UP Board Copy Checking Price 2025 Increased : खुशखबरी! बोर्ड ने बढ़ाया कॉपी चेक करने का पारिश्रमिक, जलपान के पैसे सहित इन कर्मियों को मिलेंगे ज्यादा पैसे

By: Suchit

On: November 1, 2024

Follow Us:

UP Board Copy Checking Price 2025

UP Board Copy Checking Price 2025 : दिवाली के अवसर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज (UPMSP) ने बोर्ड परीक्षा के दौरान ड्यूटी करने वाले अध्यापकों, कॉपी चेक करने वाले अध्यापकों, सहित सभी व्यक्तियों को पारिश्रमिक दरों में वृद्धि कर बड़ी खुशखबरी दी है। अर्थात अब “UP Board Copy Checking Price 2025” सहित परीक्षा के दौरान अपना योगदान देने वाले शिक्षक एवं कर्मियों को बोर्ड पहले की तुलना में ज्यादा पैसे देगा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन के अंतर्गत होने वाली वार्षिक यूपी बोर्ड परीक्षाओं में कार्य करने वाले प्रधानाचार्य शिक्षक सहित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की पारिश्रमिक दरों में इजाफा किया है। ऐसे कर्मचारियों को अब बोर्ड पहले से ज्यादा पैसे देने वाला है। इस आर्टिकल में आपको किन कर्मचारियों के पारिश्रमिक दरों में कितनी वृद्धि की गई है, संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है।

यूपी बोर्ड 2026 ग्रुप से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

UP Board Copy Checking Price 2025 And Remuneration Increased

UP Board Copy Checking Price 2025 And Remuneration Increased : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के विशेष सचिव आलोक कुमार ने पारिश्रमिक धर्म में हुई वृद्धि की जानकारी 30 अक्टूबर 2024 को सार्वजनिक की है। इन्हीं पारिश्रमिक दरों के तहत अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पैसे दिए जाएंगे। यदि आपकी भी ड्यूटी बोर्ड परीक्षा के दौरान लगती है तो यह जानकारी आपको अवश्य होनी चाहिए कि अब आपको ड्यूटी करने के लिए कितने पैसे दिए जाएंगे।

UP Board Copy Checking Price 2025
UP Board Copy Checking Price 2025

up board exam teachers and workers remuneration increased

नई पारिश्रमिक दरों के अनुसार केंद्र व्यवस्थापक जिन्हें वर्तमान में ₹80 प्रति पाली एवं प्रतिदिन 160 रुपए दिए जाते थे, उन्हें अब प्रतिपाली ₹100 तथा प्रतिदिन ₹200 दिए जाएंगे। इसी प्रकार अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक जिन्हें वर्तमान में 53 रुपए प्रति पाली एवं 106 रुपए प्रतिदिन दिए जाते थे, उन्हें अब ₹60 प्रति पाली तथा 120 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे। इसी प्रकार कक्ष निरीक्षक को प्रतिदिन 96 की जगह ₹100 दिए जाएंगे।

लिपिक जिन्हें वर्तमान में ₹33 प्रतिपाली दिया जाता था अब प्रतिपादित 40 रुपए पारिश्रमिक कर दिया गया है। बंडल वाहक को ₹16 की जगह ₹20 दिए जाएंगे। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ₹26 रुपए 50 पैसे की जगह ₹30 दिए जाएंगे। संकलन केंद्र मुख्य निरीक्षक को 67 रुपए की जगह अब ₹75 प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाएंगे।

उप नियंत्रक को 53 रुपए की जगह ₹60, सह उपनियंत्रक को ₹48 की जगह ₹55, कोठारी को ₹44 की जगह ₹50 तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को ₹30 की जगह ₹40, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ₹14 की जगह ₹20, मूल्यांकन केंद्र मुख्य नियंत्रक जिन्हें प्रति परीक्षा ₹6 दिए जाते थे अब उन्हें प्रति परीक्षक 8 रुपए दिए जाएंगे।

उप नियंत्रक को प्रति परीक्षा ₹5 की जगह अब प्रति परीक्षक 7 रुपए दिए जाएंगे सह उप नियंत्रक को ₹20 की जगह ₹25 तथा कक्षा नियंत्रक को ₹60 की जगह 75 रुपए का पारिश्रमिक दिया गया है। कुछ इस प्रकार कॉपी चेकिंग प्राइस तथा परीक्षा के दौरान ड्यूटी करने वाले अध्यापकों एवं कर्मचारियों की पारिश्रमिक दरों में वृद्धि की गई है। यह दरें शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगी।

यूपी बोर्ड ने जलपान के पैसे भी बढ़ाए

UP Board also increased the money for refreshments

बोर्ड परीक्षा के दौरान ड्यूटी करने वाले अध्यापकों एवं कर्मचारी के जलपान की व्यवस्था भी माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश पर्यावरण द्वारा की जाती है। इसके अंतर्गत उन्हें जलपान के लिए प्रति व्यक्ति ₹20 दिए जाते हैं। वर्तमान में ₹20 दिए जा रहे हैं, परंतु अब नई दरों के अनुसार इसे बढ़ाकर ₹25 कर दिया गया है। वही कक्ष निरीक्षक की पारिश्रमिक दरों को ₹60 से बढ़कर 75 रुपए कर दिया है। 2025-26 से इसी के आधार पर सभी को पेमेंट दी जाएगी।

Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 3+ years experience in this field. I publish articles on this website "myupboard.com" related to up board exam, State Board Of Highschool And Intermediate Education Uttar Pradesh's news & UP Scholarship (Scholarship and Fee Reimbursement Online System) Updates.

Leave a Comment