Up Board Exam News 2025 : बोर्ड के माध्यम से लगेगी कच्छ निरीक्षकों की ड्यूटी, देखें परीक्षा की लेटेस्ट अपडेट

Up Board Exam News 2025 : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल को रोकने तथा परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी स्वयं लगाने जा रहा है। यूपी बोर्ड एग्जाम न्यूज़ के माध्यम से यहां आपको यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी दी जा रही है। जो हाई स्कूल तथा इंटर के विद्यार्थी एवं अध्यापकों के लिए जानना आवश्यक है।

जैसा कि आपको पता है हाई स्कूल तथा इंटर की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी 2025 से आयोजित होने वाली है। परीक्षा को लेकर बोर्ड ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। परीक्षा में 54 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं। बोर्ड ने विद्यार्थियों के लिए अब तक टाइम टेबल सेंटर लिस्ट प्रैक्टिकल एग्जाम डेट बोर्ड एग्जाम डेट आदि जारी कर दी है।

इसी के साथ परीक्षा के दौरान लगने वाले कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी को भी लेकर बोर्ड ने एक अहम कदम उठा लिया है। ड्यूटी में पारदर्शिता बरतने व मनमानी ढंग से ड्यूटी लगाने को रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने स्तर पर सभी परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों की नियुक्ति कक्ष निरीक्षक के रूप में करने जा रहा है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डी के सक्सेना के अनुसार कक्ष निरीक्षकों की तैनाती पारदर्शी तरीके से करने के लिए यूपी बोर्ड ने यह नियम लागू किया है। विद्यालयों से सभी शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है। शिक्षकों का ब्यौरा प्रधानाचार्य परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। तत्पश्चात कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की सूची उपलब्ध कराई जाएगी।

Up Board Exam News 2025
Up Board Exam News 2025

जानें इस लेख में क्या है

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

Up Board Exam News 2025

Up Board Exam News 2025 : बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई जाती है। नियुक्ति में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि वह अपने स्तर पर अब कुछ निरीक्षकों की नियुक्ति स्वयं करेगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी राजकीय ऐडेड व मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अपने शिक्षकों का ब्यौरा अपलोड करने का आदेश दिया है।

शिक्षकों का डाटा अपलोड करने की जिम्मेदारी सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को दी गई है। प्रधानाचार्य स्वयं माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों वेबसाइट upmsp.edu.in पर डाटा अपलोड करेंगे। साथ ही बोर्ड ने यह चेतावनी दी है कि किसी भी तरह का गलत डाटा अपलोड करने पर प्रधानाचार्य इसके जिम्मेदार होंगे।

माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई जाएगी। विद्यालयों की प्रधानाचार्य तत्काल शिक्षकों का डाटा अपलोड करें। इसी के आधार पर प्रयोगात्मक परीक्षा तथा बोर्ड परीक्षा के लिए नियुक्ति की जानी है। इसके अलावा बोर्ड को परीक्षको एवं कर्मियों की भी ड्यूटी लगानी है।

Up Board Exam Today Update Live

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को या आदेश दिया है कि वह अपने सभी शिक्षकों का डाटा सावधानीपूर्वक बोर्ड के वेबसाइट पर तत्काल अपलोड करें। किसी भी तरह का गलत उत्तर देने पर प्रधानाचार्य इसके जिम्मेदार होंगे। जो शिक्षक अभी विद्यालय छोड़ चुके हैं अथवा दिवंगत है उनके नाम पोर्टल से हटाए जाएंगे।

साथ ही नए नियुक्त किए गए शिक्षकों के नाम पोर्टल पर जोड़े जाएंगे। शिक्षकों का ब्यौरा बोर्ड को प्राप्त होने के बाद इसी के आधार पर यूपी बोर्ड की मुख्य लिखित परीक्षा तथा प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए शिक्षकों की नियुक्ति करेगा। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से सभी विद्यालयों को दी गई है।

Also Read: Up Board Practical Rule 2025 : बदल गया viva का नियम, अब नहीं मिलेंगे विद्यार्थियों को मनमानी नंबर

सभी शिक्षकों की जानकारी पोर्टल पर सावधानीपूर्वक प्राथमिकता से अपलोड करनी होगी। प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दे की बोर्ड स्वयं से अब इसलिए कक्षा शिक्षकों की तैनाती करने जा रहा है, क्योंकि ऑफलाइन शिक्षकों की नियुक्ति में मनमानी करने की शिकायतें अधिक आने लगी थी।

वित्तविहीन विद्यालयों में इस तरह की समस्याएं अक्सर देखने को मिलती थी। इसी कारण से माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए स्वयं से उनकी नियुक्ति इस वर्ष करने जा रहा है। नियुक्त किए गए शिक्षकों की सूची तैयार करने के बाद उपलब्ध कराई जाएगी।

इसी के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यार्थियों के लिए भी प्रेक्टिकल परीक्षा को लेकर नया नियम जारी किया है। जिसके अंतर्गत सभी विद्यालयों को प्रैक्टिकल परीक्षा / viva की रिकॉर्डिंग अपने पास सुरक्षित रखती होगी। साथ ही बोर्ड को भी यह वीडियो रिकॉर्डिंग प्रदान करनी होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!