UPMSP Practical Exam Update 2025 Live : ऐसे दिए जाएंगे विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के अंक, बोर्ड ने दिया न्यू अपडेट

UPMSP Practical Exam Update : उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड के अंतर्गत कक्षा दसवीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 23 जनवरी 2025 से किया जाएगा। बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा की अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है। इसी बीच विद्यार्थियों तथा परीक्षकों के लिए UPMSP प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर न्यू अपडेट जारी की गई है। विद्यार्थियों को नंबर भी इस बार अलग तरीके से दिए जाएंगे।

हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी मुख्य लिखित परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन सूबे के सभी 18 मंडलों में टाइम टेबल के अनुसार दो चरणों में 23 जनवरी से 31 जनवरी तथा 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 के बीच कराई जाएगी। विषय वार प्रैक्टिकल एग्जाम डेट विद्यालय के माध्यम से दिए जाएंगे।

प्रैक्टिकल परीक्षा से मिलने वाले अंक अब परीक्षकों द्वारा ऐप के माध्यम से दिए जाएंगे। आपके माध्यम से अंक किस प्रकार आपको दिया जाएगा तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद की यह ऐप किस प्रकार काम करने वाली है, विस्तृत जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के साथ परीक्षकों के लिए भी विशेष सूचना आगे बताई गई है।

UPMSP Practical Exam Update 2025
UPMSP Practical Exam Update 2025

UPMSP Practical Exam Update 2025 Live

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की प्रथम चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा 23 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो रही है। इस बार प्रैक्टिकल एग्जाम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराए जाएंगे। विद्यालयों को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने पास सुरक्षित रखती होगी तथा आवश्यकता पड़ने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद को भी सौंपनी होगी।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान जैसे विषय जिसमें लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। उनकी विषयावर प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि विद्यार्थियों को उनके विद्यालय के माध्यम से शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षाएं दो चरणों में 23 जनवरी से 31 जनवरी तथा 1 से 8 फरवरी के बीच कराई जाएगी।

प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बनाया गया ऐप परीक्षण में हुआ सफल

जागरण में छपी खबर के अनुसार यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बनाया गया एप्लीकेशन परीक्षण में सफल हो गया है। शनिवार 11 जनवरी को इस ऐप का पहली बार परीक्षा 23 विद्यालयों में किया गया। जिस दौरान यह पूर्ण रूप से सफल रहा है। विद्यालयों में बोर्ड का 11 उप सचिवों ने जाकर अंक प्रदान किए डाटा फीडिंग और फोटो भी अपलोड की।

सभी क्रियाओं में यह एप सफल रहा है। परीक्षकों को विद्यालय से ही प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक अपलोड करने होंगे। क्योंकि विद्यालय से बाहर यह ऐप काम नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक विद्यालय से 200 मीटर के बाहर परीक्षक इस ऐप के माध्यम से अंक अपलोड नहीं कर सकेंगे। ऐप को किस प्रकार उपयोग करना है इसकी जानकारी भी परीक्षकों को दी जाने वाली है।

यूपी बोर्ड के अपर सचिव सत्येंद्र सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बनाया गया यह ऐप अब तक किए गए परीक्षण में सफल रहा है। परीक्षा के लिए नियुक्त किया जा रहे परीक्षकों को इस एप्लीकेशन को उपयोग करने की जानकारी भी जल्दी जाएगी। अतः विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में देनी होगी तथा ऐप के माध्यम से अंक दिए जाएंगे।

up board practical exam 2025
up board practical exam 2025

Up Board Practical Exam 2025 Today Update

23 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रही प्रथम चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए नियुक्त परीक्षकों के नियुक्ति पत्र एवं अन्य प्रपत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की क्षेत्रीय कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया है। क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिवों को बोर्ड सचिव भगवती सिंह द्वारा निर्देश दिया गया है कि परीक्षकों की नियुक्ति पत्र की जांच विविधता पूर्वक सहायकों या प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कराएं।

बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी परीक्षा प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जिस भी विद्यालय में जाएं अपने पास नियुक्ति पत्र के साथ आधार कार्ड या एक वैध फोटो पहचान पत्र अवश्य रखें। परीक्षकों की नियुक्ति पत्र से संबंधित कोई त्रुटि मिलती है तो उसे कार्यालय स्तर पर सही किया जाएगा। परीक्षकों के पहचान पत्र की एक छाया प्रति विद्यालय अभिलेख के रूप में अपने पास रखें।

जैसा की 23 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में परीक्षकों की नियुक्ति पत्र एवं अन्य प्रपत्र जिला विद्यालय के शिक्षकों को 15 जनवरी 2025 तक उपलब्ध कराने के निर्देश बोर्ड द्वारा क्षेत्रीय अपर सचिवों को दिए गए हैं। ताकि वे इन प्रपत्रों को 23 जनवरी से पहले वितरित कर सकें। सभी परीक्षक विद्यालय में अपनी नियुक्ति पत्र एवं आधार कार्ड या मान्य पहचान पत्र के साथ ही जाएं।

Conclusion (निष्कर्ष) : यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बनाया गया एप परीक्षण में सफल रहा है। एप का परीक्षण 23 विद्यालयों में जाकर 11 अप सचिवों द्वारा किया गया है। साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए नियुक्त परीक्षकों के नियुक्ति पत्र तथा अन्य प्रपत्र भी क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों के पास 15 जनवरी तक सभी प्रपत्रों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Some Useful Links
Up Board Exam Rule 2025
Official Website

Leave a Comment