाएगा। समाज कल्याण विभाग (DWO) की विज्ञप्ति के अनुसार 20 मार्च तक लगभग सभी विद्यार्थियों के बैंक खाते में स्कॉलरशिप की धनराशि आ जाएगी। प्रथम चरण में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप सबसे पहले भेजी जाएगी। छात्रवृत्ति आने की स्थिति pfms पोर्टल तथा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट से देखी जा सकेगी।
जिन विद्यार्थियों के pfms पोर्टल में स्कॉलरशिप स्टेटस रिजेक्ट बता रहा है, उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं होना है क्योंकि यहां रिजेक्ट स्टेटस को सही करने का तरीका बताया जा रहा है। साथ ही अलग-अलग प्रकार की एरर के क्या कारण होते हैं, उनकी जानकारी भी दी जा रही है। बता दें कि जिन विद्यार्थी ने अभी तक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं किया है, 30 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
PFMS Status Rejected 2025 : Overview
Article Type | Scholarship |
Scholarship | Up Scholarship 2024-25 |
Financial Year | 2024-25 |
Article Name | PFMS Status Rejected 2025 |
Error Type | aadhar number already exists for same beneficiary type and scheme |
PFMS Portal | pfms.nic.in |
PFMS Status Rejected 2025
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रवृत्ति हेतु रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो गए हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा आवेदन स्वीकार किए जाने के पश्चात उनका सत्यापन किया जा रहा है। आवेदन की स्थिति विद्यार्थी स्कॉलरशिप की वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं। परंतु स्कॉलरशिप पेमेंट को PFMS पोर्टल पर भी ट्रैक एवं स्टेटस चेक किया जाता है।

काफी समय से विद्यार्थियों को PFMS पोर्टल में स्टेटस रिजेक्ट समस्या देखने को मिल रही है। जिसमें आमतौर में कुछ इस प्रकार की समस्या आती है – aadhar number already exists for same beneficiary type and scheme. जिसका अर्थ होता है “समान लाभार्थी प्रकार और योजना के लिए आधार संख्या पहले से मौजूद है।” इससे विद्यार्थियों को परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।
रिजेक्ट स्टेटस वालों की भी यूपी स्कॉलरशिप आएगी। आमतौर पर pfms पोर्टल डाटा अपडेट ना होने से ऐसी समस्याएं कई बार विद्यार्थियों को देखने को मिलती है। एक बार डाटा अपडेट हो जाने पर सभी विद्यार्थियों के बेनिफिशियरी स्टेटस वेरीफाई हो जाएंगे। अगर आप भी इस समस्या को लेकर परेशान थे और सोच रहे थे स्कॉलरशिप नहीं आएगी तो ऐसा नहीं है। आपकी तरफ से ऐसी कोई गलती नहीं की गई है।
PFMS aadhar number already exists for same beneficiary type and scheme
जिन विद्यार्थियों के PFMS पोर्टल के बेनिफिशियरी स्टेटस में “aadhar number already exists for same beneficiary type and scheme” की समस्या आ रही है उन्हें जानकारी के लिए बता दें कि यह समस्या विद्यार्थियों की तरफ से की जाने वाली किसी भी प्रकार की गलती का नतीजा नहीं है। जो पोर्टल पर डाटा अपडेट ना होने के कारण देखने को मिलती है।
विद्यार्थियों को इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई कदम उठाने की आवश्यकता नहीं है। pfms पोर्टल पर बेनिफिशियरी स्टेटस एक से अधिक बार Rejected दिखा सकता है। एक बार जिन विद्यार्थियों के स्टेटस रिजेक्ट होते हैं, पुनः वेरिफिकेशन के लिए अपने आप भेजा जाता है। पोर्टल पर स्टेटस चेक करते समय विद्यार्थियों को निम्न जानकारी देखने को मिल जाएगी –
- Request Date
- Request Type
- Validation Status
- Status Of Beneficiary
रिक्वेस्ट डेट के माध्यम से यह देखा जा सकेगा की स्टेटस रिजेक्ट होने के बाद पुनः वेरिफिकेशन के लिए किस तिथि को भेजा गया है। रिक्वेस्ट टाइप में वह एरर मिलेगी जिसके लिए वेरिफिकेशन भेजा गया है। वैलिडेशन स्टेटस में आपके वैलिडेशन की स्थिति मिलेगी कि एरर सही हुआ है या नहीं। तथा अंत में स्टेटस ऑफ बेनिफिशियरी में आपको पेमेंट की स्थिति देखने को मिल जाएगी।
Rejected By PFMS in Scholarship
यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को पेमेंट की स्थिति pfms पोर्टल के माध्यम से भी चेक करने की सुविधा प्रदान की जाती है। पीएमएस स्टेटस में Rejected दिखने पर विद्यार्थियों को परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। यह समस्या अपने आप को कुछ दिनों में सही हो जाती है। इसके बाद स्टेटस पुनः वेरीफाई हो जाता है।
Conclusion (निष्कर्ष) : PFMS स्टेटस रिजेक्ट की स्थिति पोर्टल पर डाटा अपडेट ना होने की वजह से आमतौर पर दिखाई देती है। विद्यार्थियों को इस समस्या से घबराना नहीं है और ना ही किसी प्रकार की कोई प्रक्रिया अपनाने की आवश्यकता है। पोर्टल पर डाटा अपडेट होने की कुछ दिन के भीतर ही बेनिफिशियरी स्टेटस वेरीफाई हो जाएगा। पेमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया कुछ अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक आगे दी जा रही है।
Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website “myupboard.com” related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad’s & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education’s news.