Up Post Matric Scholarship Rates 2025-26: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं को इतनी मिलेगी छात्रवृत्ति दरें घोषित योग्यता भी देखें

By: SUCHIT

On: July 12, 2025

Follow Us:

Up Post Matric Scholarship Rates

Up Post Matric Scholarship Rates: यूपी दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को इस वर्ष कितने रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे उनका डाटा जारी कर दिया गया है। यानी अगर आप कक्षा 11वीं और 12वीं में है और स्कॉलरशिप का फॉर्म भरते हैं तो कितने रुपए सरकार आपको छात्रवृत्ति देगी ये घोषित कर दिया गया है जो हम आपको यहां बताने वाले हैं।

परंतु यह छात्रवृत्ति की राशि सभी कैटिगरी जैसे अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग सामान्य वर्ग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए अलग-अलग तय किया गया है। इसके अलावा भी ग्रुप वाइज और दीवा छात्र एवं आवासीय छात्र के लिए भी अलग-अलग छात्रवृत्ति की राशि निर्धारित की गई है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को यहां दी जा रही सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ना है तभी समझ सकते हैं कि आपको कितने रुपए कक्षा 11 या 12वीं में स्कॉलरशिप मिलने वाली है। हर साल यह नहीं बताया जाता था परंतु अब यहां सभी के लिए जारी कर दिया गया है। कक्षा 11, 12 के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का पैसा 31 दिसंबर तक मिलेगा। यूपी स्कॉलरशिप अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन करें।

Up Post Matric Scholarship Rates 2025-26: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं को इतनी मिलेगी छात्रवृत्ति दरें घोषित

दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के अंतर्गत ही कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अलग-अलग विभाग द्वारा यूपी छात्रवृत्ति दी जाती है। अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग को जो छात्रवृत्ति मिलने वाली है उसकी दरें एक समान है। तथा सामान्य वर्ग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को मिलने वाली स्कॉलरशिप की तरह भी एक समान है।

निम्नलिखित तालिका में से देख सकते हैं की आपको अप पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप कितनी मिलेगी –

OBC और अल्पसंख्यक वर्ग को लिए छात्रवृत्ति की दरें

Group दिवा छात्र (Day Scholar)आवासीय छात्र (Hostler)
I₹500 प्रतिमाह₹1200 प्रतिमाह
II₹530 प्रतिमाह₹820 प्रतिमाह
III₹300 प्रतिमाह₹570 प्रतिमाह
IV₹230 प्रतिमाह₹380 प्रतिमाह

General, SC और ST वर्ग के लिए छात्रवृत्ति की दरें

Group दिवा छात्र (Day Scholar)आवासीय छात्र (Hostler)
I₹7000 वार्षिक₹13500 वार्षिक
II₹6500 वार्षिक₹9500 वार्षिक
III₹3000 वार्षिक₹6000 वार्षिक
IV₹2500 वार्षिक₹4000 वार्षिक

तालिका में नाम देख सकते हैं की छात्रवृत्ति को अलग-अलग ग्रुप और सेक्शन में बांटा गया है। आपको बता दे कि दिवा छात्र उन्हें कहते हैं जो विद्यालय में सुबह पढ़ने जाते हैं और छुट्टी होने पर घर वापस आ जाते हैं। आवासीय छात्र उन्हें कहते हैं जो विद्यालय में ही रहकर पढ़ाई करते हैं जैसे हॉस्टल में रूम लेके।

इसलिए आपको सबसे पहले देखना है कि आप किस कैटेगरी के छात्र हैं दिवा या आवासीय। फिर अपने ग्रुप में से छात्रवृत्ति की राशि चेक करनी है। यहां पर कुल चार ग्रुप दिए गए हैं। ग्रुप 1 2 3 4 में कौन से विद्यार्थी किस ग्रुप में आते हैं इसे आप निम्न बिंदुओं से समझे –

  • Group I : विज्ञान (Science) – Physics, Chemistry, Biology/Maths, Computer आदि
  • Group II : कला (Arts) – Hindi, History, Geography, Civics, Home Science आदि
  • Group III : वाणिज्य (Commerce) – Accounts, Economics, Business Studies आदि
  • Group IV : तकनीकी / व्यवसायिक (Technical/Vocational) – ITI, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि

Up Post Matric Scholarship के लिए योग्यता (Eligibility)

यूपी छात्रवृत्ति के अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक यानी कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को आवेदन करने से पहले यह भी देख लेना चाहिए कि वह इसके योग्य हैं या नहीं। अन्यथा फॉर्म भरने के बाद भी स्कॉलरशिप नहीं दी जाती है। सबसे पहले विद्यार्थी का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है तभी इसके योग्य होंगे।

इसके अलावा सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय – सामान्य, अल्पसंख्यक वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। छात्रवृत्ति की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।

Up Scholarship Official Website
Join What’sapp Channel | Join Telegram Channel

निष्कर्ष: यूपी बोर्ड कक्षा 11वीं और 12वीं की विद्यार्थी इस लेख में दिए गए सभी आंकड़े चेक करते हुए यह देख सकते हैं कि उन्हें इस वर्ष कितने रुपए यूपी छात्रवृत्ति मिलने वाली है। यह आंकड़े विद्यार्थी यूपी स्कॉलरशिप वेबसाइट की पर भी देख सकते हैं। बता दे की 2 जुलाई से स्कॉलरशिप आवेदन एवं रजिस्ट्रेशन किया जा रहे हैं अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 31 दिसंबर तक पोस्ट मैट्रिक की छात्रवृत्ति आ जाएगी।

Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website "myupboard.com" related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad's & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education's news.

Leave a Comment