Up Board Compartment Exam Kab Hoga 2025 : कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार देखें तिथि

Up Board Compartment Exam Kab Hoga 2025 : उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन के अंतर्गत कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हाई स्कूल और इंटर में जिन विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट मिला है या किसी एक या दो विषय में फेल हो गए हैं उन्हें परीक्षा में शामिल होना है।

कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन इसलिए किया जाता है ताकि किसी एक या दो विषय के चलते विद्यार्थी का पूरा साल बर्बाद ना हो। 2025 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी हुआ है। इसके बाद अब कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 19 मई से शुरू कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा तिथि भी पता होनी चाहिए।

Up Board Compartment Exam Kab Hoga
Up Board Compartment Exam Kab Hoga

क्योंकि कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद कुछ भी दिनों का समय मिलता है। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है। इसलिए परीक्षा का आयोजन जून महीने में किया जाने वाला है। परीक्षा कहां और कैसे आयोजित होगी पूरी जानकारी आगे देखें।

Up Board Compartment Exam : Overview

परीक्षायूपी बोर्ड कंपार्टमेंट / इंप्रूवमेंट परीक्षा 2025
कक्षा10वीं 12वीं
बोर्डउत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन
कंपार्टमेंट परीक्षा की आवेदन तिथि19 मई से 10 जून 2025
यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा तिथि
(Up Board Compartment Exam Kab Hoga 2025)
जून 2025
कंपार्टमेंट परीक्षा तिथि कब आएगी?10 जून के बाद

Up Board Compartment Exam Kab Hoga 2025?

उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड की मुख्य बोर्ड परीक्षा का आयोजन हाई स्कूल और इंटर के लिए 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया गया था। जिनके परिणाम 25 अप्रैल को जारी हुए थे रिजल्ट आने पर काफी विद्यार्थी ऐसे हैं जो एक या दो विषय में फेल कर दिए गए हैं। इन विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

10 जून तक हाई स्कूल और इंटर के विद्यार्थी कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद परीक्षाएं जून 2025 के अंतिम सप्ताह तक आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को अभी से ही तैयारी करते रहना चाहिए। ताकि ताकि इस मौके का फायदा उठाते हुए अच्छे अंकों से पास हो सके।

कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा में क्या अंतर है?

कंपार्टमेंट परीक्षा के अंतर्गत हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थी यो में हुई किसी एक या दो विषय की फिर से परीक्षा देखा पास हो सकते हैं। जबकि इंप्रूवमेंट परीक्षा के अंतर्गत हाई स्कूल के विद्यार्थियों किसी एक विषय में अंक सुधारने का आंसर दिया जाता है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अपने विद्यालय के माध्यम से करवा सकते हैं।

कहां होगी यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा?

यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा बोर्ड परीक्षा की तरह ही किया जाएगा। दोनों कक्षाओं विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के लिए पंजीकरण समाप्त होने के बाद बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि समय एवं परीक्षा केंद्र की जानकारी देगा।

कंपार्टमेंट परीक्षा बोर्ड के सभी क्षेत्रीय कार्यालय कार्यालय एवं डीआईओएस के माध्यम से सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर अपने यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड के साथ जाना होगा। परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी आपको आपके विद्यालय के माध्यम से बताई जाएगी,इसके अलावा यहां से टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड 10th 12th कंपार्टमेंट परीक्षा तिथि कब आएगी?

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के लिए इस वर्ष कंपार्टमेंट परीक्षा तिथि जून 2025 में 10 तारीख को आवेदन समाप्त होने के बाद की जाएगी। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी अपनी परीक्षा तिथि के अनुसार परीक्षा में शामिल होंगे। विज्ञप्ति के जरिए यह सूचना आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ और माध्यमिक शिक्षा परिषद के X हैंडल के माध्यम से दी जाएगी।

Note: कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन हेतु ₹256.50 रुपए (दो सौ छप्पन रुपए पचास पैसे) का शुल्क देना होगा। वही इंटरमीडिएट के विद्यार्थी को ₹306 (तीन सौ छः रुपए) का शुल्क भुगतान करना होगा। शुल्क ऑनलाइन चालान के माध्यम से बोर्ड के कोषागार में जमा किए जाएंगे। विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन विद्यालय के माध्यम से करवाएं।

Leave a Comment