up board compartment exam news 2025: 26 जुलाई 2025 को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक कर लिया गया है। बोर्ड ने परीक्षा के बाद कुछ महत्वपूर्ण डाटा साझा किया है। अगर आप विद्यार्थी हैं तो अवश्य ही कंपार्टमेंट रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं, यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट कब तक आएगा और कितने विद्यार्थियों के परिणाम जारी किए जाएंगे?
प्रथम पाली में हाई स्कूल की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह परीक्षाएं कुल 17 विषयों के लिए कराई गई थी। इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा द्वितीय पाली में 56 विषयों के लिए कराई गई थी। दोनों कक्षाओं से 46391 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। ऐसे में परीक्षा समाप्त होने के बाद कितने विद्यार्थी शामिल हुए हैं यह बता दिया गया है।
बोर्ड ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के माध्यम से प्रेस नोट जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है कि परीक्षा में एक भी विद्यार्थी किसी भी प्रकार के अनुचित साधना करते हुए नहीं पकड़े गए हैं। दोनों कक्षाओं से 43510 विद्यार्थी शामिल हुए हैं जिनके परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे। संक्षिप्त विवरण निम्न तालिका में देखें –
Up Board Compartment Exam News 2025
यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 न्यूज़: हाई स्कूल और इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा 26 जुलाई को कराई गई थी। दोनों कक्षाओं से 43510 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। अब विद्यार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बोर्ड द्वारा कराया जाएगा, इसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। बोर्ड ने बताया कि सभी जनपदों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का आयोजन किया गया है।
मूल्यांकन के बाद आएगा यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट / इंप्रूवमेंट रिजल्ट
सभी परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिकाएं अब बोर्ड द्वारा नियुक्ति किए गए अध्यापकों द्वारा मूल्यांकन केंद्रों पर चेक की जाएंगी। मूल्यांकन पूरा होने के बाद यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड हाई स्कूल के कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा तथा इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट अगस्त 2025 में आएगा।
upmsp.edu.in पर आयेगा रिजल्ट Live
रिजल्ट चेक करने के लिए सीधे लिंक माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर दी जाएगी। हाई स्कूल इंटर के विद्यार्थी यूपी बोर्ड रोल नंबर से कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन चेक एवं PDF डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन करें।
यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट – पिछले वर्ष के आंकड़े
प्रतिवर्ष यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन मुख्य बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद किया जाता है। वर्ष 2024 में कंपार्टमेंट परीक्षा 20 जुलाई को कराई गई थी। इसके बाद रिजल्ट 2 अगस्त को जारी हुआ था। इस बार भी परीक्षा 26 जुलाई को प्रदेश के 51 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई है। और अब रिजल्ट की घोषणा अगस्त के द्वितीय सप्ताह तक की जाएगी।