India GDS Cut Off 2025 Category Wise : 32 नंबर पर हुआ था सिलेक्शन, देखें इस वर्ष की gds कटऑफ़

By: SUCHIT

On: March 14, 2025

Follow Us:

India GDS Cut Off 2025

India GDS Cut Off 2025 : ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 के लिए कट ऑफ मार्क्स क्या रहने वाली है, इसकी जानकारी जीडीएस भर्ती के लिए पंजीकृत सभी अभ्यर्थियों को अपने कैटिगरी के अनुसार अवश्य होनी चाहिए। जैसा कि पिछले वर्ष सिलेक्शन 40, 45 नंबर से भी कम 33 नंबर तक किए गए हैं। आपका सिलेक्शन इस वर्ष होगा या नहीं देखने के लिए इंडिया जीडीएस कट ऑफ 2025 यहां चेक करें।

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्य में तो कट ऑफ 100% तक पिछले वर्ष दर्ज की गई है। परंतु एक के बाद एक मेरिट लिस्ट जारी होने पर कट ऑफ मार्क्स में गिरावट भी देखने को मिली थी। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ओबीसी, एससी, एसटी तथा पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के विद्यार्थियों का सिलेक्शन कक्षा दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही किया जाएगा।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास विद्यार्थी इस भर्ती के योग्य होते हैं। अगर आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया है तो कक्षा दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही आपका सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा। जैसा की मेरिट लिस्ट में कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को ही शामिल किया जाता है, इसलिए आप यहां से वर्ष 2025 के इंडिया जीडीएस कट ऑफ देख सकते हैं।

India GDS Cut Off 2025 : Overview

Post NameIndia GDS Cut Off 2025
Vacancyग्रामीण डाक सेवक भर्ती
विभागभारतीय डाक विभाग
Total Seat21413
GDS Cut Off MarksCheck Below
CategoryGeneral, OBC, SC, ST, PWd

India GDS Cut Off 2025

2025 में निकाली गई ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के अंतर्गत कुल 21413 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी। अगर आपने भी भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए पंजीकरण किया है, तो आपको यह जानकारी तो अवश्य ही होनी चाहिए कि इस वर्ष कितने नंबर पर सिलेक्शन किया जाएगा।

India GDS Cut Off 2025
India GDS Cut Off 2025

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार भी पहली मेरिट सूची जारी होने पर मेरिट सूची में शामिल किए गए अभ्यार्थियों के प्राप्तांक 95% से अधिक 100% तक देखे जाएंगे। सबसे अधिक कट ऑफ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, आदि राज्यों में देखी जाएगी। जबकि नॉर्थ ईस्ट राज्यों में कट ऑफ के आंकड़े कम होते हैं। इनमें मेघालय अरुणाचल प्रदेश मणिपुर मिजोरम जैसे राज्य शामिल है।

अभ्यर्थियों को यहां पिछले वर्ष के आंकड़ों के आधार पर तथा इस वर्ष की भर्ती को देखते हुए संभावित कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े साझा किया जा रहे हैं। सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी तथा Pwd कैटिगरी के विद्यार्थियों का सिलेक्शन उनके श्रेणी के कट ऑफ के आधार पर किया जाता है। कक्षा दसवीं में कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी इस वर्ष चयनित किए जाएंगे पूरी जानकारी आगे कट ऑफ में चेक करें।

India GDS Cut Off 2025 Category Wise

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े कभी भी भारतीय डाक विभाग की तरफ से साझा नहीं किए जाते हैं। बल्कि मेरिट लिस्ट जारी कर चयनित विद्यार्थियों को सूचना प्रदान की जाती है। इस वर्ष सिलेक्शन के लिए इंडिया जीडीएस कट ऑफ 2025 का कैटिगरी वाइस संभावित आंकड़े नीचे तालिका के माध्यम से दिए जा रहे हैं।

देखें GDS Expected Cut Off Marks 2025 :-

Category NameGDS Cut Off (Expected)
General90%-96%
EWS85%-92%
OBC80%-88%
SC75%-85%
ST74%-84%

Post Office GDS Merit List 2025 Release Date

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक तथा ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही मेरिट लिस्ट जारी कर प्रारंभ कर दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 3 मार्च 2025 तक किया गए हैं। पोस्ट ऑफिस जीडीएस की मेरिट लिस्ट संभवतः मार्च 2025 के तृतीय सप्ताह तक जारी की जा सकती है। मेरिट लिस्ट जीडीएस ऑनलाइन इंगेजमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

सभी राज्य की अभ्यर्थी अपना सिलेक्शन चेक करने के लिए अपने राज्य या सर्कल की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करेंगे। चयनित अभ्यर्थीयो के पंजीकरण नंबर मेरिट लिस्ट में उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा जिनका सिलेक्शन किया जाता है, उन्हें एसएमएस के माध्यम से भी सूचना प्रदान की जाती है। अभी तक भारतीय डाक विभाग की तरफ से मेरिट सूची जारी करने के संबंध में सूचना सार्वजनिक नहीं की गई है।

GDS Merit List 2025
Official Website

Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website "myupboard.com" related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad's & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education's news.

Leave a Comment