Up Board Result Latest Update : यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने से पहले उत्तर प्रदेश के साइबर विशेषज्ञ राहुल मिश्रा तथा माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं अनुभवों के लिए की गई है। दरअसल यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है जिसे ध्यान में रखते हुए ठग भी सक्रिय हो गए हैं। लोगों से उनके बच्चों को पास करने के लिए पैसे कमाने जा रहे हैं। पूरा मामला क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है? आइए जानते हैं।
जैसा कि पिछले वर्षों से देखा जा रहा है रिजल्ट जारी होने से पहले कई तरह के फ्रॉड कॉल्स विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के पास आते हैं। इसमें यह बताया जाता है कि विद्यार्थी किसी विषय में फेल हो गया है यदि पास करना चाहते हैं तो कुछ पैसे ट्रांसफर कर दें। जो पूरी तरह से फर्जी होता है। विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को क्या सुझाव दिया जाता है कि ऐसे प्रलोभन में ना आए।

बोर्ड की तरफ से कभी भी ऐसा कार्य नहीं किया जाता है। यह साइबर ठगों की चाल होती है। जिसमें विद्यार्थियों या उनके माता-पिता को फसाया जाता है और उनसे पैसे मांगे जाते हैं। हाल ही में यह मामला प्रयागराज के निकट तेलियरगंज की छात्रा के पिता के फोन पर कॉल आने पर पता चला है। जिसमें उसके पिता को बताया जाता है कि उनकी बेटी फिजिक्स तथा गणित विषय में फेल हो गई है अगर पास करना है तो ₹10000 भेज दें।
Up Board Result Latest Update Today : साइबर ठग हुए सक्रिय
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने से पहले साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को फोन कर पैसे की मांग कर रहे हैं। जिसमें सबसे पहले उन्हें बताया जाता है कि आपका बेटा है या बेटी किसी विषय में फेल हो गई है। अगर पास करना चाहते हैं तो बताई गई रकम ट्रांसफर कर दे। यह साइबर ठगों का नया तरीका है। अभिभावक या विद्यार्थी इनके बहकावे में न आएं।
उत्तर प्रदेश के साइबर विशेषण के राहुल मिश्रा ने इसकी जानकारी सार्वजनिक की है तथा लोगों से सचेत रहने की अपील भी की है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के मुख्यालय से भी नोटिस जारी करते हुए इसकी जानकारी सार्वजनिक की गई है। अतः आप सभी को यह ध्यान रखना होगा कि ऐसी कोई फोन कॉल आने पर अपनी कोई भी जानकारी मुहैया नहीं करानी है और ना ही इन प्रलोभन में आना है।
साइबर ठगों से बचने के लिए ये है कुछ उपाय
आप सभी को साइबर ठगों से बचने के लिए कुछ गाइडलाइंस अपनानी चाहिए। बता दे कि इससे पहले निवेश, सरकारी नौकरी, लोन, डिजिटल अरेस्ट, शॉपिंग, समेत कई अन्य तरीकों से भी लोगों को शिकार बनाया जाता रहा है। उत्तर प्रदेश के साइबर पुलिस ने लोगों को अलर्ट कर दिया है अगर इस तरह का फोन और मैसेज आए तो उसे पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। साइबर ठगी कि से बचने के लिए ये है कुछ उपाय –
- अंजान नंबर से कॉल या मैसेज आने पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें।
- अगर कोई पास करवाने की बात कर रहा है तो इस पर विश्वास ना करें।
- किसी भी अनजाने व्यक्ति के झांसे में आकर ऑनलाइन पैसे कभी भी ट्रांसफर ना करें।
- साइबर ठाकुर की बातों में ना आए और ना ही अपनी कोई जानकारी उन्हें प्रदान करें।
- फिर भी अगर आपके साथ ऐसी घटना हो जाती है तो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से कोई भी फोन कॉल या मैसेज विद्यार्थियों को इससे संबंधित नहीं भेजा जाता है। परीक्षा में फेल होने के बाद पैसे से पास करने की बात सिर्फ साइबर ठग ही करते हैं। रिजल्ट आने पर यदि कोई विद्यार्थी एक या 2 विषय में फेल होते हैं, तो उन्हें यूपी बोर्ड के कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होकर अपना रिजल्ट बेहतर बनाना चाहिए।
यूपी बोर्ड रिजल्ट न्यूज टुडे
उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड कक्षा दसवीं तथा 12वीं का रिजल्ट इसी महीने अप्रैल 2025 में जारी होने जा रहा है। विद्यार्थी धैर्यपूर्वक रिजल्ट आने का इंतजार करें। उम्मीद है कि परिणाम अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। 9 अप्रैल के बाद रिजल्ट बनाएं की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो अब लगभग समाप्त हो चुकी है। कुछ अंतर स्टार पर कार्य पूरा होने के बाद शासन की तरफ से हरी झंडी मिल जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों का रिजल्ट यूपी में upmsp.edu.in तथा upresults.nic.in पर देखने को मिलेगा।