Board Exam Me Kis Pen Se Likhe : यूपी बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ अन्य राज्य की स्टेट बोर्ड परीक्षाएं भी अब आयोजित होने वाली हैं। ऐसे भी अक्सर बोर्ड परीक्षार्थियों का यह सवाल होता है कि “बोर्ड एग्जाम में किस पेन से लिखें” या बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने के लिए कौन से पेन का इस्तेमाल करें? इसी की पूरी जानकारी यहां मिलने वाली है।
बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को सभी प्रश्न का उत्तर आने के साथ-साथ यह भी आवश्यक होता है कि वह अपनी कॉपी बेहतर ढंग से सुंदर हैंडराइटिंग में लिखें। क्योंकि हैंडराइटिंग अच्छी होने पर कॉपी चेक करने वाले अध्यापक को सभी उत्तर स्पष्ट रूप से समझ में आते हैं और वह आपको उस प्रश्न से मिलने वाला संपूर्ण अंक भी प्रदान करता है।
इसलिए अगर आप भी यूपी बोर्ड अथवा किसी अन्य बोर्ड के हाई स्कूल इंटरमीडिएट के विद्यार्थी हैं या किसी अन्य कक्षा के भी विद्यार्थी हैं तो यहां आपको कुछ ऐसी पेनों के बारे में जानकारी मिलने वाली है जिनका इस्तेमाल बोर्ड परीक्षा के दौरान किया जा सकता है। साथ ही कुछ ऐसी पेन भी हैं जिनका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए इसकी जानकारी भी आगे मिलने वाली है।
Board Exam Me Kis Pen Se Likhe?
बोर्ड परीक्षा नजदीक आते ही अक्सर विद्यार्थियों को इस बात की जानकारी प्राप्त करनी होती है की बोर्ड परीक्षा में मिलने वाली कॉपी कौन से दिन का इस्तेमाल करना है? तो आपको बता दे कि सबसे पहले विद्यार्थियों को प्राथमिक रूप से नीली तथा काली रंग की पेन का ही इस्तेमाल करना है। अन्य किसी कलर की पेन प्रयोग में ना लाएं।
एग्जाम में लिखते समय विद्यार्थियों को अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग पेन का प्रयोग करना होता है जैसे – हेडिंग लिखते समय, हेडिंग के अंदर कोई छोटी हेडिंग लिखते समय, उत्तर लिखते समय, ओएमआर शीट भरने के लिए, आदि। ऐसे में किस स्थान पर कौन सी पेन प्रयोग करें आइए समझते हैं।
पेन तीन प्रकार की होती है – जेल, डॉट, स्केच पेन। इन पेन के भी कई प्रकार होते हैं तथा अलग अलग कम्पनी की पेन मार्केट में आती है। ऐसे में किस कंपनी की कौन सी पेन लेनी है जो बोर्ड एग्जाम के समय आपकी उत्तर पुस्तिका में चार चांद लगा देगी, कैटिगरी के अनुसार निम्न है –
- हेडिंग के लिए Luxor की स्केच पेन
- हेडिंग के अंतर्गत अन्य हेडिंग के लिए Luxor Black Pen
- किसी भी शब्द को हाइलाइट करने के लिए Bold Pen का प्रयोग करें।
- उत्तर लिखने के लिए Butterflow, Cello Gripper या Classmate BFirst.
- OMR शीट भरने के लिए Pentonic Black/Blue पेन / Reynolds Liquiflo Ball Pen या Natraj Maxgrip बॉल पेन
क्या बोर्ड एग्जाम में स्केच पेन का प्रयोग कर सकते हैं?
परीक्षार्थियों का सवाल होता है कि क्या बोर्ड एग्जाम में स्केच पेन का प्रयोग कर सकते हैं? तो उन्हें बता दे कि हां बोर्ड एग्जाम में स्केच पेन का प्रयोग कर सकते हैं। परंतु कुछ खास कैटेगरी के ही स्केच पेन प्रयोग करने चाहिए। कई विद्यार्थी स्केच पेन की जगह परमानेंट मार्कर, टेंपरेरी मार्कर या गाढ़े स्केच पेन का प्रयोग कर लेते हैं जिससे पन्ने के दूसरी तरफ छप जाता है।
विद्यार्थियों को इनसे बचना चाहिए। उत्तर पुस्तिका में हेडिंग डालने के लिए अक्सर स्केच पेन प्रयोग की जाती है जिसमें सबसे बेस्ट Luxor की स्केच पेन है। जो तीन से चार रुपए की आसानी से स्टेशनरी पर मिल जाती है। स्केच पेन में भी सिर्फ काली तथा नीली स्केच पेन का ही प्रयोग करें।
Heading डालने के लिए कौन से पेन का प्रयोग करें?
बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखते समय विद्यार्थियों को मुख्य हेडिंग हमेशा Luxor के ब्लैक स्केच पेन से डालनी चाहिए। तथा हेडिंग के अंतर्गत कोई अन्य हेडिंग डालने के लिए Luxor Black Pen (स्केच पेन नहीं) का प्रयोग करें। हेडिंग डालते समय इसका ध्यान दें कि उस पर पानी न लगे या वह फैले नहीं।
क्या बोर्ड एग्जाम में जेल पेन से लिख सकते हैं?
हां, बोर्ड एग्जाम में जेल पेन से लिख सकते हैं। परंतु सुंदर लिखावट के लिए आपको ऐसी जेल पेन प्रयोग करनी है जिनसे लिखने पर पन्ने के दूसरी तरफ इनका ना छपे। इसकी जानकारी के लिए आपको कोई भी पेन लेने से पहले से चला कर चेक कर लेना है। जेल पेन से लिखने के लिए आप Rolla नाम से आने वाली पेन अथवा Ocean Gel Pen का प्रयोग कर सकते हैं।
यह पेन लिखने में स्मूथ होते हैं तथा उनसे लिखने पर दूसरी तरफ नहीं दिखाई देता। परंतु जेल पेन से वही विद्यार्थी लिखें जिनकी राइटिंग इस पेन से अच्छी बैठती है। अगर आपकी राइटिंग जेल पेन से अच्छी नहीं है तो बिल्कुल भी परीक्षा में इस पेन का प्रयोग ना करें। अन्यथा कॉपी में लिखावट खराब दिखाई देगी।
बोर्ड एग्जाम में किस कलर का पेन इस्तेमाल करें?
बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को हमेशा काली तथा नीली पेन का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा किसी भी कलर की पेन का इस्तेमाल न करें। बोर्ड द्वारा भी विद्यार्थियों को यही सुझाव दिया जाता है कि वह सदैव अपनी उत्तर पुस्तिका में काली तथा नीली पेन का ही इस्तेमाल करें। अन्य प्रकार की कलरफुल पेन प्रयोग में ना लाएं।
Board Exam Me Copy Kis Pen Se Likhe?
बोर्ड एग्जाम में सबसे अधिक इस्तेमाल नीली पेन का किया जाता है। इसलिए विद्यार्थियों को कॉपी में उत्तर लिखने के लिए कौन सी नीली पेन इस्तेमाल करना चाहिए इसकी जानकारी भी होनी चाहिए। आमतौर पर विद्यार्थी किसी भी प्रकार की बॉल पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं। विद्यार्थियों को उस पेन को अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए जिनसे उनकी राइटिंग अच्छी बैठती है।
बोर्ड एग्जाम की कॉपी में अच्छी लिखावट के लिए खास तौर पर जिन पेन का प्रयोग अच्छा माना जाता है उनमें Butterflow, Cello Gripper या Classmate BFirst पेन शामिल है। हालांकि विद्यार्थी अन्य प्रकार की भी डॉट पेन का इस्तेमाल करके बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिख सकते हैं।
Marker, Highlighter तथा Whitener का प्रयोग न करें
यूपी बोर्ड अथवा किसी भी बोर्ड के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखते समय विद्यार्थी कभी भी मार्कर, हाइलाइटर तथा व्हाइटनर का इस्तेमाल न करें। बोर्ड ने भी यह निर्देश दिया है कि व्हाइटनर का प्रयोग उत्तर पुस्तिका में तथा ओएमआर शीट में ना किया जाए। यदि आप कोई शब्द हाईलाइट करना चाहते हैं तो उसे बोर्ड दिन से लिख दें अथवा अंडरलाइन कर दें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)
बोर्ड एग्जाम के लिए कौन सा पेन बेस्ट है?
बोर्ड एग्जाम के लिए सबसे बेस्ट पेन – Butterflow, Cello Gripper या Classmate BFirst माने जाते हैं। इन पेनों से लिखने पर राइटिंग कभी सुंदर दिखाई देती है।
लिखने के लिए सबसे अच्छी पेन कौन सी है?
लिखने के लिए सबसे अच्छी पेन Pentonic, Reynolds, Cello Gripper, Butterflow आदि डॉट पेन हैं।
लिखने के लिए कौन सा mm पेन सबसे अच्छा है?
लिखने के लिए 0.7mm पेन सबसे अच्छा है।
Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website “myupboard.com” related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad’s & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education’s news.