Up Board 10th Science Preparation Tips : माध्यमिक शिक्षा प्रश्न उत्तर प्रदेश ने कक्षा दसवीं के विज्ञान विषय में अच्छे अंक लाने के लिए विद्यार्थियों हेतु कुछ महत्वपूर्ण टिप्स साझा की है। विज्ञान विषय में तैयारी करने या परीक्षा में पक्षी अंक ला आने के लिए विद्यार्थी इन सुझावों को अपना सकते हैं। यूपी बोर्ड 10th साइंस प्रिपरेशन टिप्स के माध्यम से वे सभी उपाय बताए गए हैं। जिससे विद्यार्थी विज्ञान विषय में अच्छे अंकों से पास हो सकते हैं।
कक्षा दसवीं की विद्यार्थियों को 6 विषय की परीक्षा देनी होती है। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की मानसिक स्थान को कम करने के साथ-साथ परीक्षा में अच्छा अंक लाने में उनकी मदद करने के लिए बोर्ड का मुख्यालय से यूपी बोर्ड हेल्प डेस्क का संचालन किया जा रहा है। जिस पर पूछे जा रहे सवालों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने आधिकारिक रूप से कक्षा दसवीं के विज्ञान विषय के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स साझा कर दी है।
विद्यार्थी इस प्रकार से परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर सकते हैं। तथा परीक्षा में आने वाले प्रश्नपत्रों के उत्तर उत्तर पुस्तिका में बोर्ड द्वारा बताए गए तरीकों से लिखने पर परीक्षक आपको अधिक से अधिक अंक प्रदान करेंगे। ऐसे में अगर आपको भी विज्ञान विषय को लेकर कोई समस्या है तो यहां क्रमानुसार बताए गए जा रहे सभी टिप्स को ध्यानपूर्वक देखें और परीक्षा के समय इसका अनुसरण करें।
Up Board 10th Science Preparation Tips
यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर एक अच्छा स्कोर करना चाहते हैं। परंतु अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को वह सही तरीका पता होना चाहिए। जो आमतौर पर विद्यार्थियों को जानकारी नहीं होती। प्रश्न पत्र में आए सभी प्रश्नों के उत्तर आने के साथ-साथ यह भी महत्वपूर्ण होता है कि आप अपने उत्तर किस प्रकार से उत्तर लिखते हैं।
विद्यार्थियों को अपने उत्तर कुछ इस प्रकार से लिखने चाहिए, जो देखने में अधिक प्रभावी लगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा कक्षा दसवीं विज्ञान विषय की तैयारी के लिए बताई गई महत्वपूर्ण टिप्स निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से प्रदान की जा रही है विद्यार्थी ध्यान पूर्वक पढ़ें –
बोर्ड परीक्षा से पहले तैयारी हेतु सुझाव –
1. विज्ञान के लेटेस्ट सिलेबस से विद्यार्थी अध्ययन करें तथा स्वयं से अध्ययन के लिए विद्यार्थी उचित समय सारणी बनाकर उसका अनुसरण करें।
2. पिछले वर्षों के विज्ञान के प्रश्न पत्र तथा इस वर्ष के मॉडल पेपर पैटर्न को समझते हुए उन्हें बोर्ड परीक्षा के निर्धारित समय में हल करने का प्रयास करें। मॉडल पेपर आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध कराए गए है।

3. प्रत्येक अध्याय में दिए गए प्रकरण को बिंदुवार नोट कर लें।
4. अध्याय में दिए गए सूत्रों को नोट करके उन्हें याद कर लें।
5. रसायन विज्ञान से संबंधित अध्यायों में दिए गए रासायनिक समीकरणों को लिखकर उन्हें संतुलित करने का अभ्यास करें।
6. अध्याय में दी गई रासायनिक अभिक्रियाओं को उदाहरण सहित समझे।
7. अध्याय में दिए गए महत्वपूर्ण टॉपिक को फ्लो चार्ट बनाकर याद कर ले।
8. भौतिक विज्ञान से संबंधित सूत्रों को लिखकर याद करें तथा उनसे संबंधित आंकिक प्रश्नों को भी हल करने का अभ्यास करें।
9. प्रत्येक टॉपिक में से संबंधित यदि कोई चित्र आता है तो उसे बनाने का अभ्यास करें।
10. किसी भी तथ्य को रटने की जगह उसे भली-भांति समझने की कोशिश करें।
11. अभी से ही उत्तर लिखने का अभ्यास करें।
12. प्रत्येक अध्याय को स्पष्ट रूप से समझने के लिए छात्र दीक्षा ऐप एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की यूट्यूब चैनल ई ज्ञान गंगा ऐप की सहायता ले सकते हैं।
परीक्षा में उत्तर लिखते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान
1. परीक्षा में उत्तर लिखने से पहले विद्यार्थी प्रश्न पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
2. परीक्षा में दिए गए प्रश्न को उनके खंड के अनुसार हल करें।

3. उत्तर पुस्तिका में अपने उत्तर लिखते समय उपखंड तथा प्रश्न की संख्या अवश्य लिखें।
4. प्रश्न पत्र में दिए गए आंकिक प्रश्नों को हल करते समय उसमें प्रयोग किए जाने वाले सूत्र, इकाई या प्रतीक आदि को भी अवश्य लिखें।
5. रासायनिक समीकरण को अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखते समय यह ध्यान दें कि वह संतुलित हो तथा दाब, ताप, उत्प्रेक्षा वर्धक आदि का भी उल्लेख करें।
6. उत्तर पुस्तिका में उत्तरों को स्पष्ट तथा सुंदर सुलेख में लिखें।
7. हेडिंग को लिखने के लिए नीले अथवा काले स्केचपेन का प्रयोग करें। ऐसी स्केच पेन का प्रयोग करें जिससे लिखने पर पन्ने की दूसरी तरफ स्याही ना छपे।
8. चित्र बनाने तथा नामांकन करने के लिए रंगीन पेंसिल का प्रयोग करें।
9. विद्यार्थियों को सबसे पहले प्रश्न पत्र में आए सरल प्रश्नों को हल करना चाहिए तत्पश्चात कठिन प्रश्नों को हल करें।
10. प्रश्न पत्र को हल करते हुए विद्यार्थियों को समय का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।
11. प्रश्नों के आधार पर ही उनके उत्तर अपने उत्तर पुस्तिका में लिखें।
12. उत्तर लिखते समय विद्यार्थी फ्लोचार्ट के माध्यम से भी उत्तर प्रदर्शित कर सकते हैं।
13. सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने के बाद पुनः अपनी उत्तर पुस्तिका चेक अवश्य कर लें।
14. विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका के अंतिम पृष्ठ पर अपना रोल नंबर अवश्य लिखें।
Conclusion : जिन विद्यार्थियों को विज्ञान विषय की तैयारी करने में समस्या आ रही थी या उत्तर पुस्तिका में सही प्रकार से उत्तर लिखने की जानकारी नहीं है, यहां दी गई बिंदुवार प्रक्रिया अपना सकते है। विज्ञान विषय में उत्पन्न होने के लिए विद्यार्थियों को 70 में से 23 अंक प्राप्त करना होगा। उत्तर पुस्तिका में यहां बताई गए तरीके से उत्तर लिखने पर आप अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं।
Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator. I have 2+ years experience in this field. I publish articles on this website “myupboard.com” related to up board exam, up board time table, upmsp up board centre list, up board model paper, up board roll number, up board admit card and other Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad’s & Uttar Pradesh State Board Of Highschool And Intermediate Education’s news.