UPMSP UP Board Result 2025 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड हाई स्कूल तथा इंटर के विद्यार्थियों का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाता है। स्टूडेंट अपने रोल नंबर से यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट आने की तिथि एवं रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया यहां दी जा रही है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10वीं तथा 12वीं के लगभग 54 लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट एक साथ जारी करने जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि इस वर्ष रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा। 2 अप्रैल को कॉपियों का मूल्यांकन समाप्त करने के बाद बोर्ड रिजल्ट बनाने की तैयारी में लग गया है। 9 अप्रैल के बाद फाइनल रिजल्ट तैयार किए जा रहे हैं।
बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने के लिए शासन को भी प्रस्ताव भेज दिया है। बता दे कि रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए यूपी बोर्ड के रिजल्ट तिथि एवं समय की जानकारी साझा करेगा। ध्यान दें कि अभी कोई भी रिजल्ट डेट निश्चित नहीं हुई है इसलिए किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी से विद्यार्थी खुद को दूर रखें। कोई भी सूचना आते ही यहां सबसे पहले अपडेट दिया जाएगा।

UPMSP UP Board Result 2025 : Overview
जानकारी | विवरण |
बोर्ड परीक्षा | यूपी बोर्ड परीक्षा |
बोर्ड | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद |
परीक्षा तिथि | 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 |
परीक्षा मोड़ | ऑफलाइन |
यूपी बोर्ड रिजल्ट तिथि | जल्द जारी होगी। |
UP Board Result 2025 | अप्रैल के अंतिम सप्ताह में |
UPMSP UP Board Result 2025
24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक कराई गई यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम अब जारी होने जा रहा है। विद्यार्थी काफी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करते हैं और परीक्षा में शामिल होते हैं। इसलिए रिजल्ट को लेकर उत्सुकता भी विद्यार्थियों में देखी जा रही है। इसी महीने के अंत तक अप्रैल 2025 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जैसा पिछले वर्ष 20 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे किया गया था।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 कब आएगा?
स्टेट बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं का रिजल्ट इसी महीने अप्रैल 2025 में अंतिम सप्ताह तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट तथा रिजल्ट पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने से एक दिन पहले नोटिस के माध्यम से रिजल्ट डेट और टाइम बताया जाएगा।
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 कब आएगा?
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का परिणाम अर्थात रिजल्ट इसी महीने अप्रैल 2025 में जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी करने के लिए upresults.nic.in पर सक्रिय कर दी जाएगी। बोर्ड सचिव भगवती सिंह तथा अन्य बोर्ड अधिकारियों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी घोषणा होने वाली है। कक्षा 12वीं के रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। शासन की तरफ से हरी झंडी मिलते ही रिजल्ट जारी हो जाएगा।
यहां से डाउनलोड करें UPMSP यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025
यूपी बोर्ड का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट निम्न प्रक्रिया का पालन करें –
- यूपी बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर रिजल्ट चेक करने की लिंक मिलेगी।
- कक्षा 10वीं / 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर तथा कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- यूपी बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड लिंक @upresults.nic.in
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 | Check Updates |
आधिकारिक वेबसाइट | upmsp.edu.in |
यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट 2025
यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर विद्यार्थियों की सूची भी जारी की जाएगी। कक्षा 10वीं 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों के नाम प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताए जाएंगे। इसके बाद यहां कक्षा दसवीं के टॉपर तथा कक्षा 12वीं के कला विज्ञान एवं वाणिज्य स्ट्रीम के टॉपर विद्यार्थियों के नाम आसानी से देख पाएंगे। पिछले वर्ष रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट 20 अप्रैल को जारी की गई थी।
“यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा होती ही इस लेख में डाउनलोड करने की सीधी लिंक सक्रिय कर दी जाएगी। विद्यार्थी नवीनतम सूचना प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं।” विद्यार्थी को सलाह दी जाती है कि किसी भी ऑफिशियल जानकारी के लिए सदैव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in विजिट करें।